
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में सुबह से ही बड़े नेताओं की आगवानी को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर दिखा। मिशन-2013 की चुनावी रणनीति के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया,सुरेश पचौरी और पार्टी संगठन के प्रभारी बीके हरिप्रसाद के अलावा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन और सज्जन वर्मा ने एक सुर में प्रदेश की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात दोहराई।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एकता फॉमूले के मद्देनजर नेताओं ने प्रदेश कांगेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के जरिये कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में सारे दिग्गज नेता एकता के साथ विधानसभा चुनाव जीतेंगे। चुनाव प्रबंधन और समन्वय के लिहाज से बुलाई गई बैठक में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता इस बात पर सहमत दिखे कि आगामी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुटबाजी को छोड़कर जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाए।
कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद की मौजूदगी में इस आशय का प्रस्ताव बैठक के दौरान उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने रखा था, जिस पर सभी दिग्गज नेता एक सुर में बोलते हुए दिखाई दिए। बैठक में चुनावी क्राइट एरिया तय करने पर भी बातचीत हुई है। यह तय किया गया है कि राहुल गांधी की मंशा के मुताबिक आम लोगों में एकता का संदेश दिया जाए। इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं को क्षेत्रीय हिसाब से जिम्मेदारी देने का भी निर्णय लिया जा सकता है।
इस बारे में अधिकारिक रूप से फैसला लेने की जबावदारी कांतिलाल भूरिया को सौंप दी गई है। बैठक में राज्यसभा सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रहा । बैठक में 25 उपाध्यक्ष और 26 महामंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष को ही प्रवेश की पात्रता दी गई । प्रवक्ताओं को भी उक्त बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद आज शाम भोपाल आ रहे हैं। बड़े नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए समन्वय बैठक भी कल होगी।
इस अवसर पर जोर देकर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में एकता की बात दोहराई। कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा लड़का कहीं होता है ये मिठाई बांटने पहुंच जाते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकार वाहवाही लूटने जैसी कलाकारी वाली राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलती। वहीं सुरेश पचौरी ने पार्टी में एकता का भरोसा दिलाते हुए आगामी चुनाव जीतने की बात दोहराई।
0 Comments