फिल्म अभिनेत्री व रामपुर से समाजवादी पार्टी की सांसद जयाप्रदा के काफिले पर आज कुछ लोगों ने धावा बोल दिया। जयप्रदा रामपुर के देहात क्षेत्र के दौरे पर थी। घटना थाना अजीम नगर के लालपुर गांव की है।भले ही जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी ने रामपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन उनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर में अपने चुनावी अभियान पर निकली जयाप्रदा के काफिले को रास्ते में कुछ लोगों ने रोक कर उनके विरोध में नारेबाजी की और जयाप्रदा से जमकर नोंकझोंक की। जयाप्रदा का कहना है कि यह उनकी हत्या की साजिश थी जो सुरक्षाकर्मियों ने असफल कर दी। खास बात यह है कि हमलावरों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी थे। आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की रामपुर लोकसभा के लिए प्रत्याशी जयाप्रदा अपने चुनावी चौरे पर रामपुर के देहात में थी जब उनका काफिला अजीम नगर थाना केत्र के लालपुर पहुंचा तो हाथ में फूल माला लिए सड़क किनारे खड़े कुछ महिलाओं ने उनका स्वागत किया। इन महिलाओं से हार गले में डलवा कर जयाप्रदा कुछ आगे बढ़ने वाली ही थी कि कुछ लोगों ने उनको घेर लिया और जोरदार नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी कर रहे लोगों का कहना था कि कल्याण सिंह को साथ लाआ॓ तो वोट मिलेगा। मतलब साफ है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सपा को कल्याण सिंह से दोस्ती का विरोध अभी थमा नहीं है और इसका शिकार बनना पड़ा जयाप्रदा को। समाजवादी पार्टी में कद्दावर मुस्लिम नेता कहलवाने वाले आजम खां भी कल्याण सिंह की वजह से सपा से नाराज हैं और पार्टी में रहते हुए भी पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं और जयाप्रदा का खुल कर विरोध कर रहे हैं। जयाप्रदा का कहना है कि बसपा और सपा के कुछ लोग उनकी जान लेना चाहते हैं लेकिन वो अपनी हत्या के डर से भागने वाली नहीं हैं। विरोधियों का वह डटकर मुकाबला करेंगी। उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है जिसे वह भुला नहीं सकती। मुट्ठी भर लोगों के इस तरह गड़बड़ी करने से उन पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। रामपुर पुलिस ने जयप्रदा पर हुए हमले की तहरीर मिलने की बात तो कबूल की लेकिन देर शाम तक इस मामले में एफआईआर नहीं लिखी गयी तो जयप्रदा और उनके समर्थक थाने अजीम नगर जाकर एफआईआर लिखने की पुलिस से मांग की।
0 Comments