मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नववर्ष की शुरूआत गरीब कल्याण के साथ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नववर्ष के पहले दिन इंदौर के पंचशील नगर बस्ती में पहुँचे और विभिन्न लोगों से मुलाकात कर जरूरतमंद कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायताएँ उपलब्ध कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचशील नगर बस्ती में बने ग़रीब वर्गों के आवास में जाकर उनके दु:ख दर्द को सुना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां लक़वा ग्रस्त 65 साल की द्वारिका बाईं से मिले और उनके उपचार के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह को दिए। 

द्वारिका बाई बरसों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिल चुकी थी। उनके घर पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी फ़ोटो भी लगी हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रेम से अभिभूत द्वारिका बाई के आँसू नहीं रुके और वह बिलख कर मुख्यमंत्री के कंधे से लगकर रो पड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चार साल के आदित्य से भी मिले और उसे दुलार किया। आदित्य जन्म से ही दिव्यांग हैं और कपड़े की दुकान में काम करने वाले उनके पिता गोविंद अपनी पूरी कोशिश के साथ उसका इलाज कराने में लगे हैं। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके माता - पिता को आश्वस्त किया कि आदित्य का बेहतर से बेहतर उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदित्य के पिता गोविंद को आश्वस्त किया कि वे इस संघर्ष में उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आदित्य का बेहतर से बेहतर इलाज कराएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इकोनॉमिक वीकर सेक्सन के लिए बनी इस सोसाइटी के रहवासियों से भी मुलाक़ात की और उनके माध्यम से समूचे इंदौर को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

त्वरित रूप से मिली सहायता :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचशील नगर में जिन ज़रूरतमंद लोगों से मिले,उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर ज़रूरतमंदों के परिजनों को सहायता राशि वितरित की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिव्यांग शुभांगी पिता विक्की कांबले को लेपटॉप एवं ट्राय सायकल प्रदाय की गई। इसी क्रम में चार वर्षीय बालक आदित्य पिता गोविंद सावंग की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने और अच्छे हास्पिटल में इलाज करने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देश दिये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट में बालक आदित्य के पिता गोविंद को रेडक्रॉस सोसायटी से एक लाख रूपये की राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपाली पति स्व.गौतम तैलंग को कल्याणी पेंशन - पत्र एवं सिलाई मशीन प्रदान की। उन्होंने द्वारिका बाई पति स्व.बालचन्द इंग्ले के पैरालिसिस इलाज के लिये रेडक्रॉस सोसायटी से एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने का पत्र बेटे गोविंदा को सौंपा। यह राशि उनके खाते में जमा भी हो गई है। उन्होंने द्वारिका बाई का इलाज अच्छे अस्पताल में कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Beginning of New Year provided various types of assistance to the needy weaker people: Shivraj Singh Chauhan

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan started the new year with poor welfare. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan reached Panchsheel Nagar Basti in Indore on the first day of the new year and met various people and provided various kinds of assistance to the needy weaker sections. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan went to the residence of the poor sections in Panchsheel Nagar Basti and heard his grief. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan met the 65-year-old Dwarka left, suffering from Lakhwa, and directed his treatment to Collector Manish Singh.


Dwarka Bai had met Chief Minister Shivraj Singh Chauhan years ago. His house was also photographed with the Chief Minister. The tears of Dwarka Bai, overwhelmed by the love of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, did not stop and she wept bitterly on the shoulder of the Chief Minister. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also met four-year-old Aditya and cherished him. Aditya is a Divyang since birth and his father Govind, who works in a clothes shop, is trying his best to treat him.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan assured his parents that Aditya would be treated better. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan assured Aditya's father Govind that he was with him in this struggle. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan instructed the district administration to get Aditya treated better. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also met the residents of this society set up for economic vicar sex and through them he greeted the whole of New Year.

Instant help :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan met the needy people in Panchsheel city, he was provided assistance by acting promptly by the district administration on the instructions of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan distributed assistance to the families of the needy at the airport.

Laptop and tri - cycle was supplied by Chief Minister Shivraj Singh Chauhan to Divyang Shubhangi's father Vicky Kamble. In this sequence, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan instructed the district administration to provide financial assistance for the treatment of serious illness of four-year-old boy Aditya father Govind Sawang and to get treatment in a good hospital. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan provided an approved letter of Rs one lakh from the Red Cross Society to Govind, father of the boy Aditya at the airport.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan provided Kalyani pension letter and sewing machine to Deepali husband late Gautam Tailang. He handed a letter of acceptance of an amount of Rs one lakh from the Red Cross Society to son Govinda for the paralysis treatment of Dwarka Bai husband Late Balchand Engle. This amount has also been deposited in his account. He instructed the district administration to treat Dwarika Bai in a good hospital.