Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में बड़ी विकास परियोजनाओं की हर माह समीक्षा करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में क्रियान्वित बड़ी विकास परियोजनाओं की हर माह समीक्षा करेंगे। प्रगति पोर्टल पर प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री ने आज की। पूर्व के कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा इस पोर्टल पर योजनाओं की समीक्षा की जाती थी। आज से पुन : समीक्षा प्रारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों का समाधान किया। यह प्रक्रिया हर माह की जाएगी। इससे योजनाओं पर शीघ्रता से अमल होगा और समय पर योजनाएँ पूर्ण होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकारी बड़ी परियोजनाओं और निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रदेश में प्रगतिरत बड़ी परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा किया जाए। संबंधित शासकीय विभाग आवश्यक स्वीकृतियां अविलम्ब प्रदान करें और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। परियोजना से प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा और खनिज संसाधन विभाग अंतर्गत बंडोल समूह जल प्रदाय योजना, गोरखपुरा समूह जल प्रदाय योजना, एडीबी - 3,नवीनीकरण ऊर्जा के लिए ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर परियोजना, सिंगरौली जिले में स्थापित सुलियारी कोल माइन परियोजना और अमेलिया कोल माइन परियोजना में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में खनिज साधन, श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नीरज मण्डलोई, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम. सेलवेन्द्रम, सचिव खनिज सुखवीर सिंह मौजूद थे।

सिवनी जिले की बंडोल समूह जल प्रदाय योजना :- सिवनी जिले में बंडोल समूह जल प्रदाय योजना 237 करोड़ 57 लाख रुपये लागत की है। इसमें 206 ग्रामों में नल से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसे आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त कर 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। योजना का कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो गया है।

राजगढ़ जिले की गोरखपुरा समूह जल प्रदाय योजना :- राजगढ़ जिले में गोरखपुरा समूह जल प्रदाय योजना 161 करोड़ लागत की है। इस योजना में 163 ग्रामों में नल से जल प्रदाय होगा। योजना अंतर्गत 89 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। इस योजना को 31 मार्च 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

एडीबी - 3 :- मध्यप्रदेश पारेषण एवं वितरण प्रणाली उन्नयन परियोजना, जो कि 1786 करोड़ रुपये की लागत की है, को जून 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। परियोजना का 98 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। एशियाई विकास बैंक के सहयोग से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

नवीनीकरण ऊर्जा के लिये ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर परियोजना :- इस परियोजना के द्वारा सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, लघु एवं लघुतम जल विद्युत ऊर्जा और बायोमास आधारित योजना से 5800 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन होना है। योजना 2100 करोड़ की है। 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह परियोजना मध्यप्रदेश के लिये अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने परियोजना को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

सिंगरौली जिले में सुलियारी कोल माइन योजना :- सुलियारी कोल माइन परियोजना में जिला सिंगरौली में 1298 हेक्टेयर का सुलियारी कोल ब्लाक है। इसी तरह 1627 हेक्टेयर का अमेलिया कोल ब्लाक है। इस परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रभावित लोगों को अवार्ड राशि शीघ्र वितरित की जाये। पुनर्वास और व्यवस्थापन में कोई कमी नहीं रहे।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Shivraj Singh Chauhan will review big development projects in Madhya Pradesh every month

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan will review the major development projects being implemented in the state every month. The Chief Minister reviewed the progress plans on Pragati portal today. During the previous tenure, the Chief Minister used to review the schemes on this portal. Starting again from today, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan resolved the problems faced in the implementation of the schemes. This process will be done every month. This will speed up the implementation of plans and will complete the plans on time.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that large projects progressing in the state should be completed in time. The concerned government departments should provide necessary clearances without any delay and no compromise should be made with the quality of work. Quick payment of compensation amount should be ensured to the people affected by the project.

Bundol Group Water Supply Scheme, Gorakhpur Group Water Supply Scheme, ADB-3, Green Energy Corridor Project for Renewable Energy, Suliyari Coal Mine Project and Amelia Coal set up in Singrauli district under Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Public Health Engineering, Energy and Mineral Resources Department. Mine was reviewing progress in the project. Mineral Resources at the meeting, Labor Minister Brijendra Pratap Singh, Energy Minister Pradyuman Singh Tomar and Minister of State for Public Health and Engineering Brijendra Singh Yadav, Chief Secretary Iqbal Singh Bains, Additional Chief Secretary Public Health Engineering Department Malay Srivastava, Principal Secretary Forest Ashok Varnwal, Principal Secretary Energy Sanjay Dubey, Principal Secretary Public Works Department Neeraj Mandloi, Principal Secretary to Chief Minister Manish Rastogi, Secretary M. Selvendra, Secretary Mineral Sukhveer Singh were present.

Bundol group water supply scheme of Seoni district :- Bundol group water supply scheme in Seoni district is worth Rs 237 crore 57 lakh. In this, tap water will be supplied in 206 villages. Instructions were given to complete it by 31 March 2021 after obtaining necessary approvals. Up to 75 percent work of the scheme has been completed.

Gorakhpur group water supply scheme of Rajgarh district :- Gorakhpur group water supply scheme in Rajgarh district is costing 161 crores. Under this scheme, tap water will be supplied in 163 villages. 89 percent work has been completed under the scheme. Instructions were given to complete the scheme by 31 March 2021.

ADB - 3 :- Instructions were given to complete the Madhya Pradesh Transmission and Distribution System Upgradation Project, which cost Rs. 1786 crore, by June 2021. 98 percent of the project has been completed. The work is being done by Madhya Pradesh Power Transmission Company Limited in collaboration with Asian Development Bank.

Green Energy Corridor Project for Renewable Energy :- This project is to generate 5800 MW of energy through solar energy, wind power, small and small hydro power and biomass based scheme. The plan is for 2100 crores. 90 percent work has been completed. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that this project is very important for Madhya Pradesh. He directed to ensure that the project is completed on time and with quality.

Suliyari Coal Mine Scheme in Singrauli District :- In Suliyari Coal Mine Project, there is 1298 hectare Suliyari Coal Block in District Singrauli. Similarly, Amelia Coal Block is 1627 hectares. In connection with this project, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the prize money should be distributed to the affected people soon. There was no reduction in rehabilitation and administration.

Post a Comment

0 Comments