तीन युवकों को दबोचा एटीसी टेनिग सेंटर के पास घूम रहे थे आतंक निरोधक दस्ते के बारे में जुटाना चाहते है पूछताछ में युवक पुलिस को गुमराह कर रहे है आतंकवाद ने कश्मीर, दिल्ली, मुबई,अहमदाबाद, जयपुर,बंगलूर के बाद आब भोपाल में भी दस्तक दे दी है आतंकी संघटनों की पूरी नजर पुलिस और सुरिक्षा एजेसींयो पर टिकी है एंटी टेरेरिस्ट सेल ट्रेनिंग सेण्टर पर नजर रख रहे ऐसे ही तीन युवको को एटीसी की टीम ने दबोच लिया एटीसी और प्रदेश पुलिस फूके-फूके कर कदम रख रही है देश के दादे शहरों के हुए आतंकी हमलो के बाद प्रदेश के एटीसी के गटन किया गया था सर्कार की आशंका ठीक निकली आतंकीयो की नजर प्रदेश और खास तौर पर भोपाल पर टिकी है वे एटीसी और एसटीऍफ़ और उसके अधिकारियो के बारे के जानकारी जुटा रहे है उनकी कार्यप्रणाली जानने की कोशिस कर रहे है, ताकि वे अपनी तैयारी भी उसके मुताबित कर सके बुधवार को जब एटीसी की स्पशेल ब्रांच के कैंप के ट्रेनिंग चल रही थी तब तीन युवक वाहा इस पर नजर रखे हुआ थे एटीसी की टीम ने तीनो को पकड़ लिया युवको सी पुच-टाच की गई तो पता चला कि उनका भोपाल ये प्रदेश के कोई पता थकाना नहीं है वे दुसरे राज्य के रहने वाले है यहाँ क्यों आए के सवाल पर अधकारियो को वे लगातार गुमराह कर रहे है उच्चपदस्थ सूत्र बताते है की तीनो युवको का समंध आतंकी संगठन सी है वे अपने संघटन के लिया एटीसी और उससे जुडी गतीवीदिया की जानकारी जानकारी जटा रहे थे ये युवक जिस राज्य के है, वहा की एटीएस से भी संपर्क किया हुआ है एक वरिस्थ अफसर कहते है कि मामला गंभीर और सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिय गंभीरता और गोपनीयता बरतना जरुरी है प्रदेश पुलिस सतार्ख है, ताकि यहाँ दहशत या भय का माहोल नहीं बने इसके लिया इन युवको को सौप दिया जाये और इनके आतंकी संगतानो से रिश्तो की जाच दोनों राज्यों की पुलिस करे
0 Comments