मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी और उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने आज विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में नये वर्ष 2021 के शासकीय कैलेण्डर का विमोचन किया। यह कैलेण्डर छत्तीसगढ़ में नई सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर केन्द्रित है। 

कैलेण्डर के कव्हर पेज पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कुम्हार के चाक पर दीया बनाते हुए चित्र प्रकाशित किया गया है और चित्र के नीचे लिखा हआ है गढबो नवा छत्तीसगढ़। कैलेण्डर का शीर्षक न्याय के बयार,सब्बो बर - सब्बो डहर दिया गया है।    

जनवरी में अन्नदाता को न्याय :- माह जनवरी के पन्ने पर शासन द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों को अन्नदाताओं के लिए न्याय शीर्षक से अंकित किया गया है। इसके तहत 17 लाख किसानों को लगभग 9 हजार करोड़ रूपए की कर्ज माफी,94 प्रतिशत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को 5750 करोड़ रूपए में से 4500 करोड़ रूपए की आदायगी,15 वर्षों से लंबित सिंचाई कर की माफी को शामिल किया गया है। इस पन्ने पर हरे-भरे धान के खेत और फसल तैयार करती हुई महिला किसानों के चित्र प्रकाशित किए गए हैं।

फरवरी में सुराजी गांव :- माह फरवरी के पन्ने पर शासन की सुराजी गांव योजना को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी - चिन्हारी को न्याय शीर्षक से अंकित किया गया है। इसके अंतर्गत गौठानों से गांवों में आ रही आत्मनिर्भरता,वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय में मिल रही सफलता,गोबर से दीयों तथा अन्य उपयोगी सामग्री के निर्माण,हर माह औसतन 15 करोड़ रूपए की गोबर खरीदी का उल्लेख किया गया है। इस पन्ने पर गांवों में निर्मित सुंदर गौठानों और वहां चल रही आय - मूलक गतिविधियों के चित्र प्रकाशित किए गए हैं।

मार्च में खाद्य सुरक्षा :- मार्च महीने के पन्ने पर सार्वभौम पीडीएफ,पोषण से सबकों न्याय शीर्षक के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को एक रूपए किलो की दर से 35 किलो चावल,खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के दायरे में प्रदेश की 96 प्रतिशत आबादी, अनुसूचित व माडा क्षेत्रों के अंतर्गत रियायती दर पर चना एवं गुड़ का वितरण,एपीएल परिवारों को 10 रूपए किलो की रियायती दर पर चावल, अन्नपूर्णा, निराश्रित एवं निःशक्तजनों को निशुल्क चावल दिए जाने का उल्लेख किया गया है। इस पन्ने पर अंजुरि में अन्न भर कर मुस्कुराती ग्रामीण महिला की तस्वीर प्रकाशित की गई है।

अप्रैल में बिजली बिल आधा और औद्योगिक विकास :- अप्रैल माह में बिजली बिल आधा औद्योगिक विकास का भी वादा शीर्षक के अंतर्गत बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाने,38 लाख से अधिक परिवारों को 1336 करोड़ रूपए की सीधी राहत प्राप्त होने,नई औद्योगिक नीति से 887 नये उद्योगों की स्थापना,15000 करोड़ रूपए का पूंजी निवेश और 15 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसरों के निर्माण,हर विकासखण्ड में फूडपार्क की स्थापना के लिए 105 स्थानों पर भूमि चिन्हांकन का उल्लेख किया गया है। इस पृष्ठ पर विद्युत उपभोक्ताओं और औद्योगिक गतिविधियों के चित्र प्रकाशित किए गए हैं।

मई में श्रमवीरों को न्याय :- मई महीने में श्रमवीरों के लिए न्याय शीर्षक के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिदिन औसतन 26 लाख लोगों को रोजगार, महिलाओं की बड़ी भागीदारी,100 दिवस रोजगार देने में देश में अव्वल होने, कोविड-19 के दौरान 7 लाख प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी,शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्रहक सामाजिक सुरक्षा योजना का उल्लेख किया गया है। इस पन्ने पर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मिल रहे रोजगार की तस्वीर प्रकाशित की गई है।

जून में उपचार पर सबका अधिकार :- जून महीने में उपचार पर सब का अधिकार शीर्षक के अंतर्गत मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,दाई दीदी क्लीनिक,डॉ.राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर,डॉं. खूबचंद बघेल तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से एक वर्ष में 66 प्रतिशत सफलता का उल्लेख किया गया है। इस पन्ने पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना तथा दाई दीदी क्लीनिक की तस्वीर प्रकाशित की गई है।

जुलाई में कुपोषण एनीमिया से मुक्ति :- जुलाई महीने में कुपोषण एनीमिया से मुक्ति शीर्षक के अंतर्गत,51 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों, 29 लाख हितग्राहियों,एक वर्ष में कुपोषित बच्चों की संख्या में 16 प्रतिशत की कमी,डीएमएफ का सदुपयोग,शिक्षा,पोषण,पुर्नवास में,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को व्यापक सफलता का उल्लेख किया गया है। इस पन्ने पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की तस्वीर प्रकाशित की गई है।

अगस्त में दरवाजे पर शिक्षा :- अगस्त माह के पन्ने में नौनिहालों को न्याय को प्रदर्शित किया गया है। इसमें शिक्षा के अधिकार के तहत 10वीं से 12वीं तक निःशुल्क पढ़ाई देश में पहली बार,15 हजार से अधिक स्कूली शिक्षकों की स्थायी भर्ती,कोविड 19 के दौरान ऑनलाईन पढ़ाई हेतु पढ़ई तुंहर दुआर,जहां इन्टरनेट नहीं है वहां पढ़ई तुहर पारा तथा मध्यान्ह भोजन प्रदाय में देश में अव्वल छत्तीसगढ़ को चित्रित किया गया है।

सितम्बर में वनाश्रितों को न्याय :- सितम्बर माह के पन्ने में वन आश्रितों को न्याय को चित्रित किया गया है। इसमें निरस्त वन अधिकार दावों की समीक्षा से देश में सर्वाधिक पट्टे व भूमि का वितरण,आदिवासियों को अदालती प्रकरणों से मुक्ति दिलाने की पहल,तेन्दूपत्ता संग्रहण,पारिश्रमिक 2500 रूपए से बढ़ाकर 4000 रूपए मानक बोरा,7 से बढ़ाकर 52 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर देश में अव्वल छत्तीसगढ़ को चित्रों के साथ दर्शाया गया है।

अक्टूबर में शिक्षा विस्तार :- अक्टूबर माह के पन्ने में विरासत और आदत को न्याय को दिखाया गया है। इसमें स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत 152 स्कूलों की मंजूरी,प्रथम वर्ष में 52 स्कूलों में अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास,युवा खेल प्रतिभाओं को संवारने राष्ट्रीय स्तर अकादमी,सभी ग्रामों व नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब तथा कृषि,वानिकी,और उद्यानिकी की उच्च शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों की स्थापना को प्रदर्शित किया गया है।

नवम्बर में छत्तीसगढ़ी अस्मिता को पहचान :- नवम्बर माह के पन्ने में छत्तीसगढ़ी अस्मिता और स्वाभिमान को मिली पहचान को दर्शाया गया है। इसमें राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परम्पराओं को सहजने के पहल,हरेली, तीजा,माता कर्मा जयंती,विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश प्रत्येक जिले में छत्तीसगढ़ पर खान - पान पर केन्द्रित गढ़-कलेवा के साथ ही छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलकूद और लोक नृत्यों को बढ़ावा को प्रदर्शित किया गया है।

दिसम्बर में शिल्प और परम्परागत रोजगार :- दिसम्बर माह के पन्ने में परम्परा रोजगार को न्याय को प्रदर्शित किया गया है। इसमें माटी शिल्प,धातु शिल्प,हाथकरघा वस्त्र,बांस शिल्प,कोसा को बढ़ावा के साथ गोठानों में महिला स्व - सहायता समूहों द्वारा निर्मित दीयों और अन्य सामग्रियों को बढ़े ही खूबसूरत चित्रों के साथ दर्शाया गया है। इसके साथ ही राम वनगमन पर्यटन परिपथ,देवगुढ़ी,सरोदा दादर,सतरेंगा जैसे पर्यटन स्थलों में अधोसंरचना विकास और रोजगार के नये अवसर प्रदर्शित किया गया है।

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,वन मंत्री मोहम्मद अकबर,नगरीय प्रशासन और विकास डॉ.शिव कुमार डहरिया,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अमरजीत भगत,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया,एडवोकेट जनरल सतीश चन्द्र वर्मा,मुख्य सचिव अमिताभ जैन,अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू,संसदीय कार्य विभाग के सचिव सोनमणि बोरा,सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह सहित अनेक विधायक,मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा,रूचिर गर्ग,राजेश तिवारी और प्रदीप शर्मा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संसदीय कार्य विभाग द्वारा प्रकाशित संसदीय कार्य मार्गदर्शिका तथा छत्तीसगढ़ के एडवोकेट जनरल कार्यालय द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर का भी विमोचन किया।

 छत्तीसगढ़ शासन के वर्ष 2021 का कैलेण्डर..पीडीएफ फाईल के लिए यहाँ क्लिक करें...

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Released the calendar of the year 2021 of Chhattisgarh government: Chief Minister Bhupesh Baghel

Chief Minister Bhupesh Baghel, Deputy Speaker of Legislative Assembly Manoj Singh Mandavi and distinguished guests present today released the New Year 2021 official calendar in the committee room located in the Vidhan Sabha premises. This calendar focuses on the development work done in the last two years by the new government in Chhattisgarh. On the calendar page of the calendar, a picture of Chief Minister Bhupesh Baghel, drawing a lamp on the potter's wheel, has been published and below the picture is Gadhbo Nava Chhattisgarh. The calendar has been given the title of justice, Sabbo Bar - Sabbo Dahr.

Justice to the Annadata in January :- On the page of the month of January, the decisions taken by the government in the interest of the farmers have been written under the title Justice for the Annadata. Under this, loan waiver of about 9 thousand crores to 17 lakh farmers, bought paddy from 94 percent farmers on support price,Through the Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana, out of Rs 5750 crore to farmers, payment of Rs 4500 crore, waiver of irrigation tax pending for 15 years has been included. Pictures of women farmers preparing green paddy fields and crops have been published on this page.

Suraji village in February :- On the page of the month of February, the Suraji village plan of the government has been titled Narva, Garwa, Ghurwa, Bari-Chinhari as Nyaya. Under this, self-sufficiency coming from the Gothans to the villages, success in manufacturing and selling vermi compost, manufacturing of cow dung to diyas and other useful materials, the average dung purchase of Rs.15 crores every month has been mentioned. Pictures of beautiful Gothanas built in villages and income-oriented activities have been published on this page.

Food Security in March :- Under the title of Universal PDF, Nutrition on the justice of the page, 35 kg rice at the rate of Re 1 kg to Antyodaya families, 96 percent population of the state under the purview of food and nutrition, scheduled and MADA Distribution of gram and jaggery at concessional rates under the regions , APL families have been mentioned to provide free rice to Annapurna, destitute and disabled people at a subsidized rate of Rs. 10 kg. On this page, a picture of a smiling rural woman filled with food has been published in Anjuri.

Electricity bill half and industrial development in April :- Electricity bill half of industrial development in April also fulfills the promise of halving the electricity bill under the promise, more than 38 lakh families get direct relief of Rs 1336 crore, new industrial policy 887 new industries established,Land investment has been mentioned at 105 places for the capital investment of Rs. 15000 crore and creation of employment opportunities for 15 thousand people, the establishment of a food park in every development block. Pictures of electricity consumers and industrial activities have been published on this page.

Justice to Labor in May :- Under the title of Justice for Labor in May, the Mahatma Gandhi NREGA Scheme employs an average of 26 lakh people daily, large participation of women, topped the country in providing 100 days of employment, during Kovid-19 Saheed Mahendra Karma Tendupatta Collectors Social Security Scheme has been mentioned for the safe return of 7 lakh migrant laborers. A picture of employment under the Mahatma Gandhi NREGA scheme has been published on this page.

Everybody's right to treatment in June :- Under the title of 'Sub-right on treatment in the month of June', Chief Minister Haat Bazaar Clinic Scheme, Chief Minister Urban Slum Health Scheme, Dai Didi Clinic, Dr. Radhabai Diagnostic Center, Dr. 66 percent success has been mentioned in one year from Khoobchand Baghel and Chief Minister Special Health Assistance Scheme, Malaria Free Bastar Abhiyan. A picture of the Chief Minister Urban Slum Health Scheme and Dai Didi Clinic has been published on this page.

Liberation from malnutrition anemia in July :- Under the title of malnutrition anemia in July, more than 51 thousand Anganwadi centers, 29 lakh beneficiaries, 16 percent reduction in the number of malnourished children in a year, utilization of DMF, education, nutrition , In Revanwas, the Chief Minister's Suraksha Abhiyan has been referred to as a widespread success. A picture of the Chief Minister's Nutrition Campaign has been published on this page.

Education at the door in August :- In the month of August, justice has been displayed to the nauhanals. Under this, for the first time in the country, free education from 10th to 12th under the right to education, permanent recruitment of more than 15 thousand school teachers, Turan Duar studied for online studies during Kovid 19, where Turan Para and mid - day meals were not provided. Chhattisgarh has been featured in the country.

Justice to the destitute in September :- In the month of September, justice has been depicted to the forest dependents. This includes review of canceled forest rights claims, distribution of most leases and land in the country, initiative to get tribals free from court cases, tendu leaf collection, remuneration raised from Rs 2500 to Rs 4000 standard bag, increase from 7 to 52 minor forest produce on support price Chhattisgarh, which has topped the country by purchasing, is depicted with pictures.

Education extension in October :- In the month of October, heritage and habit are shown to be justice. This includes the approval of 152 schools under Swami Atmanand English Medium School Scheme, development of state-of-the-art facilities in 52 schools in the first year, National Level Academy for grooming youth sports talent, Rajiv Yuva Mittan Club in all villages and urban bodies and agriculture, forestry, and Establishment of universities and colleges for higher education of horticulture has been demonstrated.

Identification of Chhattisgarhi Asmita in November :- In the month of November,the identity of Chhattisgarhi Asmita and Swabhiman is shown. In this, the initiative of the state government to ease the culture and traditions of Chhattisgarh,public holidays on Hareli, Teeja, Mata Karma Jayanti, World Tribal Day and Chhath Puja, in every district, Chhattisgarh, along with the food and drink - focused Garh Kalewa, Chhattisgarh rural sports And the promotion of folk dances has been displayed.

Craft and Traditional Employment in December :- In the month of December, justice has been shown to the tradition employment. It depicts the exalted paintings of diyas and other materials made by women self-help groups in Gothan with the promotion of Mati crafts, metal crafts, handloom textiles, bamboo crafts, Kosa. Along with this, new opportunities of infrastructure development and employment have been displayed in tourist destinations like Ram Vangaman tourism circuit, Devgudi, Saroda Dadar, Satarenga.

On this occasion Parliamentary Affairs Minister Ravindra Chaubey, Home Minister Tamradhwaj Sahu, Forest Minister Mohammad Akbar, Urban Administration and Development Dr. Shiv Kumar Dahria, Food and Civil Supplies Amarjeet Bhagat, Revenue Minister Jaisinghwal, Women and Child Development Minister Anila Bhendia, Advocate General Satish Chandra Verma, Chief Secretary Amitabh Jain, Additional Chief Secretary Home Subrata Sahu, Parliamentary Affairs Department Secretary Sonamani Bora, General Administration Department Secretary DD Singh along with several MLAs, Chief Minister's Advisor Vinod Verma, Ruchir Garg, Rajesh Tiwari and Pradeep Sharma were also present. On this occasion, the Chief Minister also released the Parliamentary Affairs Guide published by the Department of Parliamentary Affairs and the calendar published by the Advocate General Office of Chhattisgarh.