Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

मध्यप्रदेश को समृद्धि,विकास और जनकल्याण के नयी ऊँचाईयों तक ले जायें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार है। सभी विभाग अपने लक्ष्य को समय - सीमा में हासिल कर मध्यप्रदेश को समृद्धि,विकास और जनकल्याण के लिये नयी ऊचाइंयों तक ले जाए। हम सभी इसके लिये अधिकतम परिश्रम और प्रयास करें। पूरा विश्वास है कि नया और विकसित मध्यप्रदेश तेजी में उभरेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिपरिषद की बैठक के पहले मंत्रीगणों को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष मंत्रीगणों और अधिकारियों ने जबरदस्त परिश्रम कर राज्य सरकार के प्राथमिकता के कार्यों और लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया है। कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक गतिविधियाँ ठप्प हो गयी थी। लेकिन सभी के प्रयासों से आर्थिक गतिविधियां शुरू हुयी। राज्य सरकार ने अथक प्रयासों से अपने वित्तीय संसाधनों को सुदृढ़ कर विकास और जनकल्याण के कार्यों को गति प्रदान की है। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिये सशक्त कार्ययोजना के अनुसार प्रयास किये गये। निजी चिकित्सालयों में भी राज्य सरकार द्वारा मरीजों का इलाज कराया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अन्य प्रान्तों से आ रहे और यहां से बाहर जा रहे श्रमिकों को वाहन उपलब्ध कराये गये। समाज के सहयोग से उनके लिये भोजन का इंतजाम किया गया। श्रमिकों को जूते - चप्पल तक दिये गये। मध्यप्रदेश द्वारा श्रमिकों को प्रदाय की गयी सुविधाओं के लिये पूरे देश से सराहना मिली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में संकट के क्षणों में गरीब परिवारों और किसानों के खातों में राज्य सरकार द्वारा योजना की राशि अन्तरित की गयी है। 

केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नए कृषि कानूनों का मध्यप्रदेश के किसानों ने हृदय से स्वागत किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद भीमा नायक के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनहित से जुड़े अधिनियमों में संशोधन कर उन्हें अध्यादेश के रूप में लाया जा रहा है। इन संशोधनों से जनहित में व्यापक स्तर पर फायदा लोगों को मिलेगा।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Take Madhya Pradesh to new heights of prosperity, development and public welfare: Chief Minister Shivraj Singh Chauhan


Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the roadmap for self-reliant Madhya Pradesh is ready. All the departments should achieve their target within the time limit and take Madhya Pradesh to new heights for prosperity, development and public welfare. All of us should work hard for this. I am sure that a new and developed Madhya Pradesh will emerge in a fast pace. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was addressing the ministers before the meeting of the Council of Ministers. 

He said that this year the ministers and officials have worked hard to achieve the priority tasks and targets of the state government. Economic activity was halted due to the Corona transition. But with the efforts of all,economic activities started. The state government has tirelessly strengthened its financial resources and accelerated the development and welfare works. Efforts were made to treat corona patients according to a strong action plan. Patients were also treated by the state government in private hospitals.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that vehicles were provided to workers coming from other states and going out of here in lockdown due to corona infection. Food was arranged for them with the help of the society. Workers were given even shoes and slippers. Madhya Pradesh was appreciated by the entire country for the facilities provided to the workers. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that during the corona transition period, the funds of the scheme have been transferred by the state government to the accounts of poor families and farmers.

The farmers of Madhya Pradesh have wholeheartedly welcomed the new agricultural laws made by the Central Government. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also paid tribute to the immortal martyr Bhima Nayak on his sacrifice day. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that amendments in the Acts related to public interest are being brought as ordinances. These amendments will benefit people in a big way in public interest.

Post a Comment

0 Comments