
पुलिस कप्तान जयदीप प्रसाद के निर्देश पर राजधानी पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ जो अभियान शुरू किया है, अभियान के तहत पुलिस पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब पांच सौ मदिरा प्रेमियों को हवालात की हवा खिला चुकी है। पुलिस द्वारा शुरू किया गया यह अभियान अभी भी जारी है। थानों की पुलिस रोजाना अपने इलाकों के सार्वजनिक स्थलों से आधा दर्जन से ज्यादा सुरा प्रेमियों को पकड कर हवालात की हवा खिला चुकी है।
हबीबगंज थाना अव्वल :- पुलिस कप्तान के निर्देश का पालन करने में हबीबगंज थाने की पुलिस पिछले एक सप्ताह की कार्रवाई में आगे चल रहा है। हबीबगज पुलिस पिछले एक सप्ताह के दौरान अपने इलाके के सार्वजनिक स्थलों एकांत पार्क, पांच नंबर स्टाप, छह नंबर स्टाप, मनीषा मार्केट, दस नंबर, बिट्टल मार्केट आदि से करीब सौ मदिरा पे*मियों को हवालात की हवा खिला चुकी है। इनके अलावा रात बारह बजे के बाद एक युवती सहित तीन लोगों को हबीबगंज पुलिस ने संदिग्ध हालत में मिलने पर धारा 109 के तहत गिरफ्तार भी किया।
आठ से दस का टारगेट :- जानकारी के मुताबिक हर थाने ने कम से कम 10 सुरा प्रेमियों को हवालात की हवा खिलाने का टारगेट तय कर रखा है। थानों की पुलिस शाम होते ही अपने-अपने इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर नजरे गढा रही है और जैसे ही वहां कोई मदिरा पान करते नजर आ रहा है उसे फौरन दबोच रही हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से देर रात तक शराब पीकर सडकों पर मटरगस्ती करने वाले युवाओं पर अंकुश लगा है। साथ ही चौराहों पर आवार तत्वों का जमावडा कम होने से शहर में अपराध पर लगाम लगी है।
0 Comments