एक ओर भोपाल पुलिस के लोग सरे आम गुंडागर्दी करते मासूम लोगों से मारपीट कर रहे हैं तो दूसरी ओर डकैत लुटेरे और चोर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राज कर रहे हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई के घर डाका पड़ा तो पुलिस ने उसे चोरी का मामला बना दिया भोपाल के पाश इलाके अलकापुरी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के छोटे भाई मास्टर नरेंद्र सिंह चौहान रहते हैं , गुरुवार के तडके ही शहरी डकैतों के एक गैंग ने उनकी कोठी की खिड़कियों के ग्रिल निकलकर घर में डाका डाला इस तरह की भोपाल में पिछले कुछ दिनों में पॉँच घटनाएँ हो चुकी हैं पुलिस पहले तो इस मामले में आरोपियों को पकड़ने का नाटक करती रही लेकिन जैसे ही मीडिया को इसकी भनक लगी भोपाल एस पी जयदीप प्रसाद और डी आई जी मौके पर पहुंचे और इस मामले को चोरी का सामान्य मामला करार दे दिया सूत्र बताते हैं पुलिस ने बहुत ही सलीके से मुख्यमंत्री के भाई नरेंद्र सिंह को समझाया कि अगर डाका डालने कि बात बाहर जायेगी तो सी एम और सरकार कि बदनामी होगी इसके बाद पुलिस ने अपनी कहानी बनाई कि चोर खिड़की से अन्दर आए और पंखे के जरिये ऐसा कैमीकल छोडा कि घर में सो रहे लोग बेसुध हो गए और चोर दस लाख से ज्यादा का माल लेकर रफू चक्कर हो गएचौहान के घर डाका हो या चोरी या फिर लूट कटघरे में तो भोपाल पुलिस हैं वह मासूम लोगों को घर से उठा-उठा कर अपराधी बनाने में लगी हैं वहीँ जो लोग असल अपराधी हैं उनके गिरेबान तक भोपाल पुलिस पहुँच ही नहीं पा रही हैं भोपाल में हर रोज चैन छिनने ,लूटपाट ,चोरी और डकैती कि घटनाये हो रही हैं और भोपाल पुलिस चैन कि नींद सो रही हैं क्राइम ब्रांच जिसे इस पर नियंत्रण करना चाहियें वह शहर भर में चौथ वसूली करने में लगा हैं
0 Comments