Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने से उत्साह : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार अकेले कोई काम नहीं कर सकती,जनता के सहयोग से कार्य होते हैं। समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान अवश्य किया जाना चाहिये। इससे अच्छा काम करने वालों का उत्साह बढ़ता है। आनंदीबेन पटेल राजभवन के सांदीपनी सभागार में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित एमिनेंस एवार्ड कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। 

उन्होंने कहा कि कोविड - 19 के कठिन दौर में समाज सेवा करने वालों को सम्मानित करना सराहनीय है। कार्यक्रम में उज्जैन और ग्वालियर क्षेत्र के शिक्षा,व्यवसाय,सामाजिक कार्यकर्ता,रियल स्टेट और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 37 हस्तियों को राज्यपाल ने ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि समाज सेवा के लिए बहुत साधन और संसाधन की जरूरत नहीं होती है। स्वप्न जैसे लगने वाले कार्यों को अपनी लगन,निरंतर प्रयास और सेवा की भावना से ग्रामीण और दूरस्थ अंचल के लोगों ने अकेले अपने दम पर साकार किया है। एक अकेली महिला के संकल्प ने जंगल को बचाने के साथ ही दस हजार नये पौधे लगवा दिए। 

इसी तरह गॉव के किनारे पहाड़ के पीछे बहती नदी से गॉव तक नहर लाने का कार्य भी एक अकेले व्यक्ति ने ही कर दिखाया। उन्होंने कहा कि जरूरत लगन और प्रतिबद्धता की है। सरकार भी पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मवीरों को सर्वोच्च पुरूस्कारों से सम्मानित कर रही है।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में कई लोगों ने बिना किसी के कहे अपनी जिम्मेदारी समझकर विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर काम और लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर की यह पहल सराहनीय है। सम्मानित लोग अपने काम को और आगे बढायेंगे ऐसी आशा है।

राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस आयोजन में स्वागत वक्तव्य दैनिक भास्कर के सेटेलाईट हेड राजेश माली ने दिया एवं आभार दैनिक भास्कर ग्वालियर के यूनिट हेड हरिशंकर व्यास ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.विनोद गुप्ता ने किया।

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Encouragement to honor those who do good work: Governor Anandiben Patel

Governor Anandiben Patel said that government cannot do any work alone, works are done with the cooperation of the public. Those doing excellent work in various fields of social service must be respected. This increases the enthusiasm of good people. Anandiben Patel was addressing the Eminence Award program organized by Dainik Bhaskar at Sandipani Auditorium in Raj Bhavan.

He said that it is commendable to honor the social workers during the difficult period of Kovid-19. In the program, the Governor honored about 37 celebrities working in the fields of education, business, social workers, real estate and health of Ujjain and Gwalior regions by giving trophy and citation.

Governor Anandiben Patel said that social service does not require much resources and resources. People like people from rural and remote areas have realized their dream-like tasks by their dedication, constant effort and a sense of service. The resolve of a single woman made ten thousand new saplings along with saving the forest.

Similarly, the work of bringing a canal from the river flowing behind the mountain to the village behind the village was also done by a single person. He said that the need is commitment and commitment. The government is also awarding the highest awards to the workers who have done excellent work in the fields of environment, education, health, employment, development, women empowerment.

Anandiben Patel said that in the disparate circumstances of Corona, many people understood their responsibility without saying anything and continued to work and serve people in various fields. He said that this initiative of Dainik Bhaskar is commendable. There is hope that the honored people will further their work.

In the event held in the Chief Hospitality of the Governor, the welcome statement was given by Rajesh Mali, the satellite head of Dainik Bhaskar, and the gratitude was expressed by unit head Harishankar Vyas of Dainik Bhaskar Gwalior. The program was conducted by Dr.Vinod Gupta.

Post a Comment

0 Comments