1. सिंगल यूज प्लास्टिक से तौबा :- प्रधानमंत्री ने कहा कि नए साल पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से तौबा करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच सरकार के प्लास्टिक से मुक्ति के अभियान पर अधिक फोकस नहीं रह पाया। लेकिन 2021 में देश को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने पर पूरा ध्यान देना होगा।
2. स्वच्छ भारत :- प्रधानमंत्री ने देश वासियों से स्वच्छ भारत का भी संकल्प लेने को कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2021 में देशवासियों को स्वच्छता को लेकर अभियान चलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी कूड़ा न फैलाने की गुजारिश की। उन्होंने कर्नाटक के अनुदीप और मिनुषा का जिक्र किया जिन्होंने सोमेश्वर बीच पर लोगों के फैलाए 800 किलो कचरे को साफ किया है। इसके अलावा गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान का जिक्र किया जो हीलिंग हिमालया नाम से संस्था चलाते हैं। उनकी टीम हिमालय के कई पहाड़ों से पर्यटकों द्वारा फैलाया गया टनों कचरा साफ कर चुके हैं।
3. आत्म निर्भर भारत :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर लोगों से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती देते हुए भारतीय प्रोडक्ट ही चुनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोग आजकल बच्चों के खिलौनों से लेकर रोजमर्रा की चीजों में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को तरजीह दे रहे हैं। यह बहुत बड़ा बदलाव है। अर्थशास्त्री भी इस बदलाव को माप नहीं सकते हैं। हमें 2021 में भी उन चीजों के इस्तेमाल पर जोर देना है जो भारत में बनती हैं। इसके साथ ही उन्होंने उद्योगों से भी बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाने पर जोर देने को कहा।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Mann Ki Baat : Prime Minister Narendra Modi told the people of the country to take these 3 resolutions in the new year
1. Avoiding single use plastic :- The Prime Minister said that on the new year people will have to avoid single use plastic. He said that in the midst of the Corona crisis,the government's campaign to free plastic could not focus much. But in 2021,the country will have to pay full attention to stop using single use plastic.
2. Swachh Bharat :- The Prime Minister asked the people of the country to take a pledge for Swachh Bharat too. The Prime Minister said that in 2021, countrymen should campaign for cleanliness. Along with this, he also requested people not to spread garbage. He mentioned Anudip and Minusha from Karnataka who have cleaned up 800 kg of garbage spread on Someshwar Beach. Also mentioned Pradeep Sangwan of Gurugram, who runs an institution called Healing Himalaya. His team has cleaned tons of waste spread by tourists from many mountains of the Himalayas.
3. Self-reliant India :- Prime Minister Narendra Modi emphasized on choosing the Indian product by strengthening the self-reliant India campaign on the new year. He said that nowadays people are giving preference to Made in India products ranging from children's toys to everyday things. This is a big change. Economists also cannot measure this change. We have to insist on the use of those things which are made in India even in 2021. Along with this, he also asked industries to insist on making products of better quality.
0 Comments