बता दें कि रेलवे की ओर से जानकारी दी गई कि पूर्ण रूप से कैंसिल की गई ट्रेनों के टिकट की राशि नियम एवं शर्तों के आधार पर यात्रियों को रिफंड की जाएगी. इसी प्रकार आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों में बुकिंग टिकटों की राशि वापस दी जाएगी.
25 नवंबर को तूफान के टकराने की उम्मीद :- मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान,25 नवंबर की शाम को कराईकल और मामल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है. इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. चक्रवाती तूफान के असर से तमिलनाडु में बारिश का सिलसिला जारी है जबकि पुडुचेरी के गांधी तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं के कारण समुद्र से ऊंची लहरें उठती दिखाई दे रही हैं.
पुडुचेरी में आज रात से धारा-144 लागू :- चक्रवाती तूफान निवार के खतरे की वजह से पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक,पूरे इलाके में 26 नवंबर तक धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है. इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि,दूध की दुकानें,पेट्रोल पंप खोलने की इजाजत है.
तमिलनाडु के सीएम ने की छुट्टी की घोषणा :- तमिलनाडु के सीएम ईडप्पडी के पलानीस्वामी ने कल राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया क्योंकि को देर शाम के दौरान कराईकल और मामल्लपुरम के बीच तमिलनाडु - पुदुचेरी तटों को पार करने की उम्मीद है.
तमिलनाडु-पुडुचेरी में NDRF की टीमें तैयार :- तमिलनाडु-पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राहत एवं बचाव और सुरक्षा की पूरी तैयारी की गई है. राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) के डीजी ने बताया कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुल 30 टीमें तैयार हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान निवार की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल क्षेत्रों में NDRF की 6 टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.
राहुल गांधी ने लोगों से की घरों में सुरक्षत रहने की अपील
0 Comments