Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

मध्यप्रदेश सरकार का अगला टारगेट गुटखा माफिया है : गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर पुलिस प्रशासन की ड्रग माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही की सराहना की है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हर प्रकार के माफिया को सरकार नेस्तनाबूद कर देगी। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार का अगला टारगेट गुटखा माफिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि शीघ्र ही सरकार गुटखा माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि हमने अब तक जो कहा,वो कर के दिखाया है। 

हमारी सरकार बनने के बाद भू - माफियाओं के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्यवाही जारी है। ड्रग माफियाओं के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अगला नम्बर गुटखा माफियाओं का है। सरकार कार्यवाही करने में कतई भी पीछे नहीं हटेगी। हरेक माफिया को ढूंढ - ढूंढ कर खत्म किया जायेगा। प्रदेश में कायम शांति का राज बनाये रखने के साथ ही सुखी और समृद्ध आत्म - निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के मार्ग में आने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा।

----------------------------------------------------------------------------------------------------------

The next target of Madhya Pradesh government is gutkha mafia : Home Minister Dr. Narottam Mishra

Home Minister Dr.Narottam Mishra has praised the action taken by the Indore Police Administration against drug mafias. He has stated clearly that the government will destroy all types of mafia. Home Minister Dr.Narottam Mishra said that the next target of the government is gutkha mafia. Home Minister Dr.Narottam Mishra has said that soon the government will take strict action by campaigning against gutkha mafia. He said that we have shown what he has said so far.

After the formation of our government,strict action is going on against the land mafia. Strict action is being taken against drug mafias. The next number is of gutkha mafia. The government will not back down in taking action. Every mafia will be hunted down. Apart from maintaining the rule of peace in the state, no person coming in the way of making a happy and prosperous self-dependent Madhya Pradesh will be spared.

Post a Comment

0 Comments