टेररिस्ट फाँट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह बिट्टन ने कहा की देश मे आतंकवादियों को फांसी की सजा देना चाहिए उहोने मुंबई हमले मे गिरफ्तार आंतकवादी आमिर अफजल कसाब के बारे मे कहा कि अफजल को फासी देना चाहिये और सभी राजनीतिक पार्टियों को आतंकवाद के खिलाफ राजनीति बंद कर देना चाहिये प्रदेश सरकार को भी आतकवाद को लेकर सावधान रहना चाहिये और जनता कीसुरक्षा को ध्यन मे रखते हुए प्रदेश मे सुरक्षा बडा देना चाहिए उन्होंने मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे मे कहा है की श्री चौहान प्रदेश की कानून व्यवस्था मे सुधार करें बिट्टा पलाश होटल मे पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहें थे उन्होंने कहा की देश को आतंकवाद से सबसे बड़ा खतरा है जो देश के विकास मे बाधक बना हुआ है भारत को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे आतंकवादियों को फांसीदी जा सके पडोसी देश पकिस्तान अपने यहाँ आतंकवादियों को पालता है और भारत पर हमला करवाता है इसे मे अमेरिका ततः अन्य सभी देश मिलकर पकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए उन्होंने कहा की हमारे देश के उपर हमला करवाने के पीछे पकिस्तान का ही हाथ है भरत मे आतंकवादियों के हमले के बाद वहां किन सरकार उनके घर पैसा पहुंचा देती है श्री बिट्टा ने कहा की मेरे उपर दो बार हमले हो चुके है लेकिन मे डरने वाला नहीं हूँ मेरी जिंदगी अब देश के नाम हो गयी है उन्होंने कहा की स्वामी रामदेव के चरणों मे गया और जो हमने चंद्रशेखर जेसे देश भक्तों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए इसलिए मे स्वामी जी के चरणों मे गया आज हमारी सरकारों ने शक्ति से आतंकवाद के खिलाफ लडाई लड़ी होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता