मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 10 संस्थाओं के साथ हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में इन्दौर में एमएसएमई एवं स्टार्ट अप्स को सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए विभिन्न सेक्टर की 10 संस्थाओं से समझौता एमओयू हुए। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चौहान थे। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के ग्रामीण युवा भी स्टार्टअप के क्षेत्र आगे आ रहे हैं। 

प्रदेश सरकार इन युवा को हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दृढ इच्छाशक्ति और प्रतिबद्वता के साथ युवाओं को स्टॉर्टअप के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने आईडीए अध्यक्ष से स्टार्टअप को बल देने के लिए 15 दिवस के भीतर इन्दौर में सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपने टैलेंट का प्रकटीकरण करें। स्टॉर्टअप को पूंजी से लेकर प्रशिक्षण और मेन पावर की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने युवा स्टार्टअप्स की समस्याओं का समाधान एक फोन और ईमेल पर करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

इन संस्थाओं के साथ हुए एमओयू :- ओपन नेटवर्क फ़ॉर डिजिटल कॉमर्स ओएनडीसी, द ग्लोबल इंडस इंटरप्राइजेस, सिडबी स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, फिट्ट फेडरेशन फ़ॉर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, एसोचैम, सीआईआई, पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, एम-1 एक्सचेंज, युवर स्टोरी के साथ एमओयू हुआ।

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि प्रदेश के युवा सशक्त उद्यमी बनाने तथा प्रदेश में कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रोजगार दिवस एवं विभिन्न स्व - रोजगार योजनाओं से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के व्यापक अवसरों की सुलभता के लिए आगामी 4 माह में प्रदेश के 42 जिलों में 100 से ज्यादा क्लस्टर बनाए जाएंगे। प्रदेश सरकार युवा स्टॉटअप्स को बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज से सहयोग के प्रयास कर रही है। रोजगार दिवस के माध्यम से अभी तक प्रदेश में 14 लाख 73 हजार हितग्राहियों को स्व-रोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान किये गए हैं।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में बने अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए एक बेहतर इकोसिस्टम निर्मित किया जाना है। इसी तारतम्य में एमएसएमई तथा स्टार्टअप को सक्षम बनाने के लिए आज देश की अग्रणी संस्थाओं के साथ एमओयू निष्पादन का यह कार्यक्रम किया गया है।

प्रथम सत्र में ओएनडीसी नेटवर्क पर संबंधित बाजार सहयोगियों,स्टार्टअप एवं एमएसएमई को शामिल करने एवं उसका लाभ की जानकारी देने के लिये कार्यशाला में परिचर्चा हुई। कार्यशाला में उद्यमियों की जिज्ञासाओं का विशेषज्ञों ने समाधन किया। स्वागत उदबोधन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी.नरहरि ने दिया।

एमओयू से एमएसएमई तथा स्टार्टअप हेतु अवसर बनेंगे :- आज हुए एमओयू से प्रदेश की एमएसएमई तथा स्टार्टअप को अनेक लाभ और सहयोग प्राप्त होंगे। मुख्य रूप से अकादमिक संस्थाओं एवं इनक्यूबेशन सेंटर के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण के हैंड होल्डिंग कार्यक्रम, विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्त पोषण के लिए आवेदन प्रक्रिया का मार्गदर्शन, विभाग के साथ इनोवेशन लैब/हब जैसी नई पहल स्थापित करने के लिए सहायता दी। 

स्टार्टअप्स को मार्केट लिंकेज और बिजनेस डेवलपमेंट के अवसर, टेक्नोलॉजी और कम्युनिटी डेवलपमेंट में सहायता, नीतिगत परामर्श में सहयोग, क्लस्टर विकास में सहयोग, स्टार्टअप के विशिष्ट आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न बैंकिंग समाधान, स्टार्टअप्स को विकास और विजिबिलिटी के लिए स्मार्ट बॉय प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध करने में, ट्रेड्स प्लेटफार्म और अन्य आपूर्ति श्रंखला (सप्लाय चेन), वित्त समाधानों के बारे में जागरूकता, लघु उद्योगों और स्टार्टअप को विलंबित भुगतान से राहत का माध्यम, राज्य के स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का प्रकाशन, यूएई में निवेश के अवसरों, व्यापार और वाणिज्य की प्रासंगिक जानकारी, बाजार तक पहुँच और स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिए पिचिंग की सुविधा आदि लाभ और सहयोग मिलेंगे।

पर्यटन,संस्कृति तथा आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। सांसद शंकर लालवानी,आई.डी.ए.अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,राज्य सरकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, विधायक सर्वश्री महेंद्र हार्डिया,मालिनी गौड़ और आकाश विजयवर्गीय,क़ष्ण मुरारी मोघे, गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक राजेश सोनकर सहित गणमान्यजन उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------

Gave instructions for operating the office for startups in Indore in 15 days : Shivraj Singh Chouhan

MOU signed with 10 organizations in the presence of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

In the special presence of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan,MoUs were signed with 10 institutions of various sectors to provide empowerment to MSMEs and Startups in Indore. Organized by the Department of Micro, Small and Medium Enterprises at the Brilliant Convention Center, Indore. Chief guest of the program was Chief Minister Chouhan. Addressing the MoU signing programme, Chief Minister Chouhan said that Madhya Pradesh is moving fast on the path of progress. Rural youth of the state are also coming forward in the field of startups.

The state government will provide all possible cooperation to these youth. He said that the state government is working with strong will and commitment to establish youth in the field of startups. The Chief Minister instructed the IDA President to set up an all-facilitated office in Indore within 15 days to give impetus to startups. He asked the youth to reveal their talent. Special efforts are being made to provide startups with capital, training and availability of man power. The Chief Minister asked to ensure a system to solve the problems of young startups over a phone and email.

MOUs signed with these institutions :- Open Network for Digital Commerce ONDC, The Global Indus Enterprises, SIDBI Small Industries Development Bank of India, HDFC Bank, FITT Federation for Innovation and Technology Transfer, ASSOCHAM, CII, PHD Chamber of Commerce and Industries, MoU signed with M-1 Exchange, Your Story.

Micro, Small and Medium Enterprises and Science and Technology Minister Omprakash Saklecha said that special efforts are being made to make the youth of the state strong entrepreneurs and availability of skilled human resources in the state. Efforts are being made to make the youth self - reliant through Employment Day and various self-employment schemes. He said that due to the availability of wide employment opportunities For this, more than 100 clusters will be formed in 42 districts of the state in the next 4 months. The state government is making efforts to support young startups through backward and forward linkages. So far, loans have been provided to 14 lakh 73 thousand beneficiaries under self-employment schemes in the state through Employment Day.

Minister Sakhalecha said that a better ecosystem has to be created by taking advantage of the favorable environment created in the state by the policies of the state government. In this context, to enable MSMEs and startups, this program of execution of MoUs with leading institutions of the country has been done today.

In the first session, a discussion was held in the workshop on ONDC network to involve related market partners, startups and MSMEs and give information about its benefits. The experts resolved the queries of the entrepreneurs in the workshop. The welcome address was given by P. Narahari, Secretary, Department of Micro, Small and Medium Enterprises.

MoU will create opportunities for MSMEs and startups :- The state's MSMEs and startups will get many benefits and cooperation from the MoU signed today. Primarily for capacity building academic institutions and incubation centres, hand holding programs of training, guidance on application process for funding in various government schemes, assisted in setting up new initiatives like Innovation Lab/Hub with the department.

To provide market linkage and business development opportunities to startups, assistance in technology and community development, support in policy advisory, support in cluster development, various banking solutions as per specific requirement of startups, listing of startups on Smart Boy platform for growth and visibility In, trades platform and other supply chain (supply chain), awareness of finance solutions, delayed payment relief to small scale industries and startups, publication of success stories of startups in the kingdom, investment opportunities in the UAE, relevant information on trade and commerce, market access And startups will get benefits and support like pitching facility for funding.

Tourism, Culture and Spirituality Minister Usha Thakur was present as a special guest. MP Shankar Lalwani, IDA President Jaipal Singh Chavda, Mayor Pushyamitra Bhargava, State Government Scheduled Castes Finance and Development Corporation President Sawan Sonkar, MLAs Sarvshree Mahendra Hardia, Malini Gaur and Akash Vijayvargiya, Krishna Murari Moghe, Gaurav Randive, former Dignitaries including MLA Rajesh Sonkar were present.