Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

सोनिया की पाक को चेतावनी हर मनसूबे का माकूल जवाब हमारे पास

सिलवासा आतंकवाद को शिकस्त देने का संकल्प लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पाकिस्तान को आगाह किया कि भारत को कमजोर करने या उसकी एकता को खंडित करने की पड़ोसी देश की किसी भी कोशिश का ‘माकूल जवाब दिया जायेगा’। सोनिया ने यहां एक जनसभा में पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘भारत की पहचान यह है कि यहां सभी धर्म और समुदाय के लोग मैत्रीभाव से रहते हैं। हमारे पड़ोसी हमारी इस शक्ति को कमजोर करना चाहते हैं लेकिन वे नहीं जानते कि हम उनके हर मनसूबे का माकूल जवाब दे सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश हमारी एकता और भाईचारे को नष्ट करना चाहता हैं। सोनिया ने कहा, ‘आतंकवाद देश के समक्ष एक बड़ी चुनौती है लेकिन इससे निपटा जा सकता है। हम आतंकवाद को शिकस्त देंगे।’ पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में दूसरे प्रदेश के लोगों पर हमलों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने दादरा और नगर हवेली में ‘बाहर से आने वाले कामकाजियों को प्यार देने और उन्हें स्वीकार करने के लिये’ केंद्र शासित प्रदेश के लोगों की तारीफ की। सोनिया ने कहा, ‘आप लोगों ने विविधता में एकता की परंपरा का अनुसरण किया है।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘तेल की मार’ से जनता को बचाने का श्रेय कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को दिया। पेट्रोल की कीमतों में 10 रूपये और डीजल की कीमतों में चार रूपये प्रति लीटर तथा रसोई गैस के सिलेंडर के दाम में 25 रूपये की कमी करने के बारे में सोनिया ने कहा, ‘हम आम आदमी के लिये काम करना जारी रखेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक परमाणु करार पर हस्ताक्षर किये हैं ताकि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ऊजा का सस्ता और गुणवत्तापूर्ण स्रोत उपलब्ध कराया जा सके।

Post a Comment

0 Comments