मध्यप्रदेश देश के विकसित प्रदेशों में अग्रणी होगा

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है। मध्यप्रदेश की बदलती तस्वीर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आत्म - निर्भर भारत के सपने को पूरा करेगी। आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश के विकसित प्रदेशों में अग्रणी होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुपर इकॉनामिक पॉवर बनेगा और उसमें मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने आज बरसैता रीवा में आज रूपये 2443.89 करोड़ की लागत की कुल 204.81 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। उन्होंने 4 लेन चुरहट बायपास व 6 लेन टनल, सतना से बेला तक चार लेन सड़क का (पेव्ड शोल्डर के साथ), सीआरआईएफ के अंतर्गत रीवा शहर में काँक्रीट-सीमेंट सड़क, गाजन, मगरवार, इटौर, खम्हरिया गोरैया तक दो लेन सड़क एवं सज्जनपुर-छिबौरा-गाजन खंड पर दो लेन सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही ब्यौहारी से आदर्श ग्राम न्यू सपटा मार्ग और सीआरआईएफ के अंतर्गत देवतालाब-नईगढ़ी रोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने की।

मंत्री गडकरी ने अति आधुनिक रीवा-सीधी 6 लेन टनल का अवलोकन किया और किये गये कार्य की सराहना की।  गडकरी ने कहा कि रीवा-सीधी टनल भारत की सबसे पहली "एक्वा डक्ट" है। इसके ऊपर बाणसागर नहर और रोड बना हुआ है। यह देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण टनल है। इससे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस टनल में 300 मीटर के बाद दूसरी टनल के लिये कनेक्टिविटी दी गई है, 46 एक्जास्ट फेन हैं, ऑप्टिकल फाइबर लेन है, साथ ही एलएक्सबीसी सिस्टम और फायर फाइटिंग सिस्टम है। उन्होंने इस कार्य के लिये संबंधित इंजीनियर्स को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दीं।

केन्द्रीय मंत्री  गडकरी ने उत्कृष्ट निर्माण कार्य के लिये  राहुल दुबे, संजय कुमार सिंह, अजीत स्वाइन, राकेश पटेल, कपिल शर्मा, अवध सिंह, रामविलास सिंह पटेल, सुमेश बांजल और टीम लीडर  विवेक जायसवाल को उत्कृष्टता पुरस्कार भी प्रदाय किये। उन्होंने रीवा के विकास पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

मंत्री  गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में उच्च गुणवत्ता के 5 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे/हाई-वे बनाये जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान से कहा कि इन हाई-वे के पास लॉजिस्टिक पार्क और इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाये। मुम्बई - दिल्ली एक्सप्रेस - वे का 245 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में बनेगा। अटल प्रोग्रेस-वे, इंदौर-हैदराबाद 6 लेन,उज्जैन - गरोठ 4 लेन और आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड हाई - वे बनाये जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान की मांग पर नर्मदा परिक्रमा पथ की सभी मिसिंग लिंक को पूरा किया जाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी सड़क परिवहन संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृत किया जायेगा।

केन्द्रीय मंत्री  गडकरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएँ पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार की उत्कृष्ट व्यवस्था है। प्रदेश में सिंचाई के साधनों के विकास से कृषि का उत्पादन बढ़ा है। कृषि के क्षेत्र में आज मध्यप्रदेश देश में प्रथम है। इसके लिये  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बधाई के पात्र हैं। विंध्य क्षेत्र के विकास में भी मध्यप्रदेश आगे है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहाँ अन्य क्षेत्रों के लिये एक रूपया देते हैं, वहीं विंध्य क्षेत्र के विकास के लिये सवा रूपया देते हैं। प्रदेश में अमृत सरोवर निर्माण का भी अच्छा कार्य हो रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री  नितिन गडकरी देश का तेज गति से विकास कर रहे हैं। आज का दिन विंध्य की धरती के लिये ऐतिहासिक है। क्षेत्र में अदभुत टनल बनाई गई है।  गडकरी ने मध्यप्रदेश सहित पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। उन्होंने विकास में धन की बिल्कुल कमी नहीं आने दी है। मध्यप्रदेश के रोड इतने अच्छे बन गये हैं कि आज हमारे मंत्री  गोपाल भार्गव सागर से साढ़े तीन घण्टे में रीवा आ गये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर जो कभी 3 प्रतिशत हुआ करती है आज 15.8 प्रतिशत हो गई है। सिंचाई क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है। सड़क, परिवहन व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट हो गई हैं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि विंध्य की एक-एक इंच जमीन में सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नर्मदा परिक्रमा पथ सहित प्रदेश के लिये कई मार्गों के निर्माण की मांग केन्द्रीय मंत्री  नितिन गडकरी के समक्ष रखी।  गडकरी ने सभी मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया।

लोक निर्माण,कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री  गोपाल भार्गव ने कहा कि आज प्रदेश के लिये बड़ी प्रसन्नता का दिन है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी इतने विकास कार्यों का एक साथ शिलान्यास/भूमि-पूजन कर रहे हैं। अत्याधुनिक रीवा-सीधी टनल भारत की सबसे चौड़ी और मध्यप्रदेश की सबसे लम्बी टनल है। इसके बनने से 30-35 मिनिट लम्बा रास्ता 5 मिनिट का रह जायेगा। इससे क्षेत्र का आर्थिक-सामाजिक और औद्योगिक विकास गति पकड़ेगा। सांसद रीती पाठक,  जनार्दन मिश्रा और  गणेश सिंह ने भी संबोधित किया।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  बिसाहूलाल सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री  रामखेलावन पटेल, विधायक  राजेन्द्र शुक्ल, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री  गडकरी ने की घोषणाएँ :- सतना - मैहर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है, इसके साथ सतना से चित्रकूट मार्ग का भी उन्नयन किया जाएगा। रीवा जिले में कलवारी से सिरमौर तक 35 किलोमीटर सड़क निर्माण का डीपीआर मंजूर, दिसम्बर 2022 से कार्य होगा शुरू। सिरमौर से डभौरा तक 38 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपए मंजूर। सीधी से चितरंगी होकर सिंगरौली तक 112 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए मंजूर। उमरिया-शहडोल मार्ग में 4 आरोबी तथा दो बाईपास रोडों का निर्माण मंजूर।

शहडोल से सगरा टोला होकर अमरकंटक तक की सड़क का निर्माण मंजूर, दिसम्बर माह से ही निर्माण कार्य शुरू होगा। मध्यप्रदेश में अटल प्रगति हाइवे का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसमें मध्यप्रदेश में 306 किलोमीटर हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इंदौर से मुम्बई तथा इंदौर से हैदराबाद हाईवे का निर्माण मंजूर किया गया है। उज्जैन से गरोठ तक सड़क का निर्माण मंजूर किया गया है। सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण की सभी बाधाएं दूर कर दी गई हैं। इसका नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसका निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा होगा। रीवा में टू लेन के बाईपास के रोड को फोरलेन सड़क बनाने का कार्य मंजूर किया जाता है। इसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा। बेला से सिलपरा रिंग रोड का काम तेजी से पूरा कराया जाएगा। सतना शहर में कृपालपुर से बाईपास तक एनिमेटेड रोड बनाई जाएगी। दमोह से नागौद-सिरमौर होते हुए शंकरगढ़ तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे प्रयागराज के लिए सीधे मार्ग की सुविधा मिले। रीवा शहर में ढेकहा तिराहे में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

रीवा - प्रयागराज मार्ग में चाकघाट के बघेड़ी चौराहे में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण मंजूर किया जाता है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा सीआरएफ मद से प्रस्तावित सभी निर्माण कार्यों को मंजूरी दी जाती है। नर्मदा परिक्रमा पथ अमरकंटक से बड़ौदा तक बनाया जाएगा। इसमें से जिस भाग में फोरलेन सड़क नहीं है वहाँ फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। अमरकंटक से डिंडौरी होकर जबलपुर तक का कार्य 2024 तक पूरा हो जाएगा। जबलपुर से बाड़ी बरेली-नसरूल्लागंज होकर इंदौर तक सड़क का निर्माण भी मंजूर किया जाता है। पिपराही से जड़कुड़ तक सड़क निर्माण मंजूर किया जाता है। रीवा-सीधी सड़क का फोरलेन में उन्नयन होगा। मध्यप्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 21 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण मंजूर किया गया है।

---------------------------------------------------------------------------

All - round development of Madhya Pradesh is taking place under the leadership of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan : Nitin Gadkari

Nitin Gadkari is developing the country at a fast pace

Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari has said that all - round development of Madhya Pradesh is taking place under the leadership of Chief Minister Chouhan. The changing picture of Madhya Pradesh will fulfill Prime Minister Narendra Modi's dream of self - reliant India. In the coming times, Madhya Pradesh will be leading among the developed states of the country. India will become a super economic power under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and Madhya Pradesh will contribute significantly in that.

Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari inaugurated and laid foundation stones of 7 road projects with a total length of 204.81 kilometers costing Rs 2443.89 crore at Barsaita Rewa today. He inaugurated 4 lane Churhat bypass and 6 lane tunnel, four lane road from Satna to Bela (with paved shoulder), concrete-cement road in Rewa city under CRIF, two lane road to Gajan, Magarwar, Itour, Khamhariya Goraiya and Sajjanpur. Inaugurated the two-lane road on Chhibora-Gajan section. Along with this, laid the foundation stone of the construction works of Beohari to Adarsh Village New Sapta Marg and Devtalab-Naigarhi road under CRIF. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan presided over the programme.

Union Minister Gadkari visited the very modern Rewa - Sidhi 6 lane tunnel and appreciated the work done. Gadkari said that Rewa-Sidhi Tunnel is the first "Aqua Duct" of India. The Bansagar canal and road have been built over it. This is an important tunnel in the history of the country. This will give a new direction to the development of the region. This tunnel has connectivity to the second tunnel after 300 meters, has 46 exhaust fans, optical fiber lane, as well as LXBC system and fire fighting system. He thanked and congratulated the concerned engineers for this work.

Union Minister Gadkari congratulated Rahul Dubey, Sanjay Kumar Singh, Ajit Swain, Rakesh Patel, Kapil Sharma, Avadh Singh, Ramvilas Singh Patel, Sumesh Banjal and team leader Vivek Jaiswal for excellent construction work. Excellence awards were also presented. He also released a booklet based on the development of Rewa.

Union Minister Gadkari said that 5 green field expressways/highways of high quality are being constructed in Madhya Pradesh. He told the Chief Minister Chouhan that a logistics park and industrial area should be developed near these highways. A 245-km portion of the Mumbai-Delhi Expressway will be built in Madhya Pradesh. Atal Progress-Way, Indore-Hyderabad 6-lane, Ujjain-Garoth 4-lane and Agra-Gwalior Green Field Highway are being made. He announced completion of all missing links of Narmada Parikrama Path on the demand of Chief Minister Chouhan. Also said that all road transport related proposals of the state will be approved.

Union Minister Gadkari said that Madhya Pradesh has all the necessary facilities for industries, there is an excellent system of water, energy, transport and communication. The production of agriculture has increased due to the development of means of irrigation in the state. Today Madhya Pradesh is first in the country in the field of agriculture. Chief Minister Chouhan deserves congratulations for this. Madhya Pradesh is also ahead in the development of Vindhya region. While Chief Minister Chouhan gives one rupee for other areas, he gives one and a half rupees for the development of Vindhya region. A good work of construction of Amrit Sarovar is also going on in the state.

Chief Minister Chouhan said that Prime Minister Narendra Modi and Union Minister Nitin Gadkari are developing the country at a fast pace. Today is a historic day for the land of Vindhya. A wonderful tunnel has been made in the area. Gadkari has laid a network of roads in the entire state including Madhya Pradesh. He has not allowed any shortage of funds in development. The roads of Madhya Pradesh have become so good that today our minister Gopal Bhargava has reached Rewa from Sagar in three and a half hours.

Chief Minister Chouhan said that Madhya Pradesh's agriculture growth rate which used to be 3 percent, has become 15.8 percent today. Irrigation potential is continuously increasing. Road, transport systems have become excellent. Chief Minister Chouhan said that irrigation will be arranged in every inch of Vindhya land.

Chief Minister Chouhan placed before Union Minister Nitin Gadkari the demand for construction of several roads including the Narmada Parikrama Path. Gadkari assured to fulfill all the demands.

Public Works, Cottage and Village Industries Minister Gopal Bhargava said that today is a day of great happiness for the state. Union Minister Gadkari is laying the foundation stone/bhoomi-pujan of so many development works simultaneously. The state-of-the-art Rewa-Sidhi Tunnel is the widest tunnel in India and the longest tunnel in Madhya Pradesh. With its construction, the way of 30 to 35 minutes long tunnel will be of just 5 minutes. With this, the economic - social and industrial development of the region will gain momentum. Member of Parliament Mrs. Reeti Pathak, Janardan Mishra and Ganesh Singh also addressed.

Food, Civil Supplies and Consumer Protection Minister Bisahulal Singh, Minister of State for Panchayat and Rural Development Ramkhelavan Patel, MLA Rajendra Shukla, public representatives and a large number of villagers were present.

Announcements made by Union Minister Gadkari :- The construction of Satna-Maihar road has started, along with it the Satna to Chitrakoot road will also be upgraded. DPR approved for construction of 35 kilometer road from Kalwari to Sirmaur in Rewa district, work will start from December 2022. Rs 152 crore sanctioned for construction of 38 kilometer road from Sirmaur to Dabhaura. Rs 450 crore sanctioned for construction of 112 kilometer road from Sidhi to Chitrangi to Singrauli. Sanctioned for the construction of 4 roundabouts and two bypass roads on the Umaria-Shahdol road.

Construction of road from Shahdol to Amarkantak via Sagra Tola approved, construction work will start from December itself. The construction work of Atal Pragati Highway will start soon in Madhya Pradesh. In this, 306 kilometer highway will be constructed in Madhya Pradesh. The construction of Indore to Mumbai and Indore to Hyderabad highway has been approved. The construction of road from Ujjain to Garoth has been approved. All the obstacles in the construction of Sidhi to Singrauli highway have been removed. Its new construction work has started. Its construction work will be completed by December 2023. The work of making the two-lane bypass road into a four-lane road in Rewa is approved. Its construction will start soon. The work of Bela to Silpara Ring Road will be completed expeditiously. Animated road will be made from Kripalpur to bypass in Satna city. A road will be constructed from Damoh to Shankargarh via Nagaud-Sirmour, which will facilitate direct route to Prayagraj. An overbridge will be constructed at Dhekha Tirahe in Rewa city.

The construction of foot over bridge is approved at Baghedi intersection of Chakghat on Rewa-Prayagraj road. All the construction works proposed by various public representatives from the CRF head are approved. Narmada Parikrama Path will be built from Amarkantak to Baroda. Out of this, four-lane road will be constructed in the part where there is no four-lane road. The work from Amarkantak to Jabalpur via Dindori will be completed by 2024. The construction of road from Jabalpur to Indore via Bari Bareilly-Nasrullaganj is also approved. Road construction is approved from Piprahi to Jadkur. Rewa-Sidhi road will be upgraded to four lane. In Madhya Pradesh, construction of 21 railway overbridges has been approved in this financial year.