मध्यप्रदेश का साधना न्यूज़ चैनल अब गरीब पत्रकारों के साथ ठगी भी कर हैं उमरिया के पत्रकार राजकुमार सिंघई ने पुलिस में शिकायत की है कि साधना न्यूज़ के एस.पी.त्रिपाठी ने उसे नौकरी देने के नाम पर पच्चीस हज़ार का डी.डी ले लिया और नौकरी किसी और को दे दी और डी.डी भी वापस नहीं किया पीड़ित पत्रकार ने पुलिस से ठगी की शिकायत की हैं और अपने पसीने कि गढ़ी कमाई वापस दिलाने की मांग की हैं पुलिस को की शिकायत में पत्रकार राजकुमार सिंघई ने बताया कि १४ फरवरी को राज एक्सप्रेस में संवाददाता-रिपोर्टर बनाने के लिए विज्ञापन निकला था जिसकों पढ़ कर मेरे द्वारा अपना बायोडाटा ई.मेल के माध्यम से दिल्ली एवं डाक द्वारा साधना न्यूज़ चैनल मध्यप्रदेश के ब्यूरो आफिस भोपाल भेजा था २३ मार्च २००९ को फोन द्वारा मुझे सूचित किया गया की आप 2५०००/- रु की डी.डी लेकर आ जाये २४ मार्च २००९ को मेरे द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंदौर से २५०००/- डी.डी जिसका क्र. १७१७५७ हैं जो २४ मार्च २००९ को बनवाकर २४ मार्च २००९ को रात दुर्ग भोपाल से ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुये मेरे साथ कौशल विश्वकर्मा भी भोपाल के लिए रवाना हुए २५ मार्च २००९ को साधना न्यूज़ चैनल के एम्.पी.नगर जोन-१ के कार्यालय पहुँचकर योगेन्द्र शुक्ला जो उक्त कार्यालय के हेड हैं उनको उनको मैंने २५०००/- रु की डी.डी दी उनके द्वारा बोला गया की आप दो मिनट के लिए एस.पी.त्रिपाठी (न्यूज़ एडिटर) से मिल ले जब तक एग्रीमेंट एवं ज्वानिंग लेटर तैयार करा रहा हूँ मैं तत्काल योगेन्द्र शुक्ला के बगल में स्थित एस.पी.त्रिपाठी के चेम्बर में पंहुचा उन्होंने मेरे से कैमरे के बारे में जानकारी ली उस समय वहाँ पर मध्यप्रदेश के ब्यूरो चीफ अजय त्रिपाठी भी उपस्थित थे उसके बाद एस.पी.त्रिपाठी मेरे को थोडी देर में मिलने को बोले मैं तत्काल चेम्बर से बहार आया चेम्बर के अन्दर एस.पी.त्रिपाठी एवं कौशल विश्वकर्मा के बीच चर्चा होती रही उनके बीच क्या चर्चा हुई इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं एस.पी.त्रिपाठी एवं कौशल विश्वकर्मा के सम्बन्ध काफी समय पहले से थे इस बात की जानकारी मुझे उसी दिन लगी फिर एस.पी.त्रिपाठी द्वारा मेरे को अपने चेम्बर में बुला कर बोला गया की आप ३ बजे के बाद आइये उसी दिन जब मैं ३ बजे उनके पास पहुंचा तो एस.पी.त्रिपाठी ने कहा की अभी दिल्ली चर्चा नहीं हो पायी हैं आप का बायोडाटा एवं पता हमारे पास हैं नियुक्ति की सूचना एक-दो दिन में फोन या लिखित रूप से उमरिया भेज देंगे यह सब हो जाने के बाद उसी दिन इंदौर-बिलासपुर से उमरिया वापिस आ गया एक सप्ताह तक इंतजार करने के बाद साधना न्यूज़ भोपाल एवं दिल्ली से किसी तरह की भी मुझे सूचना न मिलने पर फोन से योगेन्द्र शुक्ला एवं एस.पी.त्रिपाठी जो की साधना न्यूज़ चैनल भोपाल हेड हैं फोन से सम्पर्क करने पर उनसे अनुरोध किया की अभी तक साधना न्यूज़ चैनल से हमारा नियुक्ति पत्र नहीं आया हैं तो कृपया कर हमारे द्वारा दिया गया पच्चीस हजार वापस कर दे तो उन्होंने बताया की कुछ समय और लगेगा क्यूंकि साहब इंडिया से बहार गए हुए है इसी बीच मुझे पता लगा की साधना न्यूज़ में कौशल विशकर्मा को नियुक्त कर दिया गया है तो मैंने फोन से सम्पर्क किया और अपने पैसे की मांग की उनके द्वारा बताया गया की आपकी डी.डी कंपनी द्वारा बैंक से भुगतान प्राप्त कर लिया हैं आप को चे़क के माध्यम से आपका भुगतान जल्द ही करा दिया जायेगा ,लेकिन आज तक मुझे मेरा पैसा वापिस नहीं दिया गया तब मुझे लगा की साधना न्यूज़ चैनल में पदस्थ योगेन्द्र शुक्ला , एस.पी .त्रिपाठी एवं कौशल विशकर्मा ने साथ मिलकर मेरे साथ २५००० /-रु की ठगी कर ली गयी हैं पत्रकार राजकुमार सिंघई मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश प्रतिनिधि हैं उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिल्ली , मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी की हैं उमरिया के पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में पीड़ित पत्रकार को पैसा वापस दिलवाये जाने के लिए भोपाल एस.पी. को शिकायत पत्र भेज दिया हैं दूसरी ओर साधना चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि राजकुमार सिंघई हमारे यहाँ ब्लैक लिस्टेड हैं इस लिए उन्हें नौकरी नहीं दी गई ऐसे में सवाल यह है कि राजकुमार ब्लैक लिस्टेड हैं तो साधना के लोगो ने उनसे २५०००/-रु क्यों लिए साधना चैनल इससे पहले भी उमरिया में सुशील सिंघल ओर सुरेन्द्र त्रिपाठी से पैसे लेकर ऐसा ही बर्ताव कर चूका हैं इन लोगो का कहना हैं साधना चैनल पत्रकारिता तो कम अवैध वसूली ज्यादा करवाता हैं वैसे भी साधना चैनल में एस.पी.त्रिपाठी से नीचे तक ऐसे लोगो की भरमार ज्यादा हैं जिनके गिरेवान में सिर्फ दाग ही दाग हैं यही वजह हैं की साधना न्यूज़ साहरा समय को चुनौती देना तो दूर उसके आस पास भी नहीं फाटक पा रहा हैं
0 Comments