Header Ads Widget

 


Responsive Advertisement

copy-paste

एक साथ रिटायर होंगे 21आईएएस अफसर

पहले से ही अफसरों का टोटा,अब रिटायर होंगे 21आईएएस अफसर,प्रशासनिक कामकाज की दृष्टि से चुनौती भरा होगा नया साल सचिव के पद 13,बनेंगे 10एक्सपर्ट व्यू तीन अफसरों को मिलेगा कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड 321पद भरे 96पद रिक्त 417पद मप्र को आवंटित फैक्ट फाइल भोपाल पहले से ही आईएएस अफसरों की कमी से जूझ रही राज्य सरकार को नए साल में झटका लगने वाला है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार अगले साल 21आईएएस अफसर एक साथ रिटायर होंगे। इनमें यूपीएससी से चयनित 11और राज्य प्रशासनिक सेवा से पदोन्नत होकर आईएएस बने 10 अफसर शामिल हैं,जबकि इस दौरान मप्र को 14नए अफसर ही मिलेंगे। प्रदेश में 96अफसरों के पद पहले से ही रिक्त हैं। स्थिति यह है कि आवास एवं पर्यावरण व पुनर्वास विभाग सहित कई विभाग अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं। हालांकि मुख्य सचिव अंटोनी जेसी डिसा का मानना है कि इससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा,क्योंकि रिटायर होने वाले आधा दर्जन अफसर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादे और समय-समय पर की गई घोषणाओं को विजन डॉक्यूमेंट 2013 में शामिल करने के निर्देश अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों को दे दिए हैं। लेकिन अफसरों की कमी के चलते तय समय सीमा में योजनाओं को धरातल पर लाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जनवरी 2014में 1998बैच के 10आईएएस अफसर पदोन्नत होकर सचिव(सुपर टाइम स्केल से सिलेक्शन ग्रेड)बन जाएंगे। इसमें कलेक्टर इंदौर आकाश त्रिपाठी और बैतूल कलेक्टर राजेश मिश्रा शामिल हैं,जबकि वर्तमान में विभिन्न विभागों में सचिव के 13पद रिक्त हैं। इस बैच में 11अफसर हैं,जिसमें से एक निकुंज श्रीवास्तव (डायरेक्टर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस) जून 2013 से केंद्रीय प्रतिनिुयक्ति पर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग इन अफसरों को पदोन्नति देने के लिए जल्दी ही डीपीसी करेगा। इसके बाद एमसी गुप्ता,केपी राही,राजेंद्र कुमार शर्मा,महेंद्र ज्ञानी,पुष्पलता सिंह,एसएस बंसल,जीपी कबीर पंथी व उर्मिला मिश्रा को सिलेक्शन ग्रेड मिल जाएगा। इसमें से अगले साल कबीरपंथी (मार्च),महेंद्र ज्ञानी (मई),राजेंद्र शर्मा (जून) में रिटायर हो जाएंगे। ये अफसर हो रहे रिटायर सुमित बोस,डॉ विश्वपति त्रिवेदी,पदमवीर सिंह,अरविंद जोशी,टीनू जोशी,डॉ लवलीन कक्कड़,प्रसन्न कुमार दाश,अमिता शर्मा,डॉ दिलीप सामंतरे,केपी सिंह,डॉ जेटी एक्का,एसके वेद, डॉ वीएस निरंजन,प्रदीप कुमार खरे,अरुणकुमार भट्ट,एके शिवहरे,राजकुमारी खन्ना,आरके शर्मा,महेंद्र ज्ञानी,जीपी कबीरपंथी व योगेंद्र शर्मा। जमीनी स्तर पर असर पड़ेगा एक साथ अधिक अफसरों के रिटायर होने से सरकार के कामकाज पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा,लेकिन मांग से कम अफसरों का रिक्रूटमेंट होने से जमीनी स्तर के प्रशासनिक काम पर असर पड़ेगा। इसके लिए केंद्र सरकार को पर्सनल पॉलिसी ऐसी बनाना चाहिए,जिससे रिटायरमेंट और रिक्रूटमेंट में असंतुलन ना हो। केएस शर्मा,पूर्व मुख्य सचिव,मप्र 2005 बैच के तीन आईएएस अफसरों को जनवरी 14 में सीनियर स्केल से कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड में पदोन्नति मिल जाएगी। इसमें कलेक्टर होशंगाबाद राहुल जैन,कलेक्टर नरसिंहपुर संजीव सिंह और जीवी रश्मि शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments