मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भोपाल हाट में 'हुनर हाट' का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री गुणवत्ता के साथ हर दृष्टि से बहुत अच्छी है। इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग के प्रयास किये जायेंगे।
राज्य शासन इनके उत्पादों को 'लोकल टू वोकल' बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा बेटियाँ किसी से कम नहीं है,वे स्वयं समाज की सुरक्षा करते हुए न्याय की लड़ाई लड़ सकती हैं। हुनर - हाट के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी उपस्थित थीं।
अपराजिता 23 हजार बालिकाओं को मिलेगी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं की सुरक्षा के लिये 'अपराजिता' कार्यक्रम का शुभारंभ भी भोपाल हाट में किया। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से 23 हजार बालिकाओं को 15 से 21 दिन का मार्शल आर्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्टतम प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का भोपाल में पुन: उच्च स्तरीय प्रशिक्षण होगा। इस अवसर पर भोपाल के मार्शल आर्ट प्रतिभागियों ने कला का प्रदर्शन भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएँ सफलतापूर्वक आगे आ रही हैं।
कोदो व्यंजन का 'अनदाई' पोर्टल शुरू :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोटे और पौष्टिक अनाज कोदो पर आधारित व्यंजनों के 'अनदाई' पोर्टल, 'अनदाई' पुस्तक और वन स्टॉप सेंटर पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,साधना सिंह और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने 'अनदाई' (डिंडौरी) की महिलाओं द्वारा कोदो से तैयार डोसा,इडली, मूज,खिचड़ी,रोल और बिस्किट आदि व्यंजनों का आस्वादन कर भूरी - भूरी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं और प्रशिक्षक से चर्चा कर व्यंजनों की तारीफ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोदो के व्यंजन अद्भुत,पौष्टिक और स्वादिष्ट भी हैं। उन्होंने प्रदेश के लोगों से इन स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने की अपील भी की।
हितग्राहियों को ऋण चेक सौंपे :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंट्रल बैंक,स्टेट बैंक,एचडीएफसी,पंजाब एण्ड सिंध बैंक सहित अन्य बैंकों के स्टॉल पर विभिन्न हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप चेक भी भेंट किये। इनमें से किसी ने स्व - रोजगार स्थापना,किसी ने पढ़ाई और किसी ने सब्जी ठेला लगाने के लिये ऋण लिया।
मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का किया अवलोकन :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ सभी स्टॉल पर जाकर अवलोकन किया और खरीददारी भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समूहों द्वारा तैयार किये गये फैशन ज्वैलरी देखी और उत्पाद की बिक्री के संबंध में जानकारी भी ली।
बीना से 185 किलोमीटर सायकल चलाकर आईं बालिकाओं को सराहा :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना से भोपाल लगभग 185 किलोमीटर सायकल चलाकर आईं काजल,आस्था और संजना की प्रशंसा की और उन्हें जीवन में नये कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामनाएँ दी। बालिकाओं की उम्र 15 से 16 वर्ष है और वे कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्रा हैं।
मुख्यमंत्री ने हाथ चक्की से पीसा कोदो और साधना सिंह चौहान ने फटका :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी जिले के स्व-सहायता समूह के स्टॉल पर परंपरागत हाथ चक्की से कोदो पीसा,मूसल से कोदो कूटा और साधना सिंह ने सूप से फटका। स्व - सहायता की महिलाओं ने बताया कि कोदो के आटे से बिस्किट तैयार करते हैं,जो रोज 100 से 150 किलो तक बिक भी जाते हैं। साधना सिंह ने लॉकडाउन के दौरान बड़े स्तर पर मास्क बनाने वाले उमरिया जिले के स्व-सहायता समूह की तारीफ भी की।
बालश्री अवार्ड भेंट :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तान्या शर्मा, सोभी जैन, साक्षी पंडोले, आन्या केकरे और तनिष्क सिंह राठौर को बालश्री अवार्ड से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह हुए साइक्लोथान में क्रमश : प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त ममता मिश्रा, प्रीति मेघवानी, राशि, बिंदिया और आद्या सिंह को भी सम्मानित किया।
बालिका ने भेंट की हाथ से बनाई तस्वीर :- हुनर - हाट में भोपाल की बालिका शीतल गुप्ता ने अपने हाथ से जलरंगों से बनाया मुख्यमंत्री का पॉट्रेट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेंट किया। शीतल ने बताया कि उसने यह पॉट्रेट मुख्यमंत्री के जन्म-दिन पर बनाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिका शीतल के हुनर की तारीफ की।
कार्यक्रम में जवाहर बाल भवन के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव,प्रमुख सचिव,महिला एवं बाल विकास अशोक शाह,संचालक स्वाति मीना नायक,आयुक्त जनसम्पर्क डॉ.सुदाम खाड़े और आजीविका मिशन संचालक एल.एम.बेलवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलाएँ उपस्थित थीं।
हुनर हाट 3 दिन चलेगा :- हुनर - हाट में प्रदेश के 38 जिलों के स्व-सहायता समूहों ने 71 स्टॉल लगाये हैं। हस्त शिल्प, हैंडलूम,खाद्य सामग्री और कोदो व्यंजन का स्टॉल अनदाई आज से ही बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। तेजस्वनी कार्यक्रम, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन के गठित महिला स्व - सहायता समूहों ने हुनर हाट में भाग लिया है। कोदो कुटकी से निर्मित व्यंजनों का लाइट फूड कार्नर हुनर हाट में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Launched Haunar Haat at Bhopal Haat on International Women's Day : Shivraj Singh Chauhan
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan inaugurated 'Hunar Haat' at Bhopal Haat on International Women's Day. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the material produced by the self - help groups of the state is very good in every respect with the quality.Efforts will be made for its marketing and branding. The state government is committed to making their products 'local to vocal'. He said daughters are not less than anyone, they can fight for justice while protecting the society itself. Chief Minister's wife Sadhna Singh and Culture and Tourism Minister Usha Thakur were also present at the inauguration of Hunar - Haat.
Aparajita 23 thousand girls to get martial arts training :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also launched 'Aparajita' program for the protection of girls at Bhopal Haat. In this, martial arts training of 15 to 21 days will be imparted to 23 thousand girls from all the districts of the state. During the training, the best performing girls will again undergo high level training in Bhopal. Martial arts participants of Bhopal also performed art on the occasion. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that today women are coming forward successfully in every field.
'Undai' portal of Kodo cuisine started :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan released the 'Andai' portal, 'Endai' book and One Stop Center booklet of recipes based on Kodo, a coarse and nutritious cereal. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, Sadhna Singh and Culture Minister Usha Thakur prepared dodas,idlis,made from Kodo by the women of 'Andai' (Dindori) Mousse, khichdi, rolls and biscuits and other dishes were appreciated. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan spoke to the trained women and the trainer and praised the dishes. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that Kodo dishes are amazing, nutritious and tasty as well. He also appealed to the people of the state to enjoy these delicious dishes.
Handing out loan checks to the beneficiaries :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan also presented checks in the form of a symbol to various beneficiaries at the stalls of banks including Central Bank,State Bank,HDFC,Punjab and Sindh Bank. Some of them took loans to establish self - employment,some to study and some to set up vegetable carts.
Chief Minister made an observation of all the stalls :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan along with wife Sadhna Singh visited all the stalls and made a purchase. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan saw the fashion jewelery prepared by the groups and also inquired about the sale of the product.
The girls were appreciated after driving a bicycle 185 km from Bina :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan praised Kajal, Aastha and Sanjana who came from Bina to Bhopal for about 185 km and congratulated them for setting new records in life. Girls are 15 to 16 years of age and they are students of class 11th and 12th.
Chief Minister burnt Kodo with hand grinder and Sadhna Singh Chauhan :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan shot Kodo Pisa from traditional hand grinder, Kodo from Mausal and Sadhna Singh from soup at self-help group stall in Dindori district. The women of self-help said that they prepare biscuits with Kodo flour, which are also sold from 100 to 150 kg daily. Sadhna Singh also praised the self - help group of the Umaria district who made masks on a large scale during the lockdown.
Balashree Award Presentation :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan honored the Balashree Award to Tanya Sharma, Sobhi Jain, Sakshi Pandole, Anya Kekre and Tanishk Singh Rathore. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also honored Mamta Mishra, Preeti Meghwani, Rashi, Bindiya and Adya Singh, who secured first place in first place in Cyclothan this morning.
Girl made a hand - painted photo :- At the Hunar-Haat, Bhopal girl Shital Gupta presented the portrait of the Chief Minister with her hands to the Chief Minister Shivraj Singh Chauhan. Sheetal said that he has made this portrait on the birthday of the Chief Minister. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan praised the skills of girl Sheetal.
In the program,children of Jawahar Bal Bhavan presented a patriotic dance drama based on patriotism. A large number of citizens and women were present, including Additional Chief Secretary Rural Development Manoj Shrivastava, Principal Secretary, Women and Child Development Ashok Shah, Director Swati Meena Nayak, Commissioner Public Relations Dr. Sudam Khade and Livelihood Mission Director L.M. Belwal.
Hunar Haat will run for 3 days :- Self - help groups in 38 districts of the state have set up 71 stalls in Hunar - Haat. Hand stalls of handicrafts,handlooms,food items and Kodo dishes are becoming very popular today. Women self - help groups formed by Tejaswani Program, State Rural Livelihoods Mission and Urban Livelihoods Mission have participated in Hunar Haat. Light food corner of dishes made from Kodo Kutki remains the center of attraction at Hunar Haat.
0 Comments