केंद्र की संप्रग सरकार पर आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सत्ता में आने पर राजग पाकिस्तान के भीतर मौजूद चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला करेगा। यहां आयोजित एक जन जागरण रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘लोकसभा चुनावों के बाद अगर राजग सत्ता में आया तो वह चुनिंदा हमलों की जरूरत के लिए अन्य देशों को विश्वास में लेगा।’ उन्होंने कहा कि यह सच है कि राजग के कार्यकाल में संसद भवन, अक्षरधाम और रघुनाथ मंदिरों पर आतंकवादी हमले हुए लेकिन तब सुरक्षाकर्मियों का उत्साह बहुत अधिक था और सुरक्षाकर्मियों ने अधिकतर आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार अदालत के फैसले के बावजूद संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो वह गुरू के खिलाफ अदालती आदेश का पालन करने में समय बर्बाद नहीं करेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे सभी मोर्चों पर विफल रही संप्रग सरकार को उखाड़ फेंकें।
0 Comments