इस अवसर पर आशीष सिदार ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्व - रोजगार योजना अंतर्गत विकासखंड लैलूंगा के ग्राम कुंजारा में 4 कंप्यूटर सिस्टम से कंप्यूटर सेंटर शुरूआत की गई थी। राज्य शासन की नवीन उद्योग नीति तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त सुविधाओं के फलस्वरूप कम्प्यूटर सेंटर से मेरी काफी उन्नति हुई है। वर्तमान में 20 कंप्यूटर सिस्टम सहित संस्थान का संचालन किया जा रहा है। इस से औद्योगिक दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर प्रारंभ होने से सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है।
इसी तरह खरसिया विकासखंड के ग्राम ठूसेकेला की कविता गबेल ने फ्लोर मिल आटा निर्माण इकाई की स्थापना कर अनुदान प्राप्त करने के संबंध में अवगत कराया। विकासखंड पुसौर के ग्राम तेतला निवासी रवि चौहान द्वारा नवीन औद्योगिक नीति के तहत इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक निर्माण इकाई की स्थापना के संबंध में अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इसके अलावा प्रदीप प्रधान ग्राम विजयनगर विकासखंड धरमजयगढ़ ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अंतर्गत जिले के दूरस्थ अंचल विजयनगर में मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की स्थापना किए जाने के संबंध में अवगत कराया। चर्चा के दौरान विभाग से लाभान्वित उद्यमी प्रिंस भारद्वाज ग्राम चंदई सारंगढ़,समित अग्रवाल,राहुल अग्रवाल रायगढ,जयप्रकाश पटेल ग्राम चारभांठा रायगढ़,राव मेश्राम ग्राम छाल धरमजयगढ़ तथा सुरेश तांडे रायगढ़ उपस्थित थे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Beneficiaries and young entrepreneurs met Chief Minister Bhupesh Baghel from Chief Minister Youth Self - Employment
On this occasion, Ashish Sidar informed that a computer center was started with 4 computer systems in village Kunjara of Lalunga Block, under Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana. Due to the new industrial policy of the state government and the facilities received under various schemes, I have improved a lot from the computer center. The institute is currently operating with 20 computer systems. With this, hundreds of youth are getting the benefit of training by starting a computer center in an industrially backward area.
Similarly, Kavitha Gabel of village Thusekela of Kharsia development block informed about obtaining grant by setting up floor mill flour manufacturing unit. Ravi Chauhan, resident of village Tetla of Block Pusaur, expressed his gratitude to the Chief Minister for informing him about the establishment of Interlocking Paver Block Construction Unit under the new industrial policy.
Apart from this, Pradip Pradhan Village Vijayanagar Development Block Dharamjaygarh informed about the establishment of a mobile repairing center in Vijayanagar, a remote area of the district under Chief Minister Yuva Swarozgar. During the discussion, the entrepreneurs benefited from the department Prince Bhardwaj Village Chandai Sarangarh, Samit Aggarwal, Rahul Aggarwal Raigarh, Jayaprakash Patel Village Charbhantha Raigad, Rao Meshram Village Bhar Dharamajigarh and Suresh Tande Raigad were present.
0 Comments