भारत में आतंक फैलाने के गुनहगार लश्कर ए तैयबा ने अपने नए कमांडर चुन लिए हैं। मुंबई हमले के बाद से ही लश्कर के 4 टॉप कमांडर जकी उर रहमान लखवी, यूसुफ मुजम्मिल, अहमद भाई और जरार शाह पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इन चारों की जगह 4 नए लोग चुने गए हैं। और ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं। चारों घाटी में पिछले 10 साल से आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। नए कमांडरों के नाम शाजी, हैदर भाई, होजेफा और वालिद हैं। इन चारों ने तय किया है कि पहले वो जम्मू-कश्मीर पर ही अपनी आतंकी कार्रवाई जारी रखेंगे। यानि घाटी में और आतंकी हमले हो सकते हैं। कश्मीर में शाजी अबू अनस के नाम से ऑपरेट कर रहा था। शाजी पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है। वही दूसरा कमांडर हैदर भाई, बिलाल और सलाहुद्दीन के नाम से जाना जाता है। वो कश्मीर में पिछले 8 साल से आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। आतंक का खौफनाक चेहरा-055दुनिया को लगातार खौफ के साये में रखने वाले अलकायदा न अपनी रणनीति बदलते हुए कमांडो शैली में हमले करने वाली ब्रिगेड 055 का पुनर्गठन किया है। अलकायदा ने पुनर्गठन के बाद अपनी ब्रिगेड 055 को लश्कर-अल जिल यानी शैडो आर्मी का नया नाम दिया है। इस ब्रिगेड में सभी बडे आतंकी संगठनों के कुख्यात आतंकियों को शामिल किया गया है। सबसे खतरनाक बात यह है कि 055 विंग की संरचना में दुनिया भर के कुख्यात और सबसे बडे आतंकी संगठनों को भी शामिल किया गया है। गृह मंत्रालय को भेजे गए पाक के 30 सवालों के जवाब पुलिस ने 26/11 हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान द्वारा पूछे गए 30 सवालों के जवाब भारत के गृह मंत्रालय को भेज दिए गए हैं। मुंबई पुलिस ने सभी सवालों के जवाब तैयार कर शनिवार को गृह मंत्रालय को सौंप दिए। पाक सरकार द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब के साथ आतंकी आमिर कसाब के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट की भी एक कॉपी भेजी गई है।उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान को यह पूरा दस्तावेज नौ मार्च तक सौंप दिया जाएगा। गृहमंत्री पी. चिदंबरम और विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने बीते हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान के सवालों के जवाब जल्द दे दिए जाएंगे। चिदंबरम ने यह भी कहा कि ये जवाब तभी पाक को सौंपे जाएंगे, जब वो उनसे पूरी तरह संतुष्ट होंगे। उन्होंने पाकिस्तान से और सवाल पूछे जाने की भी संभावना से इनकार नहीं किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत के डोजियर के बाद 30 सवाल पूछे थे, जिसमें कसाब की भारत यात्रा और उसके फोन कॉल्स की विस्तृत जानकारी भी मांगी गई थी। बीते शुक्रवार पाकिस्तान के आतंरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा था कि यदि भारत जल्द जवाब नहीं देता है, तो इस सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लश्कर ए तैयबा के कमांडर जरार शाह और जकी उर रहमान लखवी के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर रिहा कर दिया जाएगा।
1 Comments
वो आतँक फ़ैला रहे हैं ,लेकिन आप उन जैसे लोगोंको प्रचार - प्रसार देकर उनके हौंसले बढा रहे हैं ।
ReplyDelete