Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

कांग्रेस प्रत्याशी ने नोट लेकर निभाया रिश्ता

मध्यप्रदेश के विदिशा संसदीय सीट पर एक बार फिर ' लोकतंत्र के पुजारियों ' ने नोट तंत्र की ' मुहर ' लगा दी । कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (अपने रिश्तेदार) से न केवल रिश्तेदारी निभाई बल्कि उनकी सीट पर भाग्य आज माने दिल्ली से आई सुषमा स्वराज को जीत की तश्तरी दे दी । खुद मैदान से बड़ी रकम लेकर हट गये । ये हम नहीं कह रहे हैं विदिशा संसदीय सीट का बच्चा-बच्चा बोल रहा है । सुना है पूरे 25 करोड़ की डील हुई है मामा-भांजे के बीच साथ ही एक बड़ा व्यावसायिक अनुबंध भी । इससे तो बेहतर होता पटेल भाजपा में ही शामिल हो जाते कांग्रेस का नाम तो यूं खराब न होता । पहले भी दो-तीन चुनावों में पटेल अपने मामा शिवराज की ऐसे ही ' दबे-छुपे ' मदद कर चुके हैं मगर रहस्य इस बार खुला है । विदिशा वो संसदीय सीट है जहाँ से रामनाथ गोयनका (मद्रास), रामसहाय पांडे (मुंबई), अटल बिहारी वाजपेई, पं० शिव शर्मा (जनसंघ दिल्ली), विष्णु घनश्याम देशपांडे ( हिंदू महासभा) जैसी हस्तियों ने अपने भाग्य अपनाए हैं, संसदीय सीट के बाशिंदे तो पहले से ही छले जा रहे थे अब पार्टियों के कार्यकर्ता भी ठगे जा रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments