Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

प्रदेश में पहले चरण का मतदान आज

प्रदेश के 13 संसदीय क्षेत्रों समेत देश के 12 राज्यों के 140 लोकसभा सीटों के लिए गुरूवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मध्यप्रदेश में हो रहे पहले चरण के मतदान में 198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। करीब पौने दो करोड मतदाता इन प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य पर मोहर लगा सकेंगे।जिन उम्मीदवारों का फैसला होगा, उनमें विदिशा से भाजपा उम्मीदवार सुषमा स्वराज और छिंदवाडा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ के अलावा राहुल गांधी, शरद पवार, रामविलास पासवान और जॉर्ज फर्नांडीस प्रमुख हैं। मध्यप्रदेश में मतदान के लिए सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं। आपराधिक रिकॉर्ड वाले हर प्रत्याशी की गतिविधि को वीडियो कैमरे में कैद किया जाएगा।सर्वाधिक उम्मीदवार छिंदवाडा मेंप्रथम चरण में सर्वाधिक 28 उम्मीदवार छिंदवाडा और सबसे कम 8 उम्मीदवार विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए मैदान में हैं। खजुराहो और मंडला में तीन-तीन महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं। प्रथम चरण के लिए तेरह संसदीय क्षेत्रों में भाजपा के 13, कांग्रेस के 12, बहुजन समाज पार्टी के 11, समाजवादी पार्टी के 11, लोक जनशक्ति पार्टी के 6, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 9, गोंडवाना मुक्ति सेना के 10, अन्य दलों के 30 और 94 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

प्रदेश के पहले चरण में गुरूवार को भोपाल, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, खजुराहो, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाडा में मतदान होना है। मतदान के कारण इन जिलों में गुरूवार को अवकाश रहेगा।

Post a Comment

1 Comments