कान्हा. अपनी रौबदार अदाओं से कान्हा के जंगलों पर राज करने वाली तीन साल की खूबसूरत सालघट बाघिन को रविवार को हेलीकॉप्टर से पन्ना नेशनल पार्क नहीं पहुंचाया जा सका, क्योंकि अपने नाजों-नखरों के लिए ख्यात यह बाघिन सुबह से न जाने कहां अपने आप को छिपाकर बैठ गई। जिस कारण चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन एचएस पाबला को अब यह ऑपरेशन सोमवार को करने पर मजबूर होना पड़ा।कान्हा में अलसुबह से ही वन विभाग, वेटरनरी तथा वायुसेना के अमले की भारी हलचल रही। किसी भी तरह बाघिन जल्द से जल्द दिखाई दे, इसलिए हाथियों पर चलने वाली टीम को भी मैदान में लगाया गया, लेकिन सालघट देर शाम तक कहीं दिखाई ही नहीं दी। उल्लेखनीय है कि टाइगर कंजरवेशन ऑफ अथॉरिटी ने बाघों के बेहतर जीवन के लिए उन्हें एक पार्क से दूसरे पार्क में ले जाने की अनुमति दी हुई है, जिसके चलते कान्हा सालघट बाघिन को पन्ना ले जाया जा रहा है। पन्ना में बाघों का भारी संकट है। हाल ही में बांधवगढ़ से सड़क मार्ग से एक बाघिन को कुछ दिन पहले ही पन्ना पहुंचाया जा चुका है। अब सालघट दूसरी बाघिन होगी, जो पन्ना पार्क में अपना घर बनाएगी। 2005 में पैदा हुई सालघट के लिए एम-17 रशियन मेक का बड़ा हैलीकॉप्टर जोधपुर से टीम लीडर एसके अग्रवाल के नेतृत्व में दो दिन से कान्हा में जमा हुआ है। इस टीम में 8 विशेषज्ञ शामिल हैं, जो इसे हवाई यात्रा करवाएंगे। यह वायुसेना की डेजर्ट हाक्स-107 हेलीकाप्टर यूनिट है। इसी यूनिट ने रणथंभौर से तीन बाघों को सरिस्का में हवाई आवागमन करवाया था। कान्हा के फील्ड डायरेक्टर आरपी सिंह मानते हैं कि अगर सालघट आज नहीं दिखाई दी है तो यह उसका सामान्य व्यवहार है। 900 से 1000 स्क्वेयर मीटर के बफर जोन में विचरण करने वाले बाघ कई बार दिखाई नहीं देते। हालांकि वह शनिवार को शिकार करते देखी गई थी। उनके मुताबिक सोमवार को भी अब वन विभाग के अधिकारियों का अमला तथा हाथियों पर चलने वाली टीम वेटरनरी डाक्टरों के साथ सुबह से मुस्तैद हो जाएगी। उसे बंदूक से बेहोशी का इंजेक्शन देकर फिर पन्ना के हवाई जहाज में चढ़ाया जाएगा। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन पाबला के अनुसार बाघों का आवागमन मध्यप्रदेश के वाइल्ड लाइफ को मजबूती देगा। बांधवगढ़ से पन्ना पहुंची बाघिन अभी आब्जर्वेशन में है। पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य व्यवहार कर रही है। उल्लेखनीय है कि कान्हा में कुछ एनजीओ तथा संगठनों द्वारा सालगट बाघिन को पन्ना ले जाए जाने का विरोध भी हो रहा है, कुछ संगठन कोर्ट जाने की तैयारी में है। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
1 Comments
कान्हा. की रौबदार खूबसूरत सालघट बाघिन के बारे में लेख रोचक लगा.....आपक के कमेन्ट का शुक्रिया और आपको होली की शुभकामनाये...
ReplyDeleteRegards