मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उनकी सरकार एक अधिनियम लाएगी। श्री सिंह ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण बेटी आज बोझ नहीं है। लोगों में भी जाग्रति आई है। कोई सरकार इसे बंद नहीं करे इसलिए अधिनियम लाने की तैयारी चल रही है।उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को इसे सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। रविवार को सागर में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर और महिला सम्मेलन में भाग लेने आए थे। उन्होंने प्रदेश में संचालित योजनाओं को इसका श्रेय देते हुए जनता के आशीर्वाद के लिए आभार भी माना। इससे पहले महिला एवं शिशु रोग विभाग के नए भवन के लोकार्पण के अलावा निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी किया। श्री सिंह ने नगर निगम के ऑपरेशन सृजन के तहत 25 करोड़ के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इस दौरान श्री सिंह ने सागर को सुंदर शहर बनाने और बुंदेलखंड के साथ विकास कार्यो में किसी प्रकार का अन्याय नहीं होने देने की बात भी दोहराई। स्थानीय विद्यार्थियों को मौका मिले: श्री सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का कार्य तेजी से चल रहा है। अगले सत्र से कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एडमिशन के लिए जिले के विद्यार्थियों को पहले मौका दिया जाए।पिछली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री सिंह ने सागर में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी, जो अब आकार लेने लगी है। दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सागर आए श्री सिंह से जब भास्कर संवाददाता ने पूछा कि इस बार सागर को क्या दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि घोषणा नहीं, अब आगे-आगे देखिए क्या होता है। उनके आगे निकलने पर किसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव हैं, इसलिए घोषणा नहीं कर रहे हैं।