मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौमाता और बछड़े को अपने हाथों से चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया,लैलूगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सहित जनप्रतिनिधि,किसान एवं पशुपालक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान परिसर में महिला समूहों द्वारा सजाए गये मण्डपों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से चर्चा की और उनके अनुरोध पर गौठान में आजीविका के अन्य साधन उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। लगभग 45 लाख रूपये की लागत से बने इस गौठान में चारा,पानी,शेड,उपचार सहित मवेशियों के संरक्षण की उत्तम व्यवस्था है। गौठान का कुल क्षेत्रफल 19 एकड़ है।
इसमें से दो एकड़ में चारा के लिए नेपियर घास लगाई गई है। इसकी सुरक्षा के लिए 1600 मीटर क्षेत्र में मजबूत फेंसिंग की गई है। गौठान में लगभग 550 मवेशियों को रखा गया है। गौठान में गोबर खरीदी भी की जा रही है,जिससे वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार की जाएगी। गौठान परिसर में नारी सशक्तिकरण स्व - सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को कीटनाशक मटका खाद के बारे में बताते हुए कहा कि यह खाद साग - सब्जी का पैदावार बढ़ाने में बेहद उपयोगी है।
महिलाओं द्वारा गौठान में गोबर से बने धूप,कपूर,अगरबत्ती के साथ ही शुद्ध दूध,दही,छाछ एवं दूध से बने छेने रसगुल्ले की जानकारी दी। इसी तरह नगर पालिक निगम से संबद्ध मणिकंचन केन्द्र की स्वच्छता दीदियों ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से तैयार किये गये विभिन्न देवी - देवताओं की मूर्ति,गोबर की लकड़ी,दिये और वर्मी कम्पोस्ट खाद के पैकेट की जानकारी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर भीम सिंह,एसपी संतोष सिंह,नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय,एडीएम राजेन्द्र कटारा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
New urban Gothan inaugurated in Sambalpuri : Chief Minister Bhupesh Baghel
Chief Minister Bhupesh Baghel fed Gaumata and the calf with his hands and took blessings. On this occasion Agriculture Minister and District In-charge Minister Ravindra Choubey, Higher Education Minister Umesh Patel including Dharamjaygarh MLA Laljit Singh Rathia, Laluga MLA Chakradhar Singh Sidar, Raigadha MLA Prakash Naik, Sarangarh MLA North Jangde, District Panchayat President Nirakar Patel including public representative, farmer And cattle ranchers were present.
Chief Minister Bhupesh Baghel also visited the pavilions decorated by women's groups in the Gauthan campus. He discussed the women present and at his request, instructed the collector to provide other means of livelihood in Gauthan. Built at a cost of about 45 lakh rupees,this Gothan has a good system of conservation of cattle including fodder, water, shed,treatment. The total area of Gowthan is 19 acres.
Of this,two acres of Napier grass have been planted for fodder. For its security,strong fencing has been done in an area of 1600 meters. About 550 cattle are kept in Gauthan. Dung is also being purchased in Gauthan,from which vermi compost fertilizer will be prepared. In the Gauthan campus,women empowerment self - help groups told the Chief Minister about pesticide matka fertilizer and said that this fertilizer is very useful in increasing the yield of greens and vegetables.
Women informed about incense, camphor, incense sticks made of cow dung in Gauthan, as well as six rasgullas made of pure milk, curd, buttermilk and milk. Similarly, the sanitation didis of the Manikanchan Kendra affiliated to the Municipal Corporation, under the Godhan Nyaya Yojana, made of cow dung, idols of various deities, dung wood, lamps and vermicompost compost. Informed the Chief Minister Bhupesh Baghel about the information of the packet. On this occasion, District Collector Bhim Singh, SP Santosh Singh, Municipal Corporation Commissioner Ashutosh Pandey, ADM Rajendra Katara and local public representatives and dignitaries were present.
0 Comments