Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम पर जानलेवा हमला, छह खिलाड़ी घायल

लाहौर। पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर गद्दाफी स्टेडियम के पास आज अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम छह क्रिकेटर घायल हो गए और पांच पुलिसकर्मी मारे गए।अधिकारियों ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब श्रीलंकाई टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के लिये स्टेडियम जा रही थी। हमलावरों ने खिलाड़ियों को लेकर जा रही बस को लिबर्टी चौक के पास निशाना बनाया जो गद्दाफी स्टेडियम से एक किलोमीटर के दायरे में है। पांच पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि क्रिकेट टीम की बस पर लगी कुछ गोलियों से कम से कम तीन खिलाड़ी घायल हो गए। हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मैनेजर ब्रेंडन कुरूप्पु ने कहा कि कम से कम पांच . छह खिलाड़ी घायल हुए हैं।पीसीबी अधिकारियों के हवाले से डान समाचार चैनल ने कहा कि घायल खिलाड़ियों में कुमार संगकारा, अजंता मेंडिस और तिलान समरवीरा शामिल हैं। अभी तक खिलाड़ियों की चोट के बारे में पता नहीं चल सका है। हमले में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।एक पुलिस अधिकारी ने बताया ,’’ फायरिंग चारों आ॓र से हुई और कुछ मिनट तक चली।’’ लाहौर के पुलिस प्रमुख हबीबुर रहमान ने पत्रकारों से कहा ,’’ वे 12 नकाबपोश बंदूकधारी थे। पुलिस ने करीब 25 मिनट तक उनका मुकाबला किया।’’उन्होंने कहा ,’’ वे प्रशिक्षित आतंकवादी थे और रिक्शा पर आये थे। उनके पास राकेट, हथगोले और कलाशनिकोव बंदूकें थीं।’’ टीवी चैनलों ने दो बंदूकधारियों की तस्वीरें दिखाई जिनमें से एक ने सलवार कमीज और दूसरे ने जींस और जैकेट पहनी हुई थी। दोनों के पास राइफल और बैकपैक थे।पुलिस ने तुरंत इलाके की नाकाबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। क्रिकेट टीम की बस का ड्राइवर गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद निकल गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने कहा ,’’ हम हालात का जायजा ले रहे हैं।’’उन्होंने कहा ,’’ पांच पुलिसकर्मी हमले में मारे गए।’’ स्टेडियम में भी एक धमाका सुनाई दिया। हमलावर अलग अलग समूहों में फरार हो गए। पाकिस्तानी टीम के मीडिया अधिकारी ने बताया कि मेजबान खिलाड़ियों को भी वापिस होटल भेज दिया गया है। पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया ,’’ श्रीलंकाई खिलाड़ी फिलहाल गद्दाफी स्टेडियम में महफूज हैं और उनका उपचार चल रहा है।’’ सूत्रों ने दावा किया कि पुलिस को सोमवार को श्रीलंकाई टीम पर हमले की धमकी मिली थी जिसकी वजह से स्टेडियम जाने के लिये अलग रास्ता चुना गया।

Post a Comment

2 Comments

  1. नंगे से कौन

    मांगेगा सबूत

    दे भी दिए तो

    कौन बनाएगा

    उनसे ताबूत

    नापाकी करतूतों का।

    ReplyDelete
  2. अफसोसजनक, दुखद एवं निन्दनीय घटना!!

    ReplyDelete