मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित कर सौगात दे रहे हैं। इसमें मध्यप्रदेश के 78 लाख किसान शामिल हैं। प्रधानमंत्री किसान निधि के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार को किसानों की सूची भेजने का कार्य आवश्यक था।
इस संबंध में पूर्व सरकार द्वारा रूचि न लेने के कारण योजना के क्रियान्वयन में जो बाधा आई थी,वो समाप्त की गई। पात्र किसानों के नाम सूची में जोड़े गए हैं। अटल जी की जयंती पर यह शुभ कार्य हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में केन्द्र सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि प्रति वर्ष देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के हित में इस योजना में दो - दो हजार रुपये की दो अतिरिक्त किश्तें जोड़कर योजना में किसान को 10 हजार रुपये वार्षिक दिए जाने का प्रावधान कर योजना की उपयोगिता बढ़ा दी गई है। अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा कर उन्हें संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीसी द्वारा कैबिनेट बैठक शुरू होने के पहले मंत्रियों को जानकारी दी कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन पूरे प्रदेश में प्रसारित होगा। किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि की राशि अंतरित करने का यह वर्चुअल कार्यक्रम विकासखंड और पंचायत स्तर पर होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसान कल्याण पर मध्यप्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के 35 लाख किसानों को सोलह सौ करोड़ रुपए की राहत राशि देने की पहल भी की गई। इसके अंतर्गत किसानों के खाते में राशि अंतरित की जा रही है। इसकी शुरुआत गत 18 दिसम्बर को की गई। अभी दी गई राशि एक तिहाई है। अगली किश्त के भुगतान के लिए भी आवश्यक प्रबंध किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में सभी कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी विकासखंड में इस कार्यक्रम के लिए समन्वय करेंगे। इसके अलावा कृषि,ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। कार्यक्रम में भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे कार्यक्रम में विधायक, सांसद भी उपस्थित रहेंगे। कृषि मंत्री को सूचना देकर विधायक और मंत्री अपने लिए कार्यक्रम स्थल निर्धारित कर लें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक और सांसद किसान कल्याण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का संबोधन होगा। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों की जानकारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से इस कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समन्वय पूर्वक कार्य किया जाए।
मंत्री करें बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा विभाग से संबंधित बड़ी परियोजनाओं की मंत्री भी नियमित रूप से समीक्षा करें। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में समय - सीमा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हर महीने प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर रहे हैं। मंत्री प्रतिमाह समीक्षा कर कार्यों को गति प्रदान करें। निर्माणाधीन कार्यों की पूर्णता में विलम्ब होने से इनकी लागत भी बढ़ जाती है,इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्री स्तर पर इनकी समीक्षा होना ही चाहिए। केबिनेट बैठक के पहले राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का गायन भी हुआ।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Farmers to receive gift of former Prime Minister Bharat Ratna self. Atal Bihari Vajpayee on December 25
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has said that former Prime Minister Bharat Ratna late. On the occasion of Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary on 25 December, Prime Minister Narendra Modi is giving a gift of Rs. 18 thousand crore to the bank accounts of 9 crore farmers under the Prime Minister's Kisan Fund by transferring them to their bank accounts. It includes 78 lakh farmers of Madhya Pradesh. For the implementation of the Prime Minister Kisan Fund, the task of sending the list of farmers to the Central Government was necessary.
Due to lack of interest by the previous government in this regard, the hindrance in the implementation of the scheme was eliminated. The names of eligible farmers have been added to the list. This auspicious work is being done on Atal ji's birth anniversary. It is noteworthy that in this scheme, there is a provision of giving Rs 6 thousand per year to small and marginal farmers by the central government. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that by adding two additional installments of two thousand rupees in this scheme in the interest of farmers, the farmer should be The utility of the scheme has been increased by providing a provision of Rs. 10 thousand annually. On the birth anniversary of Atal ji, Prime Minister Narendra Modi will discuss and address farmers in a virtual program.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan informed the ministers today before the commencement of the cabinet meeting by the VC that Prime Minister Narendra Modi's address will be broadcast in the entire state in Madhya Pradesh. This virtual program to transfer the amount of Prime Minister Kisan Fund to farmers will be at the development block and panchayat level. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan informed that Madhya Pradesh government is working continuously on farmer welfare. Initiatives were also taken to give relief amount of Rs.1600 crores to 35 lakh farmers of the state. Under this, funds are being transferred to the farmers' account. It was started on 18 December. Right now the amount given is one third. Necessary arrangements are also being made for payment of next installment.
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan informed that detailed instructions are being given to all collectors regarding the program. The Chief Executive Officer will also coordinate this program in the development block. Apart from this, Department of Agriculture, Rural Development and Revenue will play an important role. In the program, detailed information about agriculture and farmer welfare schemes of Government of India and Government of Madhya Pradesh will be given.
Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said that MLAs and MPs will also be present in the program on December 25 at 11:00 am. The MLA and the minister should determine the venue for themselves by giving information to the Agriculture Minister. The MLA and MP will address the farmers welfare program at the beginning of the program. This will be followed by the Chief Minister's address. Thereafter, at 12 noon there will be an address by the Union Minister of Agriculture and then Prime Minister Narendra Modi. The new agricultural laws will also be given by Prime Minister Narendra Modi. Chief Minister Shivraj Singh Chauhan also asked the ministers to ensure necessary preparations for this program. He said that coordinated work should be done at the administrative level to ensure that all programs are systematically executed.
Minister should review big projects :- Chief Minister Shivraj Singh Chouhan said that the minister should also regularly review big projects related to the department. Time frame should be kept in mind while implementing projects. He said that he himself is reviewing projects every month. The minister should review the month and speed up the works. Due to the delay in completion of works under construction, their cost also increases, so they should be reviewed at the Chief Minister and Ministerial level. The first national song Vande Mataram was also sung before the cabinet meeting.
0 Comments