भोपाल। भाजपा ने लाल परेड ग्राउंड में "नारी शक्ति महासम्मेलन" के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। मध्यप्रदेश समेत तीन राज्यों की प्रभारी सुषमा स्वराज ने महिलाओं से संप्रग सरकार को उखाड फेंकने और भाजपा को सत्तासीन करने का आह्वान किया। बडी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति में सुषमा ने अगले सप्ताह प्रधानमंत्री को पत्र भेजो अभियान शुरू करने की घोषणा भी की। बाद में पत्रकार वार्ता में सुषमा ने कहा कि आम चुनावों में राम मंदिर भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं होगा। पार्टी महंगाई, आतंकवाद और बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी।
0 Comments