Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करना चाहिए

टेररिस्ट फाँट के अध्यक्ष महेंद्रसिंह बिट्टन ने कहा की देश मे आतंकवादियों को फांसी की सजा देना चाहिए उहोने मुंबई हमले मे गिरफ्तार आंतकवादी आमिर अफजल कसाब के बारे मे कहा कि अफजल को फासी देना चाहिये और सभी राजनीतिक पार्टियों को आतंकवाद के खिलाफ राजनीति बंद कर देना चाहिये प्रदेश सरकार को भी आतकवाद को लेकर सावधान रहना चाहिये और जनता कीसुरक्षा को ध्यन मे रखते हुए प्रदेश मे सुरक्षा बडा देना चाहिए उन्होंने मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे मे कहा है की श्री चौहान प्रदेश की कानून व्यवस्था मे सुधार करें बिट्टा पलाश होटल मे पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहें थे उन्होंने कहा की देश को आतंकवाद से सबसे बड़ा खतरा है जो देश के विकास मे बाधक बना हुआ है भारत को भी ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे आतंकवादियों को फांसीदी जा सके पडोसी देश पकिस्तान अपने यहाँ आतंकवादियों को पालता है और भारत पर हमला करवाता है इसे मे अमेरिका ततः अन्य सभी देश मिलकर पकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए उन्होंने कहा की हमारे देश के उपर हमला करवाने के पीछे पकिस्तान का ही हाथ है भरत मे आतंकवादियों के हमले के बाद वहां किन सरकार उनके घर पैसा पहुंचा देती है श्री बिट्टा ने कहा की मेरे उपर दो बार हमले हो चुके है लेकिन मे डरने वाला नहीं हूँ मेरी जिंदगी अब देश के नाम हो गयी है उन्होंने कहा की स्वामी रामदेव के चरणों मे गया और जो हमने चंद्रशेखर जेसे देश भक्तों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए इसलिए मे स्वामी जी के चरणों मे गया आज हमारी सरकारों ने शक्ति से आतंकवाद के खिलाफ लडाई लड़ी होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता

Post a Comment

1 Comments

  1. हमारे नेताओं को सिर्फ तुष्टीकरण से मतलब है।

    ReplyDelete