हम भ्रमित हैं हमें मार्गदर्शन दो भगवान ...! प्रदेश भर में शराब की नई दुकानें खुली हैं और इंदौर सहित छोटी-बड़ी जगहों पर मात्रशक्ति इनका पुरजोर विरोध कर रही हैं मेरा मानना है कि स्त्रियों ने ही इतिहास बदला हैं दुर्योधन और युधिष्ठिर के बीच युद्ध स्त्री के कारण हुआ राम और रावण के बीच भी यही युद्ध का कारण बनी ! चित्तौड़ को राणा सांगा और महाराणा प्रताप के शौर्य से ज्यादा रानी पद्मिनी के जौहर के लिए जाना जाता हैं इंदौर और आस पास के शहरों-कस्बों में जो महिलाएँ शराब की दुकानों का विरोध कर रही हैं , वे सही मायने में होश में लाने का कार्य कर रही हैं हे परमपिता परमेश्वर ! अपने प्रतिनिधि को निर्देशित करें कि वे इन पर रोक लगाएँ हे दीनानाथ ...! व्यसन के बढ़ते बाजार को रोकिए आप तो "शिव" हैं शिव को समाजवादी देवता कहा जाता हैं वे आम आदमी के देवता हैं शिव की ही बात करें तो शिवजी ने अपने कंठ में विष धारण कर रखा हैं प्रदेश भर की महिलाओं ने विरोधस्वरूप यह जहर अपने गले में पहन रखा हैं अगर यह विष बहार आ गया तो यह नुकसान करेगा , भीतर जायेगा तो भी नुकसान कर सकता हैं हे दीनबंधु !शराब के कारण एक व्यक्ति नहीं संपूर्ण परिवार बिगड़ता हैं क्या आप चाहते हैं कि 'लाडली लक्ष्मियों के घर-परिवार बर्बाद होते हैं क्या उससे मिलने वाली आय को राज्य सरकार विकास के कार्यों में लगाएगी ? क्या ऐसा विकास राज्य को पच पायेगा ? क्या अधर्म से कमाया गया धन आचरण को प्रभावित नहीं करेगा ? क्योंकि , जैसा अन्न खाया जाता हैं आचरण भी उसी के सद्रश्य हो जाता हैं ! तो हे दीनानाथ ! अपने प्रतिनिधि को दिशा दें कि वे शराब की कमाई से राज्य निर्माण की राह न चुनें हमें तो पूरा विश्वास हैं कि आप अन्याय नहीं करते आप ही बताएँ कि शराब नीति को लेकर महिलाओं में जो बैचनी हैं , उसका हल क्या हैं ? आप इस अकिंचन पर द्रष्टि डालें दीनानाथ आपने ही कहा था कि मैं कलियुग में साधना से नहीं बल्कि भजन से प्रसन्न होऊंगा ! तो क्या प्रभु आपके कानों में शराब की दुकानों के बाहार भजन करती महिलाओं के मंजीरों की आवाज पहुँच रही हैं ? हे दीनबंधु हम उपेक्षित जनों की अपने ज्ञान का उपयोग कर मार्गदर्शित करे और मात्रशक्ति की माँगों के बारे में शीघ्र निर्णय लें
0 Comments