भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों में दूरस्थ अबूझमाड़ ईलाके के गांवों को जोड़ने के लिए 37 करोड़ 92 लाख रूपए बेदरे - लंका मार्ग पर इन्द्रावती नदी में उच्च स्तरीय पुल एवं पिनकोण्डा तालनार मार्ग में मरी नदी पर 11 करोड़ रूपए की लागत से पुल निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोएनार - एरमनार से तोयनार सड़क निर्माण,5 करोड़ 96 लाख की लागत से टिकलेर से रेड्डी सीमंेंट कांक्रीट सड़क निर्माण,34 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से 15 ग्रामीण सड़कों का निर्माण,37 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से भोपाल पटनम - तारलागुड़ा डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य,एक करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से गुड़साकाल स्टापडेम निर्माण,1 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से मोदकपाल एनीकट निर्माण 2 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से मूसालूर में 3.15 एमव्हीए 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र निर्माण इत्यादि का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान मंजरा - टोला विद्युतीकरण योजनातंर्गत 15 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से 72 ग्रामों के 160 बसाहटों में विद्युतीकरण कर 3859 परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदाय,एक करोड़ 6 लाख रूपए की लागत से बीजापुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल उन्नयन सहित बीजापुर, भैरमगढ़ एवं भोपाल पटनम ब्लाक में 15 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से अधिकारी - कर्मचारी आवास निर्माण, 2 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से 36 पुलिया निर्माण,2 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से धान खरीदी केन्द्रों में चबूतरा निर्माण,एक करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से मद्देड़ में तेन्दूपत्ता गोदाम निर्माण,2 करोड़ 8 लाख रूपये की लागत से भोपालपटनम में आईटीआई भवन निर्माण,14 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से कुटरू - बेदरे डामरीकृत सड़क,एक करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से चेरपल्ली - यापला सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Development and construction works worth Rs 328 crore given to Bijapur district : Chief Minister Bhupesh Baghel
The works to be performed include the construction of a high-level bridge in the Indravati River on the Bedre-Lanka route and a bridge on the Pari Konda Talanar road at a cost of Rs 11 crore for connecting the villages of remote Abujhmad Ilake to Bhumi Pujan. Chief Minister Bhupesh Baghel to construct Koenar - Ermanar to Toynar road,5 crores Construction of Ticklere to Reddy cement concrete road at a cost of 96 lakhs, construction of 15 rural roads at a cost of Rs 34 crore 13 lakhs,Bhopal Patnam - Tarlaguda asphaltized road construction work at a cost of Rs 37 crore 9 lakhs, Rs 1 crore 75 lakhs Construction of Gudasakal Stopdem at a cost of Rs. 1 crore 64 lakh, Modakpal anicut construction at a cost of Rs. 2 crore 51 lakh and laid the foundation stone for construction of 3.15 MW 33/11 KV power sub-station at Mussalur.
During this period, under the Manjara - Tola electrification scheme,Chief Minister Bhupesh Baghel electrified the electricity girls in 160 villages in 72 villages at a cost of Rs 15 crore 96 lakh and provided free electricity connections to 3859 families,Government Girls Higher Secondary School of Bijapur at a cost of Rs 1 crore 6 lakh. Swami Atmanand of excellent English medium school including upgradation in Bijapur, Bhairamgarh and Bhopal Patnam blocks Officers - Employee Housing Construction at a cost of Rs.15 crore 64 lakhs; Construction of 36 culverts at a cost of Rs. 2 crore 59 lakhs Construction of Tendupatta godown,construction of ITI building at Bhopalpatnam at a cost of Rs 2 crore 8 lakh, Kutru - Bedre asphaltised road at a cost of Rs 14 crore 71 lakh, Cherrapalli - Yapla road construction work at a cost of Rs 1 crore 68 lakh.
0 Comments