लाहौर। पूर्वी पाकिस्तान के नगर लाहौर में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर सशस्त्र लोगों ने आज हथगोलों से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गए। टीवी चैनलों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाघा सीमा के पास मनवान में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कम से कम पांच धमाके सुनाई दिये। हमलावरों और पुलिसकर्मियों के बीच लगभग दो घंटे तक गोलीबारी हुई। प्रशिक्षण केंद्र के द्वार पर अधिकतर लोग हताहत हुए। अधिकारियों का कहना है कि 850 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। हमलावरों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाया है। खबरों में कहा गया है कि हमलावरों ने कई हथगोले फेंके और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी।प्रमुख आतंकवाद निरोधक दस्ते के सदस्यों सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। वे प्रशिक्षण केंद्र के चारों और फैल गए हैं और क्षेत्र को घेर लिया है। पुलिस ने हमलावरों पर आंसू गैसे के गोले भी छोड़े। गोलीबारी की आवाज केंद्र के भीतर सुनी जा सकती थी। बुलेटप्रुफ जैकेट पहने हुए हेलमेट लगाए हुए पुलिसकर्मी प्रशिक्षण केंद्र के इर्द गिर्द तैनात हो गए हैं और मोर्चा संभाल लिया है। प्रशिक्षण केंद्र पर एंबुलेंस भी जाते हुए देखे गये है
0 Comments