मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2.10 बजे से लेकर 3.10 बजे तक रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही वहां आम सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संध्या 4 बजे रायगढ़ से ग्राम सम्बलपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां गौठान का निरीक्षण करने के पश्चात 4.50 बजे रायगढ़ स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल (नटवर स्कूल) का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके पश्चात बाबा धाम ग्राम कोसमनारा में बाल उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कोसमनारा से 6.20 बजे रायगढ़ सर्किट हाउस पहुचंेगे तथा विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, युवा प्रतिनिधि मण्डल एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।
भूपेश बघेल 3 जनवरी को रायगढ़ से पूर्वान्ह 10.30 बजे कार द्वारा रवाना होकर 11 बजे ग्राम झलमला विकासखण्ड पुसौर पहुंचेंगे और ग्राम झपोरा में आदर्श धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद 11.40 बजे ग्राम तरडा के गौठान का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से लारा एनटीपीसी हेलीपेड आकर दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.10 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और 1.15 बजे नूतन चौक में सेंट्रल लायब्रेरी लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भूपेश बघेल दोपहर 1.30 बजे बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपरान्ह 3.35 बजे बिलासपुर के तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के बाद शाम 4 बजे राजेन्द्र नगर चौक में पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण और 4.15 बजे न्यू सर्किट हाऊस भवन का लोकार्पण करने के बाद न्यू सर्किट हाउस में विभिन्न संगठन प्रमुखों,समाज प्रमुखों,अधिकारियों और युवा प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे। भूपेश बघेल रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
From January 02 to Bilaspur division visit: Chief Minister Bhupesh Baghel
Chief Minister Bhupesh Baghel will address the general gathering there from 2.10 am to 3.10 pm with participation in the inauguration and foundation laying ceremony held at the mini stadium of Raigad. Chief Minister Bhupesh Baghel will leave Raigad for village Sambalpuri at 4 pm and after inspecting Gothan there will inspect English Medium School (Natwar School) at Raigad at 4.50 pm.
After this, Chief Minister Bhupesh Baghel will attend the inauguration program of the Children's Park at Baba Dham village, Kosmanara. The Chief Minister will reach Raigad Circuit House from Kosmanara at 6.20 pm and will meet and discuss with various organization heads, society heads, youth representative boards and officials. Chief Minister will take rest in Raigad night.
On January 3, Bhupesh Baghel will leave Raigarh by car at 10.30 am and reach village Jhalamla development block Pusaur at 11 am, and after inspecting the Adarsh Paddy Procurement Center in village Jhapora, inspect Gauthan of village Tarada at 11.40 am. The Chief Minister will come to Lara NTPC Heliped from there by helicopter at 12.10 pm and reach Bilaspur at 1.10 pm and will participate in the Central Library launch program at Nutan Chowk at 1.15 pm.
Bhupesh Baghel will address the general assembly at 1.30 pm after inaugurating and laying the foundation stone for various development works at Lal Bahadur Shastri School ground in Bilaspur. Chief Minister Bhupesh Baghel at 3.35 pm after inspecting the Tarabahar English Medium School of Bilaspur unveiled the statue of Padmashree Pandit Shyamlal Chaturvedi at Rajendra Nagar Chowk at 4 pm and various organizations in the New Circuit House after inaugurating the New Circuit House building at 4.15 pm Chiefs, Social Heads, Officers and Youth Delegations
0 Comments