Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

प्रधानमंत्री पर उछाला जूता

आडवाणी पर फिर फेंकी चप्पल गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण के दौरान आज एक युवक ने जूता उछाला कर व्यवधान डालने का प्रयास किया। वहीं भाजपा के पीएम - इन - वेटिंग आडवाणी पर भी रविवार देर रात नवाबाडज क्षेत्र में भगवा कपडे पहने एक व्यकि ने चप्पल उछाल दी। डॉ सिंह यहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। जूता फेंकने वाले युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। गया और उससे पूछताछ की जा रही हैं। युवक का नाम हितेष चौहान बताया जा रहा है जो कि इंजीनियरिंग का छात्र हैं। घटना से विचलित हुए बगैर प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा। दूसरी तरफ आडवाणी की सभा में मौजूद धूर्मदास बापू ने आडवाणी के पहुंचते ही जय श्री राम का नारा लगाते हुए चप्पल उछाली। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। धर्मदास गांधीनगर में स्थित कलोल तहसील के राजपुर गांव का निवासी हैं। इससे पहले] पुलिस सूत्रों ने बताया था कि प्रधानमंत्री पर जूता फेंकने की अप्रत्याशित घटना के बाद आडवाणी की सभा की सुरक्षा व्यवस्था में बदवाल किया गया हैं। मप्र में एक चुनावी सभा के दौरान आडवाणी पर खडाऊ उछाली जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री पर उछालने की घटना की कांग्रेस व भाजपा ने कडे शब्दों में निंदा की। कांग्रेस प्रवका अभिषेक मनु सिंघवी ने अहमदाबाद में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण के दौरान एक युवका द्वारा जूता उछाले जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सभी दलों को इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने इस घटना पर गहरा क्षोभ जताते हुये कहा कि पार्टी इस तरह की घटनाओं की निंदा करती हैं। तथा चाहती है। कि राजनीति के लिये खतरनाक इस संक्रामक रोग पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिये। वहीं प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जूता फेंके जाने की घटना की कडी निंदा की हैं। भाजपा प्रवका सिद्वार्थ नाथ सिंह ने यहां कहा कि उनकी पार्टी विरोध के इन तरीकों को सही नहीं मानती हैं।

Post a Comment

2 Comments

  1. ye naya tareek hai bhai virodh pradarshan ka ...par jo bhi ho ....ban hi gaya hai

    ReplyDelete
  2. उछलने वाली है

    कुर्सी भी पी एम की

    देखें कौन है कलाकार

    फिर भी जमा रहता है।

    ReplyDelete