भोपाल में साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घोषणाओं की बारिश कर दी। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश के साइकिल रिक्शा और हाथठेला चालक मालिक बनेंगे। अगले तीन माह में सारे चालकों का पंजीयन नगरीय निकाय पूरा कर लेंगे और बाद में उन्हें परिचय-पत्र दिया जाएगा। श्रमिकों की तरह साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला चालकों के परिजनों को प्रसूति, विवाह, चिकित्सा सहायता एवं बीमा योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित पंचायत में राज्यभर से दो हजार साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला चालकों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री निवास के मुख्यद्वार पर साइकिल रिक्शा और हाथठेला को विभिन्न रंगों से सजाकर लगाया गया था। पंचायत के बाद मुख्यमंत्री ने साइकिल रिक्शा पर सवार होकर फोटो भी खिचवाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की है कि प्रतिवर्ष 31 जनवरी को साइकिल रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर चालकों के कल्याण की योजनाओं की समीक्षा होगी। साइकिल रिक्शा चालक को काफी श्रम करना पड़ता है, इसी को ध्यान में रखकर राज्य सरकार वैज्ञानिकों के परामर्श से बैटरीयुक्त साइकिल रिक्शा के निर्माण के लिए वैज्ञानिकों की समिति से विकसित डिजाइन के साइकिल रिक्शा का नमूना तैयार कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइकिल रिक्शा चालकों एवं हाथ ठेला चालकों की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब वर्ग के प्रत्येक चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक लाने के लिए सरकार कार्य कर रही हैं। काफी समय से वे साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला चालकों की कठिनाइयों को स्वयं देख रहे थे। मामूली मजदूरी पर कार्य करने वाले ये चालक अपने परिवार का पालन-पोषण बेहद परेशानियों के साथ करते हैं। कई बार साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला मालिक किराया न मिलने पर साइकिल रिक्शा देने से इनकार कर देते हैं। यह पीड़ाजनक स्थिति हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नगरों एवं कस्बों में पुलिसकर्मियों द्वारा रिक्शा चालकों और हाथठेला चालकों से अपमानजनक व्यवहार की शिकायतों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक छाया, पेयजल, सफाई की व्यवस्थाओं के साथ निर्मित रिक्शा स्टैंड में साइकिल रिक्शा और हाथठेला खड़ा कर सकें।
इस मौके पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस राज में कभी भी दलित, शोषित और पीड़ित वर्ग के जीवन को अच्छा बनाने के लिए किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा आयोजन नहीं किया। साइकिल रिक्शा एवं हाथठेला चालकों के लिए हाकर्स जोन बनाने के कार्यो को गति दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, सांसद कैलाश जोशी,महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रंजना बघेल, सामान्य वर्ग निर्धन आयोग अध्यक्ष बाबूलाल जैन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव राघवचंद्रा, प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय टीनू जोशी, नगरीय प्रशासन आयुक्त एसएन मिश्रा आदि उपस्थित थे।