मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों को 1146 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस मौके पर विभिन्न योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 5.90 करोड़ रुपये की राशि की सामग्री वितरण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री और रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे,उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक,विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया,विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े,विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा नवनिर्मित 22 करोड़ 40 लाख रुपए के 5 कार्य,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड रायगढ़ द्वारा निर्मित 7 करोड़ 93 लाख लागत की आवर्धन जल प्रदाय योजना,लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा कराया गया 11 करोड़ 32 लाख रुपये लागत का एक सड़क निर्माण कार्य,लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा भवन निर्माण के 15 करोड़ 32 लाख रुपये लागत के दो कार्य,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा कराए गए 7 कार्य लागत 38 करोड़ 36 लाख रुपये,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पूर्ण किए गए 13 कार्य लागत 3 करोड़ 23 लाख रुपये,वन विभाग द्वारा भीमसेन से भकुर्रा वनमार्ग निर्माण कार्य लागत 45 लाख रुपये, शिक्षा विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन रायगढ़ के 3 कार्य लागत 1.05 करोड़ रुपये,किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली लागत 78 लाख रुपये,नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत 4 कार्य लागत 2 करोड़ 75 लाख रुपये,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य 10 करोड़ 2 लाख 83 हजार रुपये,जिला शहरी विकास अभिकरण रायगढ़ के 2 कार्य लागत 2 करोड़ रुपये,जिला कमाण्डेंट होमगॉर्ड के एक कार्य लागत 95 लाख रुपये एवं कृषि विभाग द्वारा बोईरदादर रायगढ़ में 01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भवन शामिल है।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जिन कार्यो का भूमिपूजन किया,उनमें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ अंतर्गत 6 कार्य लागत 40 करोड़ 53 लाख रुपये,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 01 के 11 कार्य लागत 91 करोड़ 36 लाख रुपये तथा परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 02 के 11 कार्य लागत 67 करोड़ 90 लाख रुपये,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना) के 5 कार्य लागत 7 करोड़ 23 लाख रुपये,लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 4 सड़क कार्य लागत 16 करोड़ 78 लाख रुपये एवं लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 5 भवन कार्य लागत 6 करोड़ 83 लाख रुपये, जल संसाधन संभाग धरमजयगढ़ के 5 कार्य लागत 10 करोड़ 2 लाख रुपये,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 6 कार्य लागत 1 करोड़ 18 लाख रुपये,वन विभाग रायगढ़ के 4 कार्य लागत 94 लाख रुपये,धरमजयगढ़ वनमंडल के 25 कार्य लागत 8 करोड़ 86 लाख रुपये,शिक्षा विभाग रायगढ़ के 2 कार्य लागत 2 करोड़ 42 लाख रुपये,किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली विकास कार्य लागत 78 लाख रुपये,नगर पालिक निगम रायगढ़ के 5 कार्य लागत 2 करोड़ 41 लाख रुपये,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य लागत 2 करोड़ 33 लाख रुपये,आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायगढ़ के 9 कार्य लागत 15 करोड़ 30 लाख रुपये,उच्च शिक्षा विभाग के तहत शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं रायगढ़ में महाविद्यालय भवन निर्माण लागत 5 करोड़ 48 लाख रुपये शामिल हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1146 crore development works given to Raigad district: Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel today handed over various development works worth Rs 1146 crore to the villagers in a program organized at the mini stadium of the district headquarters during their stay in Raigad district. On this occasion, Chief Minister Bhupesh Baghel distributed material worth Rs 5.90 crore to the beneficiaries under various schemes. On this occasion, Agriculture Minister and Minister in-charge of Raigad district, Ravindra Chaubey,Higher education minister Umesh Patel, MLA Raigad Prakash Naik, MLA Dharamjayagarh Laljit Singh Rathia, MLA Sarangarh North Ganpat Jangde, MLA Lalunga Chakradhar Singh Sidar, including many public representatives and a large number of common citizens were present.

Among the works inaugurated in the Chief Minister's program are mainly 5 works worth Rs. 22 crore 40 lakh newly constructed by Public Works Department, Bridge Construction Division, Raigarh, Magnification Water Supply Scheme, Public Works costing Rs. 7 crore 93 lakh, constructed by Public Health Engineering Block Raigarh. A road construction work costing Rs 11 crore 32 lakh was done by the department Raigad, two works worth Rs 15 crore 32 lakh were constructed by the Public Works Department Raigad, 7 works done by Chhattisgarh Housing Board Raigarh Cost 38 crore 36 lakh, 13 works completed under the Department of Panchayat and Rural Development cost 3 crore 23 lakh, Construction work cost of Rs 45 lakh from Bhimsen to Bhakurra forest route by Forest Department, 3 work cost of Education Department National Secondary Education Mission Raigarh 1.05 crore rupees, Farmers Consumer Market Submandi courtyard Chikhali cost Rs 78 lakhs, 4 works cost under Municipal Corporation Raigad Rs 2 crore 75 lakhs, 4 works of Health and Family Welfare Department 10 crore 2 lakh 83 thousand rupees, 2 works costing Rs 2 crore of District Urban Development Agency Raigad, one work cost of 95 lakh rupees of District Commandant Home Guard and Fertilizer Quality Control Laboratory building constructed by Boards at Boirdar Raigad at a cost of Rs 01 crore. Is included.

In the Chief Minister's program, the works done by Bhumi Pujan are mainly 6 works cost 40 crore 53 lakh rupees under Public Works Department bridge construction division Raigad, 11 work cost of Panchayat and Rural Development Department (Prime Minister's Village Road Scheme) Project Implementation Unit No. 01. 91 crore 36 lakh rupees and 11 work cost of project implementation unit number 02 67 crore 90 lakh rupees, 5 work cost 7 of Panchayat and Rural Development Department (Chief Minister Village Road and Development Scheme) 23 million rupees, 4 road works cost 16 crore 78 lakh rupees of Public Works Department Raigad and 5 building works cost of 6 crore 83 lakh rupees of Public Works Department Raigad, 5 work cost of Water Resources Division Dharamjaygarh 10 crores 2 lakh rupees, Panchayat And Rural Development Department 6 work cost 1 crore 18 lakh rupees, Forest Department Raigarh 4 Work cost Rs. 94 lakhs, 25 works cost of Dharamjigarh forest division Rs. 8 crore 86 lakhs, 2 works cost of education department Raigarh Rs. 2 crore 42 lakhs, Farmers consumer market sub-division courtyard Chikhali development work cost Rs. 78 lakhs, Municipal corporation Raigarh 5 Work cost 2 Rs. 41 crore, 5 work cost of Health and Family Welfare Department Rs. 2 crore 33 lakh, 9 work cost of Tribal and Scheduled Caste Development Department, Raigad. The cost of work and construction of college building in Raigad is Rs 5 crore 48 lakhs.