Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने अतुलनीय कार्य : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस जवानों के लिये आयोजित नव वर्ष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर भूपेश बघेल ने पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के तौर में पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों के साथ ये पहला कार्यक्रम है लेकिन आखिरी नहीं। आगे भी मैं आप सबसे मिलता रहूंगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों के जवानों द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने परित्राणाय साधुनाम के सूत्र को चरितार्थ करके दिखाया है। पहले लोग सोशल मीडिया में पुलिस की आलोचना करते थे। लेकिन लॉकडाउन के दौरान हमारे राज्य की पुलिस ने ऐसा कार्य किया कि सोशल मीडिया छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किये गये मानवीय कार्यों से भरा पड़ा था। इसके लिये आपकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है।

जिस तरह किसान खेत में अन्न का उत्पादन कर हमारा पेट भरते हैं वैसे ही हमारे सुरक्षाकर्मी दिन-रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं। किसान और जवान दोनों का योगदान अतुलनीय है। भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिये गये नारा जय जवान - जय किसान को दोहराया। उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्र में हमारे जवान साहस और शौर्य के साथ डटे हुए हैं। पुलिस बहुत ही संतुलित तरीके से कार्य कर रही है। तनाव में रहकर भी संयमित होकर कार्य करना हमारी पुलिस की खूबी है। 

भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस की कैप में भारत का राष्ट्रीय चिह्न होना आपकी विशिष्टता दर्शाता है। इसकी गरिमा बनाये रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली समस्या समाप्त करने के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान बहुत ही साहस और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहे हैं। यही वजह है कि विगत दो वर्षों में एक बार भी मानवाधिकार संगठनों ने कोई भी शिकायत नहीं की है। पिछले दो वर्षों में हमारे जवानों ने आदिवासियों का विश्वास जीता है। पुलिस का मूल कार्य अपराध नियंत्रण करना है। विगत दो वर्षों में सही मायने में कम्युनिटी पुलिसिंग हुई है। अब पुलिसिंग होते हुये दिखायी देती है।

भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस को नागरिकों से लगातार संवाद बनाकर रखना चाहिये। इससे अपराधियों और अपराध के बारे में समय से पूर्व भी जानकारी मिल जाती है। आपका कार्य ऐसा हो कि नागरिकों में आपके प्रति भय नहीं बल्कि सुरक्षा की भावना हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न सुरक्षाबलों के जवानों से सीधी बात की। उन्होंने दंतेश्वरी फाईटर्स की हेमलता से पूछा कि आपको बंदूक चलाने से डर नहीं लगता। 

इस पर हेमलता ने बताया कि जब मुठभेड़ होती है तो सिर्फ दुश्मन दिखायी देता है। मुठभेड़ के दौरान डर बिल्कुल भी नहीं रहता है। मधु पोड़ियाम ने बताया कि मेरे पति मुठभेड़ में शहीद हुये थे। मैं भी एक बम ब्लास्ट में घायल हो गयी थी। लेकिन फिर से नक्सलियों से लड़ रही हूं। आशा सिंह ने बताया कि हमारे लिये बड़े गर्व की बात है नक्सलियों से लड़ने के लिये महिलाओं को भी जिम्मेदारी दी गयी है। भूपेश बघेल ने उनके हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भी महिलाओं ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी थी। 

नक्सली समस्या समाप्त करने में भी महिलाओं का योगदान अतुलनीय रहेगा। एसटीएफ के जवान सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि 2018 तक पामेड़ हेलीकॉप्टर से जाते थे अभी पामेड़ को बीजापुर से जोड़ने का काम कर रहे हैं। एसटीएफ की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है,आप जरूर देखने आईये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शीघ्र ही रेंज देखने आयेंगे। हिमाचल प्रदेश निवासी एसएसबी के जवान इंद्र सिंह ठाकुर से मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सेब की खेती कराइये। मुख्यमंत्री ने पूछा कि छत्तीसगढ़ के बारे में आपको क्या पसंद है। इस पर जवान ने कहा कि यहां के लोग हिमाचल की तरह की बहुत ही सहज और सरल हैं।

मुख्यमंत्री ने किया पुस्तक का विमोचन :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विगत दो वर्षों में पुलिस विभाग की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों एवं राज्य शासन द्वारा पुलिसकर्मियों के लिये किये गये कल्याणकारी कार्यों को दर्शाया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कानून - व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। कोरोना संक्रमण के दौरान के कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि और बेहतर पुलिसिंग कैसे हो इसका सुझाव नागरिकों से मिलना चाहिये। पुलिस के प्रति अपराधियों में भय और नागरिकों में सुरक्षा की भावना आयी है।

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि हमारे जवानों के लिये बड़े ही गर्व की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नया साल हमारे बीच मनाने का निर्णय लिया। अविभाजित मध्य प्रदेश में भी किसी मुख्यमंत्री का पुलिसकर्मियों के साथ ऐसा संवाद कभी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन हमारे पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, स्पेशल डीजी आर.के. विज और अशोक जुनेजा, आईजी डॉ आनंद छावड़ा, एसएसपी अजय यादव, जिला पुलिस बल, सीएएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Chhattisgarh police and paramilitary forces done incomparable work: Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel attended the New Year program organized for police personnel at Police Parade Ground here today. He also had a meal with soldiers of various security forces. On this occasion, Bhupesh Baghel while wishing the policemen and the personnel of the paramilitary forces New Year, said that this is the first program with the policemen and the personnel of the paramilitary forces as the Chief Minister but not the last. I will keep on meeting you even further.

Chief Minister Bhupesh Baghel praised the work done by the policemen and paramilitary forces during the Corona transition and said that the police had shown the formula of the epithet Sadhunam. Earlier people criticized the police on social media. But during the lockdown, the police of our state did such a thing that social media was full of humanitarian work done by Chhattisgarh Police. Your praise for this is less.

Just as farmers fill our stomach by producing food in the field, similarly our security personnel are engaged in our protection day and night. The contribution of both farmer and jawan is incredible. Bhupesh Baghel repeated the slogan Jai Jawan - Jai Kisan by former Prime Minister Lal Bahadur Shastri. He said that our soldiers in the Naxalite region are full of courage and bravery. The police is acting in a very balanced manner. It is the quality of our police to work in restraint even under stress.

Bhupesh Baghel said that having the national symbol of India in the police cap shows your uniqueness. It is also your responsibility to maintain its dignity. The Chief Minister said that Chhattisgarh Police and paramilitary forces personnel are working with great courage and sensitivity to end the Naxalite problem. This is the reason why even once in the last two years, human rights organizations have not made any complaint. In the last two years, our soldiers have won the trust of tribals. The basic function of the police is to control crime. Community policing has taken place in the last two years. Now policing seems to happen.

Bhupesh Baghel said that the police should keep a constant dialogue with the citizens. It also provides information about criminals and crime ahead of time. Your task should be that citizens do not have fear towards you but a sense of security. On this occasion, Chief Minister Bhupesh Baghel spoke directly to the soldiers of various security forces. He asked Danteshwari fighters that you are not afraid to fire a gun.

Hemlata told that only the enemy appeared when the encounter took place. There is no fear at all during the encounter. Madhu Podiyam told that my husband was martyred in the encounter. I was also injured in a bomb blast. But again I am fighting Naxalites. Asha Singh said that it is a matter of great pride for us that women have also been given responsibility to fight Naxalites. Praising her courage, Bhupesh Baghel said that women had also played a remarkable role in the freedom struggle.

The contribution of women in ending the Naxalite problem will also be incomparable. STF jawan Satyendra Tiwari said that till 2018, the Pamheds used to go by helicopter and are currently working to connect Pamhed with Bijapur. STF has the largest firing range, you must come to see it. Chief Minister Bhupesh Baghel said that he would soon visit the range. Chief Minister said to SSB Jawan Inder Singh Thakur, resident of Himachal Pradesh, to cultivate apple in Chhattisgarh. The Chief Minister asked what do you like about Chhattisgarh. On this the jawan said that the people here are very comfortable and simple like Himachal.

Chief Minister released the book :- Chief Minister Bhupesh Baghel released the book based on the achievements of the Police Department in the last two years. The book shows the remarkable work done by the Chhattisgarh Police and the welfare work done by the state government for the policemen.

Addressing the program, Home Minister Tamradhwaj Sahu said that the police have done a very commendable job in maintaining law and order. The work during corona infection will never be forgotten. He said that suggestions on how to have better policing should be met with citizens. There is a fear of criminals towards police and a sense of security among citizens.

Director General of Police DM Awasthi said that it is a matter of great pride for our soldiers that the Chief Minister of the state decided to celebrate the new year among us. Even in undivided Madhya Pradesh, no Chief Minister has ever had such communication with policemen. Under the guidance of Chief Minister Bhupesh Baghel, our police personnel are working with dedication.

Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay, Chief Secretary Amitabh Jain, Additional Chief Secretary Home Subrata Sahu, Special DG RK. Vij and Ashok Juneja, IG Dr Anand Chavda, SSP Ajay Yadav, District Police Force, CAF, BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, Home Guards were present.

Post a Comment

0 Comments