प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आज नये वर्ष का पहला दिन एक जनवरी,2021 उपलब्धि भरा रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से इंदौर में 128 करोड़ रूपये लागत की लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह,पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर,नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओ.पी.एस.भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी,विधायक तुलसीराम सिलावट,आकाश विजयवर्गीय तथा महेन्द्र हार्डिया शामिल हुये। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश को उक्त पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में आवासहीनों के लिये आवास निर्माण बनाने में नई तकनीकों का उपयोग शुरू किया गया है। इससे कम लागत में, कम समय में गुणवत्तापूर्ण आवास निर्मित होंगे। नई तकनीकों के उपयोग के लिये विभिन्न नवाचार किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाईट हाउस प्रोजेक्ट भी इसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिये नवोन्मेषी निर्माण के लिये 54 नवोन्मेषी आवास निर्माण प्रौद्योगिकी चिन्हित की गई है।
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार निर्माण क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) उपयोग में लाये जायेंगे। जो की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकी,सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं। इनका निर्माण जीएचटीसी- इंडिया के तहत किया जा रहा है,जो आवास निर्माण के क्षेत्र में नवीन तकनीकों को अपनाने के लिए एक समग्र परिवेश तैयार करने की परिकल्पना है। ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट एवं कांक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से पूरी होंगी। इसके अलावा ये मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे।
प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में प्रीफैब्रिकेटेड सैंडविच पैनल सिस्टम,राजकोट के एलएचपी में टनल फॉर्मवर्क का उपयोग करते हुए मोनोलिथिक कंक्रीट कंस्ट्रक्शन,चेन्नई की परियोजना में प्रीकास्ट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन सिस्टम,रांची के एलएचपी में 3डी वॉल्यूमेट्रिक प्रीकास्ट कंक्रीट कंस्ट्रक्शन सिस्टम,अगरतला की परियोजना में लाइट गेज स्टील इन्फिल पैनलों के साथ ढांचागत स्टील फ्रेम और लखनऊ के एलएचपी में पीवीसी स्टे इन प्लेस फॉर्मवर्क सिस्टम से आवास निर्माण किये जायेंगे।
हल्के मकानों की परियोजनाएं संबंधित जगहों पर प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण एवं उसके अनुकरण की सुविधा के लिए एक लाइव प्रयोगशाला के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने आईआईटी, एनआईटी,अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों और प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर कॉलेजों के संकाय के छात्रों से कहा कि वे इन परियोजनाओं का अध्ययन करें तथा इन्हें और अधिक बेहतर तथा उपयोगी बनाने के लिये अपने सुझाव दें तथा उसमे नवाचार करें। प्रोजेक्ट के तहत उपयोग में लाई जाने वाली प्रौद्योगिकी,प्रक्रियाओं और सामग्रियों से रचनात्मक मस्तिष्क वाले युवाओं,स्टार्ट - अप,इनोवेटर और उद्यमियों को भी मदद मिलेगी।
योजना आवासहीनों के लिये एक उपहार है - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लिये गये सभी को पक्के मकान देने का संकल्प प्रदेश में 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा। प्रदेश में तेजी से आवास निर्माण किये जा रहे हैं। यह योजना आवासहीनों के लिये एक उपहार है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निर्मित आवासों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में 378 निकायों में अभी तक सात लाख 24 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से तीन लाख आवासों का निर्माण पूरा हो गया है। दो लाख आवासों का निर्माण प्रगति पर है। एक लाख से अधिक आवास आवंटित भी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आवासों का निर्माण पूरा करने के लिये तेजी से काम चल रहा है। निर्धारित समय - सीमा में आवासों का निर्माण पूरा कर लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को आवास आवंटित कर दिये जायेंगे।
नई तकनीक से आवास बनाना क्रांतिकारी पहल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के माध्यम से नई तकनीक से आवास बनाना क्रांतिकारी पहल है। इसके तहत बने आवास आपदारोधी,पर्यावरण के अनुकूल तथा गुणवत्तापूर्ण रहेंगे। ये कम समय में भी तैयार होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह गौरव की बात है कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का भी चयन हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में 128 करोड़ रूपये की लागत से नवीन तकनीक पर आधारित एक हजार से अधिक आवास बनेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकायों और हितग्राहियों को दी बधाई :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर निगम छिंदवाड़ा,नगर पालिका खुरई को देश में दूसरे और पांचवें स्थान के लिए चुने जाने पर बधाई दी। आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने अनीता यादव निवासी,देवास,बबीता बोवाड़े निवास बैतूल और रशीद काला निवासी अलीराजपुर को पुरस्कार के लिए चयनित किया। इन हितग्राहियों के नवनिर्मित आवास के छायाचित्र भारत सरकार को भेजे गए थे। निर्धारित मापदंडों के आधार पर श्रेष्ठ कार्य के लिए इन निकायों का चयन किया।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Foundation stone of Light house project worth Rs 128 crores laid: Prime Minister Narendra Modi
Today, on January 1,2021,the first day of the new year was filled under the Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) for the state. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of a light house project costing Rs 128 crore in Indore through a virtual program. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan,Urban Development and Housing Minister Bhupendra Singh, Tourism Minister Usha Thakur,Minister of State for Urban Development and Housing OPS Bhadoria,MP Shankar Lalwani,MLA Tulsiram Silavat, Akash Vijayvargiya and Mahendra Hardia attended. Virtually independent Minister for Housing and Urban Affairs Hardeep Singh Puri also attended the program.
Addressing the program, Prime Minister Narendra Modi congratulated Madhya Pradesh on receiving the above award. He said that the use of new technologies has been started in building houses for the homeless in the country. This will create quality housing in less cost,less time. Various innovations are being made to use new technologies. He informed that the Light House Project is also part of this. He said that 54 innovative housing construction technology has been identified for innovative construction for housing construction.
He said that for the first time in the country, such a large number of light house projects (LHPs) will be used in the construction sector. Which outperforms alternative global technology, materials and processes. They are being constructed under GHTC -India,Which envisages creating a holistic environment for adoption of innovative technologies in the field of housing construction. These projects will be completed much faster than traditionally brick and concrete construction. Apart from this, these houses will also be economical and durable with high quality.
The Prime Minister, Prime Minister Narendra Modi said that under this project, the prefabricated sandwich panel system in Indore,the precast concrete construction system in the project of Monolithic Concrete Construction, Chennai using tunnel formwork at LHP, Rajkot,The houses will be constructed with 3D volumetric precast concrete construction system at LHP, Ranchi, structural steel frame with light gauge steel infill panels in Agartala project and PVC stay in place formwork system at LHP, Lucknow.
The projects of light houses will serve as a live laboratory to facilitate transfer and simulation of technology at the respective sites. He said that these projects are very useful. He told the students of the faculty of IITs, NITs, other engineering colleges and Planning and Architecture colleges that they could do these projects Study and make your suggestions and innovate to make them more better and useful. The technology, processes and materials used under the project will also help creative - minded youth,start - ups, innovators and entrepreneurs.
The scheme is a gift for the homeless - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan:- Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that the Pradhan Mantri Awas Yojana is being implemented effectively in Madhya Pradesh. The Prime Minister Narendra Modi's resolve to give pucca houses to everyone taken by the state will be fulfilled by 2022. Housing is being constructed rapidly in the state. This scheme is a gift to the homeless. He said that all basic facilities are being provided in the houses constructed under this scheme.
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that so far more than seven lakh 24 thousand houses have been sanctioned in 378 bodies in the state. Construction of three lakh houses of these has been completed. Construction of two lakh houses is in progress. More than one lakh houses have also been allocated. He informed that work is going on fast to complete construction of houses. The houses will be allotted to the beneficiaries according to the target after completion of construction of the houses within the stipulated time frame.
Revolutionary Initiative to Build Housing with New Technology :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that it is a revolutionary initiative to make housing with new technology through light house project. The houses built under it will be disaster resistant, environment friendly and quality. They will also be ready in a short time. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that it is a matter of pride that the cleanest city in the country has also been selected under the Light House Project. Under this project, more than one thousand houses based on new technology will be built in Indore at a cost of Rs 128 crore.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan congratulated the bodies and beneficiaries :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan congratulated the Municipal Corporation Chhindwara, Municipality Khurai for being elected second and fifth in the country. The Ministry of Housing and Urban Affairs,Government of India selected Anita Yadav resident,Dewas, Babita Bawade Niwas Betul and Rashid Kala resident Alirajpur for the award. Photographs of the newly constructed houses of these beneficiaries were sent to the Government of India. Based on the criteria set,these bodies were selected for best work.
0 Comments