"वैलेंटाइन डे" से पहले मुतालिक हिरासत में वैलेंटाइन डे पर हुडदंग की आशंका के मद्देनजर गुलबर्ग पुलिस ने आज श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक को एहतियातन हिरासत में ले लिया है। प्रमोद मुतालिक के साथ ही सेना उपाध्यक्ष को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों आगामी 16 फरवरी तक हिरासत में रहेंगे। पुलिस ने बताया कि मुतालिक और उपाध्यक्ष के अलावा 136 अन्य लोगों को भी एहतिहातन हिरासत में ले लिया गया है ताकि वैलेंटाइन डे पर शहर में शांति का माहौन बना रहे। वैलेंटाइन डे पर उत्पाद की आशंका से सुरक्षा को लेकर पुलिस के ऊपर काफी दबाव बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि वो वैलेंटाइन डे पर किसी भी तरह उपद्रव नहीं चाहते। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) ए. आर. इंफैंट ने बताया कि "श्रीराम सेना और हिन्दू संगठनों की गतिविधियों पर कडी नजर रखी जा रही है। शहर में कानून और व्यवस्था बनी रहे इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है और इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हुडदंग की आशंका से पुलिस की गश्ती भी बढा दी गई है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पेअतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है। .... तो सारी दुनिया देखेगीवहीं, दूसरी ओर श्रीराम सेना के महासचिव विनय कुमार ने कहा कि "हालांकि, वैलेंटाइन डे का सीधे तौर पर विरोध नहीं किया जा रहा है लेकिन यदि इस मौके पर जोडों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे।" उन्होंने कहा कि "दस मोबाइल टीम शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगी। यदि कोईजोडा आपत्तिजनक स्थिति में पकडा जाता है तो उनकी तस्वीरें वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी ताकि पूरी दुनिया को उनकी करतूतों का पता चल सके।"राधा-कृष्ण के प्रेम की भूमिश्रीराम सेना के महासचिव विनय कुमार ने कहा कि भारत को राधा-कृष्ण के प्रेम की भूमि के रूप में जाना जाता है और किसी के भी प्रेम की तुलना राधा-कृष्ण के प्रेम और रिश्ते से नहीं की जा सकती है। हेल्प लाइन नंबरमहासचिव ने बताया कि इसके साथ ही पार्टीने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यदि किसी महिला अथवा लडकी के साथ वैलेंटाइन डे के नाम पर बदसलूकी की जाती हैतो वो 9891616259 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं।