चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव तिथियों का ऎलान कर दिया। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 23 अप्रेल को भोपाल समेत 13 संसदीय सीटों दूसरे चरण में 30 अप्रेल को इंदौर सहित 16 सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन ने बताया कि पहले चरण के लिए 28 मार्च से नामांकन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में आचार संहिता 28 मई तक प्रभावी रहेगी। 23 अप्रेल — भोपाल, बैतूल, छिंदवाडा, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, खजुराहो, होशंगाबाद, विदिशा 30 अप्रेल — इंदौर, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, दमोह, टीकमगढ, भिंड, राजगढ, देवास, उज्जैन, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगौन, खंडवा कितनी सीटों पर कब होंगे चुनावतारीख ---- सीटें16 अप्रैल 2009 - सीटें 12423 अप्रैल 2009 - सीटें 14130 अप्रैल 2009 - सीटें 1077 मई 2009 - सीटें 8513 मई 2009 - सीटें 86
0 Comments