मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में लापरवाही पर चार पुलिस कर्मचारी उन्हें आधे रास्ते में छोड़कर भाग गए।इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की रात सीहोर जिले से होशंगाबाद रोड होते हुए लौट रहे थे।
उनके काफिले में एक पायलट और दो रिंग राउंड चल रहे थे। ये रिंग राउंड होशंगाबाद रोड तक देखे गए मगर इसके बाद अचानक गायब हो गए। इसका खुलासा तब हुआ जब महाराणा प्रताप नगर के पास मुख्यमंत्री काफिले के कारकेट में एक मोटर साइकल सवार घुस गया और इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू हुई।
सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री काफिले में हुई सुरक्षा चूक को लेकर डीएसपी संजय अग्रवाल को तुरंत हटा दिया है और एक रिंग राउंड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
इनमें 15वीं बटालियन के कंपनी कमांडर विनोद बघेल, आरक्षक रामसिंह, अक्षय कुमार और अरविंद शामिल हैं। श्री अग्रवाल के स्थान पर सातवीं बटालियन के सहायक कमांडेंट ओमप्रकाश स्याग की पदस्थापना की गई है।