* प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड वैक्सीन रोलआउट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

* हम 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं। हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं : प्रधानमंत्री मोदी

* पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों,स्वच्छता कार्यकर्ताओं,अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स,सुरक्षा बलों,पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों को टीका लगाया जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

* दूसरे फेज में उन लोगों को प्राथमिकता है जिनकी उम्र या तो 50 साल से ज्यादा है या फिर 50 साल से कम हैं लेकिन जिनको को - मॉर्बिडिटी है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड वैक्सीन रोलआउट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा,हम 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं। ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मचारियों,सफाई कर्मचारियों,फ्रंटलाइन वर्कर्स,सुरक्षा बलों,पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज में उन लोगों को प्राथमिकता है जिनकी उम्र या तो 50 साल से ज्यादा है या फिर 50 साल से कम हैं लेकिन जिनको को - मॉर्बिडिटी है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

Prime Minister Narendra Modi chaired meeting with Chief Ministers on Kovid-19 Vaccination

* Prime Minister Modi chaired the review meeting of the Kovid vaccine rollout with the Chief Ministers of all states.

* We are starting the world's largest vaccination campaign from 16 January. It is a matter of pride for all of us that the two vaccines given authorization are both made in India: PM Modi

* Health workers, sanitation workers, other frontline workers, security forces, police and other paramilitary forces will be vaccinated in the first phase: PM Modi

* In the second phase, priority is given to those who are either more than 50 years of age or less than 50 years but who have morbidity: PM Modi


Prime Minister Narendra Modi chaired the review meeting of the Kovid vaccine rollout with the Chief Ministers of all states. He said, we are starting the world's largest vaccination campaign from 16 January. It is a matter of pride for all of us that the two vaccines that have been authorized for emergency use are both made in India. 

The Prime Minister said that in the first phase, health workers, sanitation workers, frontline workers, security forces, police and other paramilitary forces will be vaccinated. He said that in the second phase, people who are over 50 years of age or less than 50 years have priority but those who have morbidity.