मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में खेलों का निरंतर विकास हो रहा है तथा वह मौका आएगा जब हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मैडल प्राप्त करेंगे। मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रशिक्षण एवं खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही खिलाड़ियों की आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। हमारा लक्ष्य है देश को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार कर देना।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हॉल में मध्यप्रदेश शिखर खेल अलंकरण समारोह 2019 में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विक्रम,एकलव्य,विश्वामित्र और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल,पद्मश्री निशानेबाज जसपाल राणा,मध्यप्रदेश ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह,प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण पंकज राग,संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन जैन आदि उपस्थित थे।
ओलम्पिक में महिला हॉकी में प्रदेश की 6 खिलाड़ी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पिछले ओलम्पिक में महिला हॉकी टीम में मध्यप्रदेश की 6 खिलाड़ी शामिल हुई थीं। इस वर्ष प्रदेश की 2 खिलाड़ियों द्वारा भारत के लिए ओलम्पिक कोटा लाना गर्व का विषय है। जब प्रदेश के खिलाड़ियों के गले में मैडल टंगते हैं तो मामा का सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है।
खेल के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अग्रणी :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेलों का निरंतर विकास हो रहा है। खेलों के क्षेत्र में मध्यप्रदेश आज भारत के अग्रणी राज्यों में है। वर्ष 2006 में जहां हमारा खेल बजट 5 करोड़ रूपए था आज 150 करोड़ रूपए है। आगे भी खेलों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे।
खेल विभाग बधाई का पात्र :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स 2018 में मध्यप्रदेश की मुस्कान किरार ने तीरंदाजी में तथा हर्षिता तोमर ने सेलिंग में पदक प्राप्त किए। प्रदेश में खेलों के विकास के लिए विभागीय मंत्री सहित खेल विभाग का पूरा अमला बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री के साथ कहा हम छूलेंगे आसमाँ' :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें अनंत शक्तियां हैं,आप अमृत की संतान हैं। हिम्मत और हौसले के साथ खेलें। आपको सभी सुविधाएं हम दिलवाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश से मुख्यमंत्री चौहान के साथ स्वर मिलाते हुए कहा 'हम छूलेंगे आसमाँ।'
मध्यप्रदेश दो ओलम्पिक कोटा लाया है देश के लिए :- खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिये गौरव की बात है कि हमारे खिलाड़ी देश के लिए दो 'ओलम्पिक कोटा' लेकर आए हैं। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह और चिंकी यादव ने अगले ओलम्पिक के लिए ओलम्पिक कोटा हासिल किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेलों के प्रति अत्यंत संवदेनशील :- मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेलों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। गत सरकार में वर्ष 2019 का खेल अंलकरण समारोह नहीं हुआ। खेल गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद हो गई थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आते ही खेल गतिविधियां प्रारंभ कीं तथा आज वर्ष 2019 का खेल अलंकरण समारोह हो रहा है। कोविड संकट के बावजूद प्रदेश में पूरी सुरक्षा व सावधानियों के साथ अगस्त से खेल प्रशिक्षण हो रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत वन्देमातरम के गायन,म.प्र.गान तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कन्या पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में खेल स्मारिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
खेल पुरस्कार वितरित किए,भोपाल के इनाम - उर - रेहमान को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड :- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2019 के राज्य स्तरीय विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किए। वर्ष 2019 के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भोपाल के ओलिंपियन हॉकी खिलाडी इनाम - उर - रेहमान को नवाजा गया। उन्होंने यह पुरस्कार वर्चुअल ग्रहण किया।
एकलव्य पुरस्कार - 2019 :- व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक,एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में भिण्ड के अजातशत्रु शर्मा केनोइंग - कयाकिंग,देवास के आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस,खरगौन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग,भोपाल की कु.गार्गी सिंह परिहार कराते,जबलपुर की कु.अंशिता पाण्डे वूशु,इंदौर के परम पदम् बिरथरे तैराकी,भोपाल के शंकर पाण्डेय फैंसिंग,उज्जैन के अक्षत जोशी घुड़सवारी, इंदौर की सुश्री अनुषा कुटुम्बले टेबल - टेनिस,धार के प्रियांशु राजावत बेडमिंटन और राजगढ़ के गोविन्द बैरागी सेलिंग को एकलव्य पुरस्कार प्रदान किए गए। दलीय खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में टीकमगढ़ की कु.शिवांगनी वर्मा सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की कु.इशिका चौधरी हॉकी तथा परम्परागत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की कु.नित्यता जैन शतरंज को प्रदान किए गए।
विक्रम पुरस्कार - 2019 :- व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक,एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में भोपाल की कु.राजेश्वरी कुशराम केनोइंग-कयाकिंग,भोपाल के फराज खान घुड़सवारी,इंदौर के अद्वेत पागे तैराकी,जबलपुर की कु.मुस्कान किरार आर्चरी, देवास के जय मीणा सॉफ्ट टेनिस तथा भोपाल की कु.चिंकी यादव शूटिंग को वर्ष 2019 के लिये विक्रम पुरस्कार दिए गए। दलीय खेलों (ओलम्पिक,एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की कु.पूजा पारखे सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की कु. करिश्मा यादव हॉकी को पुरस्कार दिया गया। दिव्यांग वर्ग (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में कु.जानकी बाई जूडो तथा परम्परागत खेलों (ओलम्पिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में भोपाल के चंद्रकांत हरडे थ्रो-बॉल को पुरस्कार मिला।
विश्वामित्र पुरस्कार - 2019 :- व्याक्तिगत खेलों (ओलम्पिक,एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के अभिलाष एम.टी.तैराकी और भोपाल के गिरधारी लाल यादव सैलिंग तथा दलीय खेल (ओलम्पिक,एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में इंदौर के शरद जपे खो - खो को विश्वामित्र पुरस्कार प्रदान किए गए।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
Players of Madhya Pradesh will bring gold medal in Olympics: Shivraj Singh Chauhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that sports are constantly developing in Madhya Pradesh and that the time will come when our players will get gold medal in Olympic Games. Better sports training and sports facilities will be provided to sportspersons in Madhya Pradesh. Also, the needs of the players will be taken care of. Our aim is to make the country the best player.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was conferring Vikram, Eklavya, Vishwamitra and Life Time Achievement Awards for outstanding performance to the players at the Madhya Pradesh Shikhar Khel Adornment Ceremony 2019 at Minto Hall. Sports and Youth Welfare Minister Yashodhara Raje Scindia, Mineral Resources Minister Brijendra Pratap Singh, Backward Classes and Minorities Welfare Minister of State Ramkhelavan Patel, Padma Shri shooter Jaspal Rana, Madhya Pradesh Olympic Association President Digvijay Singh, Principal Secretary Sports and Youth Welfare Pankaj Rag, Director Sports and Youth Welfare Pawan Jain etc. were present.
6 players of state in women's hockey in Olympics This year it is a matter of pride to bring Olympic quota to India by 2 players of the state. When the medals hang around the neck of the players of the state, the head of the maternal uncle becomes proudly high.
Madhya Pradesh pioneer in the field of sports :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that sports are constantly being developed in Madhya Pradesh. In the field of sports, Madhya Pradesh is today among the leading states of India. In the year 2006, where our sports budget was 5 crores, today it is 150 crores. Further, there will be no shortage of funds for the development of sports.
Sports Department eligible for congratulations :- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that players of Madhya Pradesh are doing very well in sports. At the Asian Games 2018, Muskan Kirar of Madhya Pradesh won medals in archery and Harshita Tomar in sailing. For the development of sports in the state, the entire staff of the department including the departmental minister is eligible for congratulations.
With the Chief Minister said, We will touch you' Play with courage and freshness We will get you all the facilities. All the players present in the program shouted vocally with Chief Minister Chauhan and said, 'We will touch you.
Madhya Pradesh has brought two Olympic quota to the country :- Sports Minister Yashodhara Raje Scindia said that it is a matter of pride for Madhya Pradesh that our players have brought two 'Olympic quota' for the country. Aishwarya Pratap Singh and Chinki Yadav of Madhya Pradesh have secured Olympic quota for the next Olympics.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan extremely sensitive to sports :- Minister Yashodhara Raje said that Chief Minister Shivraj Singh Chauhan is extremely sensitive towards sports. In the last government, the sports convergence ceremony of 2019 was not held. Sports activities were also completely stopped. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan started sports activities as soon as he came and today the sports decoration ceremony of 2019 is happening. Despite the Kovid crisis, sports training is being done in the state with full safety and precautions since August.
The program commenced with the singing of national anthem Vande Mataram, MP Anthem and Kanya Pujan by Chief Minister Shivraj Singh Chauhan. A sports souvenir was also released in the program. The program ended with the national anthem.
Distributed Sports Awards,Life Time Achievement Award to Inam - Ur - Rehman of Bhopal : - In the program, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan presented the state level Vikram,Eklavya, Vishwamitra and Life Time Achievement Awards for the year 2019. Bhopal's Olympian hockey player Inam - Ur - Rehman was honored with the Life Time Achievement Award of 2019. He received the award virtual.
Eklavya Award - 2019 :- Ajatashatru Sharma canoeing of Bhind in individual sports (Games played in Olympics, Asian Games and National Games) - Kayaking, Aditya Dubey Soft Tennis of Dewas, Aishwarya Pratap Singh Tomar Shooting of Khargone, Ku. Gargi Singh Parihar Karate, Ku Anshita Pandey of Jabalpur, Param Padam Birthare Swimming of Indore, Shankar Pandey Fencing of Bhopal, Akshat Joshi Horse Riding of Ujjain, Ms. Anusha Kutumbale Table of Indore - Tennis, Priyanshu of Dhar Eklavya Awards were presented to Rajawat Badminton and Govind Bairagi Sailing of Rajgarh. Ku Shivangani Verma softball of Tikamgarh and Ku Ishika Chaudhary of Gwalior in the party games (Games played in Olympics, Asian Games and National Games) and traditional games (Games not played in Olympics,Asian Games and National Games) In Indore, the kudos were awarded to Jain chess.
Vikram Award - 2019 :- K. Rajeshwari Kusharam Canoeing-Kayaking of Bhopal in Individual Games (Games played in Olympics, Asian Games and National Games), Faraz Khan Horse Riding in Bhopal, Advaet Paige Swimming of Indore, Ku Muskan of Jabalpur Kirar Archery, Jai Meena Soft Tennis of Dewas and Ku Chinki Yadav Shooting of Bhopal were given Vikram Awards for the year 2019. In sports games (games played in Olympics, Asian Games and National Games), Ku Puja Parkhe Softball of Indore and Ku of Gwalior. Karisma Yadav hockey was given the award. Kujanki Bai Judo in Divyang Section (Games played in Olympics, Asian Games and National Games) and Chandrakant Harde Throw-Ball of Bhopal in Traditional Games (Games not played in Olympic Asian Games and National Games).
Vishwamitra Award - 2019 :- In individual sports (Games played in Olympics, Asian Games and National Games), Abhilash M.T.Tiraki of Indore and Girdhari Lal Yadav of Bhopal in Sailing and Sports Games (Olympic, Asian Games and National Games The games played) were awarded Vishwamitra awards to Sharad Jape Kho - Kho of Indore.
0 Comments