6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराएँ। इसका कार्य सातों दिन 24 घंटे चले। जून 2023 तक पार्क का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्माणाधीन स्किल पार्क के चल रहे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और उनकी टीम को बधाई दी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोविंदपुरा में निर्माणाधीन संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्माणाधीन स्किल पार्क का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर विकासखण्ड में एक आईटीआई होना चाहिए। प्रदेश के जिन 21 विकासखंडों में आईटीआई भवन नहीं हैं, उनकी स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक घरानों से समन्वय कर आईटीआई में आवश्यकता अनुरूप कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अधिकाधिक संख्या में प्लेसमेंट हों। इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की प्रदर्शनी में ग्लोबल स्किल पार्क की सम्पूर्ण जानकारी प्रदर्शित की जाए। प्रदेश में निर्माणाधीन संभागीय आईटीआई भवन शीघ्रता से पूरा करें। निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर रहे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगरौली में माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति जारी हो चुकी है, कॉलेज के भूमि - पूजन की तैयारी की जाए। ग्रामीण इंजीनियरिंग योजना में गाँव के युवाओं को प्रशिक्षण दें। इससे गाँव के लोगों को गाँव का ही इंजीनियर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल और आईटीआई को जोड़ कर व्यवसायिक शिक्षा दी जाए। आईटीआई, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में रिक्त पदों की पूर्ति प्राथमिकता से की जाये।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सिंगापुर के सहयोग से ड्रीम प्रोजेक्ट ग्लोबल स्किल पार्क का काम तेजी से हो रहा है। हमारा लक्ष्य इसे जून 2023 तक पूर्ण कर युवाओं को प्रवेश देने का है। इसमें प्रारंभ में ही 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को स्किल्ड करेंगे। इससे उनको तत्काल जॉब मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह काम तेजी से प्रारंभ हुआ है। आज से 10-11 माह पहले जब मैंने यहाँ निरीक्षण किया था तब यहाँ कुछ भी नहीं था।

-----------------------------------------------------------------------------------

Complete the construction work of Global Skill Park expeditiously: Shivraj Singh Chouhan

6 thousand youth in the beginning itself

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan has said that the construction work of Global Skill Park should be completed expeditiously. Its work lasted 24 hours for seven days. The construction work of the park should be completed by June 2023. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan expressed satisfaction over the ongoing work of the skill park under construction. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan congratulated Technical Education, Skill Development and Employment Minister Yashodhara Raje Scindia and her team present during the inspection.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan was reviewing the Sant Shiromani Ravidas Global Skill Park under construction at Govindpura. He also inspected the skill park under construction. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan also reviewed the Department of Technical Education, Skill Development and Employment.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that there should be one ITI in every development block. In the 21 development blocks of the state which do not have ITI buildings, the approval process should be done quickly. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that skill development training should be provided in ITIs in coordination with industrial houses.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that maximum number of placements should be done to connect the youth of the state with employment. Complete information about the Global Skill Park should be displayed in the exhibition of the Global Investor Summit to be held in Indore. Complete the under-construction divisional ITI buildings in the state at the earliest. The quality of construction work should be better.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that approval has been issued for the Mining Engineering College in Singrauli, preparations should be made for the ground-breaking ceremony of the college. Train the youth of the village in rural engineering scheme. With this, the people of the village will get the engineer of the village itself. He said that vocational education should be given by connecting CM Rise School and ITI. Vacant posts in ITI, Engineering and Polytechnic colleges should be filled on priority.

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that with the cooperation of Singapore, the work of Dream Project Global Skill Park is going on fast. Our target is to complete it by June 2023 and give admission to the youth. In this, training will be given to 6 thousand youth in the beginning itself. He said that youth will be skilled as per today's requirements. This will give them an immediate job. He said that this work has started fast. When I inspected here 10-11 months ago, there was nothing here.