भोपाल से सीहोर को लाइट मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जायेगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी के सहयोग से सीहोर को भारत के अग्रणी नगरों में एक बनाया जायेगा। सीहोर के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। यहाँ औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। भोपाल के उप नगर के रूप में सीहोर का विकास किया जायेगा। भोपाल से सीहोर को लाइट मेट्रो के माध्यम से जोड़ा जायेगा। यहाँ के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर का भी श्री महाकाल लोक की तरह विकास किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर वीरों की भूमि है। अमर शहीद चैन सिंह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिये। सीहोर में जिस स्थान पर शहीदों को तोप से उड़ा दिया गया था, वहाँ जलियावाला बाग की तरह ही भव्य स्मारक का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानआज सीहोर में सीहोर गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सीहोर की 32 हस्तियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा‍कि सीहोर का शरबती गेहूँ दुनियाभर में मशहूर है। इसके निर्यात को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी। सीहोर कृषि विज्ञान केन्द्र में ही सोयाबीन की दो किस्में जवाहर 9305 और 15601 विकसित की गईं। सीहोर की कचौरी, कड़ी, पूरी, सीरा, सेव, मंगोड़े प्रसिद्ध हैं। सीहोर में कृषि यंत्र बनते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। बेटियों के प्रति दुराचार करने वालों को फाँसी की सजा का प्रावधान है। अभी तक 89 व्यक्तियों को फाँसी की सजा सुनाई गई है। बेटियों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरती है। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वालों को सरकार लेपटॉप तो देती ही है, साथ ही उनकी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरती है। प्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी भर्तियों के अलावा उद्योगों से रोजगार सृजित किये जा रहे हैं। स्व - रोजगार के लिये भी व्यापक अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। प्रदेश में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के विकास के लिये रखी गई विभिन्न माँगों, नगर में सीसी रोड निर्माण, फुटपाथ निर्माण, नाला सौंदर्यीकरण, दो पुल निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स में एलईडी लगवाने, तालाब गहरीकरण, मार्ग निर्माण आदि को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नगर को आगे बढ़ाने, नगर को स्वच्छता में नम्बर-1 बनाने और नशामुक्ति आदि का संकल्प दिलाया।

समाज जनों ने नगर के विकास का संकल्प लिया :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकी प्रेरणा पर नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने नगर के विकास में योगदान करने का संकल्प लिया। राठौर समाज ने 11 कन्याओं के विवाह, चौरसिया समाज ने सफाईकर्मियों को गणवेश देने, जैन समाज ने प्रवेश द्वार के निर्माण, आई.ई.एफ. स्कूल द्वारा दो चौराहों के सौंदर्यीकरण,नगर पालिक अध्यक्ष प्रिसं राठौर द्वारा प्रत्येक गली में दुकानों के आगे डस्टबिन रखवाने, ब्राम्हण समाज द्वारा 4 आँगनवाड़ियों को गोद लेने, संडे सुकून ग्रुप द्वारा नगर में बड़े गमले रखवाने और सेल्फी पॉइन्ट बनवाने, किराना व्यापारी संघ ने सभी चौराहों पर डस्टबिन रखवाने का, अग्रवाल समाज द्वारा प्रमुख चौराहे के सौंदर्यीकरण, पेट्रोल पम्प संघ द्वारा कचरा गाड़ी देने,क्रिश्चियन समाज द्वारा तहसील चौराहे का सौंदर्यीकरण और मुस्लिम समाज द्वारा नगर के सौंदर्यीकरण के लिये बिजली व्यवस्था का संकल्प लिया।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। वे निरंतर प्रदेश के विकास में लगे रहते हैं। प्रदेश में बेटियों का विशेष सम्मान है। बेटियों के प्रति अत्याचार करने वालों को फाँसी की सजा दी जाती है।

विधायक सुदेश राय ने कहा कि   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के सबसे बड़े गौरव हैं। उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में 29 नवम्बर, 2005 को शपथ ग्रहण की थी। इसी दिन को सीहोर के गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने स्वागत भाषण दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह,पुत्र कार्तिकेय सिंह,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी,सांसद प्रज्ञा ठाकुर,सांसद रमाकांत भार्गव,पूर्व मंत्री राजपाल सिंह उपस्थित थे।

घर - आँगन को रंगोली,दीप और रंग - बिरंगी रोशनी से सजाया :- सीहोर नगर के गौरव दिवस पर रोड-शो के दौरान नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा कर किए गए अभिनंदन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभिभूत हुए और नगरवासी भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर भाव-विभोर हो उठे। लगभग दो किलोमीटर चले रोड - शो में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपने घरों से बाहर  निकल कर मुख्यमंत्री का स्वागत करने आतुर दिखे।  नगर के गौरव दिवस पर नगरवासियों ने अपने घरों को रंग - बिरंगी रोशनी,रंगोली और दीप जला कर घर - आँगन को सजाया।

पार्श्व गायक मोनाली ठाकुर ने दी आकर्षक प्रस्तुति :- सीहोर के गौरव दिवस समारोह में पार्श्व गायक मोनाली ठाकुर ने आकर्षक गीतों की प्रस्तुति दी। उपस्थित जन इन प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हो उठे।
--------------------------------------------------------------------
Sehore will be made one of the leading cities of India and there will be no shortage in development : Shivraj Singh Chouhan

There will be no shortage in development :  Shivraj Singh Chouhan

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that Sehore will be made one of the leading cities of India with everyone's cooperation. There will be no shortage left in the development of Sehore. Industrial area will be developed here. Sehore will be developed as a sub-city of Bhopal. Bhopal to Sehore will be connected through light metro. The famous Chintaman Ganesh temple here will also be developed like Shri Mahakal Lok. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Sehore is the land of heroes. Amar Shaheed Chain Singh got rid of the sixes of the British. At the place where the martyrs were gunned down in Sehore, a grand memorial will be constructed like Jallianwala Bagh.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan attended Sehore Gaurav Divas celebrations in Sehore today. He honored 32 personalities of Sehore with Gaurav Samman. He inaugurated and laid the foundation stone of many development works at the venue itself.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that Sharbati wheat of Sehore is famous all over the world. It is necessary to encourage its export. Two varieties of soybean Jawahar 9305 and 15601 were developed in Sehore Krishi Vigyan Kendra itself. Sehore's Kachori, Kadi, Puri, Sira, Sev, Mangode are famous. Agricultural implements are made in Sehore.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that utmost priority is given to the respect of daughters in Madhya Pradesh. There is a provision of death penalty for those who misbehave with daughters. So far 89 persons have been sentenced to death. The government pays the fees for higher education of daughters. Under the Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana, the government not only gives laptops to those who get 75 percent or more marks in class 12th, but also pays the fees for their higher education. Apart from government recruitment in large numbers, jobs are being created in the state through industries. Extensive opportunities are also being made available for self-employment. Taking a historic decision in the state, medical and engineering education has been started in Hindi.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan announced to fulfill the various demands placed for the development of Sehore, construction of CC road,footpath construction, drain beautification, construction of two bridges, installation of LEDs in street lights, deepening of pond, road construction etc. in the city. He made everyone present in the program pledge to take the city forward, make the city number-1 in cleanliness and get rid of drugs etc.

People of the society took a pledge for the development of the city :- On the inspiration of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, people from different communities of the city took a pledge to contribute in the development of the city. Rathore Samaj organized the marriage of 11 girls, Chaurasia Samaj donated uniforms to the sweepers, Jain Samaj contributed to the construction of entrance gate, I.E.F. Beautification of two intersections by the school, placing of dustbins in front of the shops in each street by Municipal President Prisan Rathore, Adoption of 4 Anganwadis by Brahmin Samaj, placing big flower pots and making selfie points by Sunday Sakoon Group in the city, keeping dustbins at all intersections by Kirana Vyapar Sangh, beautification of major intersections by Agarwal Samaj, providing garbage vans by Petrol Pump Sangh, The Christian community resolved to beautify the tehsil square and the Muslim community resolved to arrange electricity for the beautification of the city.

Member of Parliament Pragya Thakur said that Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has changed the picture of the state. They are constantly engaged in the development of the state. There is special respect for daughters in the state. Those who commit atrocities against daughters are given the death penalty.

MLA Sudesh Rai said that Chief Minister Shivraj Singh is the biggest pride of Chauhansihor. He was sworn in as the Chief Minister for the first time on November 29, 2005. This day is being celebrated as the pride day of Sehore. Municipal President Prince Rathore gave the welcome speech.

Sadhna Singh, wife of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, son Kartikeya Singh, Public Health and Family Welfare Minister Prabhuram Chaudhary, MP Pragya Thakur, MP Ramakant Bhargava,former minister Rajpal Singh were present.

Houses and courtyards were decorated with Rangoli, lamps and colorful lights :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was overwhelmed by the greetings showered with flowers by the citizens during the road-show on the pride day of Sehore city and the residents also found the Chief Minister in their midst. Got emotional. In the road-show which lasted for about two kilometers, everyone from children to the elderly came out of their houses and looked eager to welcome the Chief Minister. On the pride day of the city, the townspeople decorated their houses and courtyards by lighting colorful lights, rangoli and lamps.

Play back singer Monali Thakur gave an attractive performance :- Play back singer Monali Thakur presented attractive songs at Sehore's Pride Day function. The people present were mesmerized by these presentations.