शिवराज सिंह चौहान ने उद्योगपतियों से भेंट

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को सुविधाएँ देने की नीति देश में सबसे बेहतर है। प्रदेश में निवेशकों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। निवेश बढ़ने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश और आत्म - निर्भर भारत का निर्माण हो सकेगा। शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज निवास पर उद्योगपतियों से भेंट के दौरान कही। उन्होंने निवेशकों को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया। 

भेंट के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के दौरान मेसर्स एचईजी लिमिटेड मण्डीदीप के प्रमोटर रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में काम करने का सबसे अच्छा माहौल है। 

उनकी कंपनी की इकाई ग्रेफाईट एनोड के विनिर्माण के लिए प्रदेश में 1800 करोड़ रूपए का नवीन निवेश करेगी। ग्राम सिरसौदा,तहसील सोनकच्छ,जिला देवास में इस परियोजना के प्रथम चरण में 800 करोड़ तथा द्वितीय चरण में एक हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 20 हजार मीट्रिक टन होगी। एक जनवरी 2025 तक प्रथम चरण का उत्पादन शुरू होगा और एक जनवरी 2028 तक परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। इसमें लगभग 400 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेसर्स एलम सोलर,नई दिल्ली के सीईओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि कम्पनी दो चरणों में 1500 मिलियन यूएस डालर का निवेश करेगी। लगभग 500 एकड़ में स्थापित प्लांट में 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और 15 हजार से 20 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

मेसर्स रमणीक पॉवर एण्ड एलॉयज प्रा. लि. बालाघाट के डायरेक्टर निश्‍चल त्रिवेदी ने बताया कि कम्पनी द्वारा ग्राम सरंडी, तहसील वारासिवनी, जिला बालाघाट में 168 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित है। इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें सिलिको एलॉयज का उत्पादन होगा।

मेसर्स बुरहानपुर टेक्सटाईल्स लिमिटेड के मेनटोर ओमप्रकाश मित्तल ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा ग्राम फतेपुर, जिला बुरहानपुर में यार्न, ट्वीस्टेड यार्न, ग्रे-फेब्रिक,आरएफडी फेब्रिक,साड़ी धोती/जॉब वर्क, पैलेट्स उत्पादन पर 297 करोड़ 86 लाख रूपये के निवेश का प्रस्ताव है। इससे 1100 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट करने वालों में मेसर्स एलम सोलर,नई दिल्ली के उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, मेसर्स एच.ई.जी. लि. मण्डीदीप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकुर खैतान,ईडी  मनीष गुलाटी, मेसर्स रमणीक पॉवर एण्ड पलॉयल प्रा. लि. बालाघाट के डारेक्टर हर्ष त्रिवेदी तथा मेसर्स बुरहानपुर टेक्सटाईल्स लि. के डायरेक्टर रवी पोद्दार, कम्पनी सचिव वेदांत मित्तल आदि प्रतिनिधि शामिल थे।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

The policy of providing facilities to investors in Madhya Pradesh is the best in the country: Shivraj Singh

Shivraj Singh Chouhan met industrialists

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that the policy of providing facilities to investors in Madhya Pradesh is the best in the country. Full cooperation will be given to the investors in the state. With the increase in investment, the youth will get employment opportunities. Self - reliant Madhya Pradesh and self - reliant India will be built. Shivraj Singh Chouhan said this during a meeting with industrialists at his residence today. He invited the investors to participate in the Global Investors Summit to be held in Indore.

Micro, Small and Medium Enterprises Minister Omprakash Sakhalecha and Principal Secretary to Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Manish Rastogi were also present during the meeting. During discussion with Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, Riju Jhunjhunwala, promoter of M/s HEG Limited Mandideep, said that Madhya Pradesh has the best environment to work in the field of industrial investment.

The unit of his company will make a new investment of Rs 1800 crore in the state for the manufacture of graphite anodes. 800 crore will be invested in the first phase of this project in village Sirsauda, ​​tehsil Sonkutch, district Dewas and one thousand crore in the second phase.

Whose annual production capacity will be 20 thousand metric tonnes. The production of the first phase will start by January 1, 2025 and the project will be completed by January 1, 2028. About 400 people will get employment in this.

Manoj Agarwal, CEO of M/s Alum Solar, New Delhi informed that the company will invest US$ 1500 million in two phases. The plant set up in about 500 acres will generate 400 MW of electricity and 15,000 to 20,000 people will get employment.

M/s Ramneek Power & Alloys Pvt. Ltd. Balaghat director Nischal Trivedi said that the company has proposed an investment of Rs 168 crore in village Sarandi, tehsil Varasivani, district Balaghat. This will provide employment to hundreds of people. Silico alloys will be produced in this.

Omprakash Mittal, mentor of M/s Burhanpur Textiles Limited, told that his company produces yarn,An investment of Rs 297 crore 86 lakh is proposed on the production of twisted yarn, grey-fabric, RFD fabric, saree dhoti/job work, pallets. This will provide employment to 1100 persons.

M/s Alum Solar, Vice President of New Delhi Akash Aggarwal, M/s H.E.G. Ltd. Mandideep's Project Director Ankur Khaitan, ED Manish Gulati, M/s Ramneek Power & Paloy Pvt. Ltd. Director of Balaghat Harsh Trivedi and Messrs Burhanpur Textiles Ltd. Director Ravi Poddar, Company Secretary Vedant Mittal etc. representatives were included.