Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

सिगरेट का धुंआ कर सकता है पागल

अगर आप धूम्रपान करने वाले व्यक्ति के आस पास खड़े रहते हैं और उसके द्वारा छोडा गया धुंआ किसी प्रकार से आपके अंदर जाता है तो, सावधान, यह आपको पागल बना सकता है। जी हां, ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविघालय के हालिया अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि दूसरे का छोड़ा गया धुआं अगर आप श्वसन के सहारे अपने अंदर लेते हैं तो यह आपके दिमाग के काम करने के तरीके को क्षतिग्रस्त कर सकता है। यह आपको पागल बना सकता है और दिमाग की अन्य बीमारियों का जोखिम अधिक बढ़ा सकता है।ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है।शोधकर्ताओं के मुताबिक इसका संबंध दिल की बीमारी से हो सकता है। यह पागलपन का बड़ा कारण है जो धूम्रपान से हो सकता है। प्रमुख शोधकर्ता डा. डेविड लियेवेल्लिन ने कहा, ''हमारे अध्ययन के परिणाम से यह पता चलता है कि दूसरे का धुंआ सांस के सहारे अंदर लेने से दिमाग क्षतिग्रस्त हो सकता है, दिमाग के याद्दाश्त जैसे अन्य कार्य को प्रभावित कर सकता है और पागलपन का जोखिम और अधिक बढ़ा सकता है।

Post a Comment

1 Comments

  1. सिगरेट के धुएं से भी बचकर ही रहना चाहिए...

    ReplyDelete